चैत्र वासन्त नवरात्रि 2023

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Chaitra Navratri 2023
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print

या देवी सर्वभूतेषु श्रद्धा-रूपेण संस्थिता.।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो.II

Chaitra Navratri 2023 : जय माता दी…..चैत्र नवरात्रि 22 मार्च दिन बुधवार से शुरू होने जा रही है,इसी दिन से सम्वत 2080 पिंगल नामक भी आरम्भ होगा,इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में माँ नाव बैठकर आएँगी,इस बात का संकेत है इस साल खूब वर्षा होगी.।

चैत्र नवरात्रि का पर्व आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है,हिंदू कैलेंडर के अनुसार,हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है.इस अवसर पर भक्त कलश स्थापना करने के साथ-साथ मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना करते हैं,वहीं इस दौरान कई भक्त कठोर व्रत भी रखते हैं,ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान पूजा करने और व्रत रखने से मां दुर्गा हर कष्ट को हर लेती हैं साथ ही सुख-समृद्धि,धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है,ऐसे में आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि कब है, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त साथ ही जानिए किस दिन पड़ रहा कौन सी देवी का दिन.।

Chaitra Navratri 2023 : सनातन धर्म के श्रद्धालुओं द्वारा मनाए जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है,नवरात्रि शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है,जिसका अर्थ है नौ रातें.कई राज्यों में नवरात्रि को गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता है.भारत देश में यह पर्व हमेशा की तरह इस साल भी पूरी श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जाएगा.चैत्र माह की पहली तिथि से नवरात्रि 2023 की शुरुआत होती है और इसी दिन से हिन्दू नववर्ष का भी आरंभ होता है,इस दिन से लोग लगातार 9 दिनों तक माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों यानी कि शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा बड़े ही विधिविधान के साथ करते हैं.चैत्र नवरात्रि 2023 की प्रथम तिथि को कलश स्थापना की जाती है,उसके बाद 9 दिनों तक उस कलश का पूजन किया जाता है.अष्टमी व नवमी को छोटी कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप मानते हुए कन्या भोज कराया जाता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है.।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि मंगलवार 21 मार्च 2023 को रात्रि 22 बजकर 53 मिनट से आरम्भ होगी,जिसका समापन बुधवार 22 मार्च को रात्रि 20 बजकर 22 मिनट पर होगा,इस वर्ष चैत्र नवरात्रि बुधवार 22 मार्च 2023 से आरम्भ होगी तथा गुरुवार 30 मार्च 2023 को इसकी पूर्ण होगी.।

-:’Chaitra Navratri 2023 :चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना शुभ मुहूर्त’:-

22 मार्च को प्रातः 06 बजकर 21 मिनट से 11 बजकर 51 मिनट तक विशेष मुहूर्त रहेगा.

-:’Chaitra Navratri 2023 :जानें किस दिन पड़ रहा कौन सी देवी का दिन’:-

22 मार्च 2023, बुधवार- चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना
23 मार्च 2023, गुरुवार- चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
24 मार्च 2023, शुक्रवार- चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा
25 मार्च 2023, शनिवार- चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन- मां कुष्मांडा की पूजा
26, मार्च 2023, रविवार- चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन- मां स्कन्दमाता की पूजा
27 मार्च 2023, सोमवार- चैत्र नवरात्रि का छठा दिन- मां कात्यायनी की पूजा
28 मार्च 2023, मंगलवार- चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन- मां कालरात्रि की पूजा
29 मार्च 2023, बुधवार- चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन- मां महागौरी की पूजा
30 मार्च, 2023, गुरुवार- मां सिद्धिदात्री की पूजा, राम नवमी

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
नये लेख