कन्या राशिफल 2023

"ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री"

कन्या राशि के नामाक्षर -:- ढो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो ..!

नमो नारायण…कन्या राशि के जातिकाओं/जातकों के लिए वर्ष 2023 उतार चढ़ाव से युक्त रहेगा, कुंभ राशि गत गोचर में शनि आपके छठे भाव को प्रभावित करने वाले होंगे.शनि की कृपा से आपको नौकरी में बेहतर मौके मिलेंगे और आपको उन्नति प्राप्त होगी.अप्रैल अंत तक गुरु का गोचर सप्तम भाव से होगा जो की पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के लिए अनुकुल रहेगा लेकिन 22 अप्रैल के बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश कर राहु के साथ गुरु चांडाल दोष का निर्माण करेंगे.मेष राशि में राहु गुरु की यह युति आपके अष्टम भाव में होगी और आप इस समय चिड़चिड़े हो सकते है,धन हानि,वाणी में कटुता देखने को मिल सकती है.अक्टूबर के अंत में राहु मीन राशि में वही केतु कन्या राशि में प्रवेश कर आपके लग्न और सप्तम भाव को प्रभावित करेंगे.इस समय आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा  वही जीवनसाथी/संगिनी के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा.इस समय साझेदारी में अगर आप काम करते है तो आपको धोखा भी मिल सकता है.कुल मिलकर देखा जाय तो यह वर्ष आपके लिए लवण कटु कषाय के सामान ही रहने वाला हैं.।

कन्या राशिफल 2023

आपके लिए वर्ष की शुरुआत चौथे सूर्य और पंचम शनि से हो रही हैं.मंगल भाग्य स्थान में विराजमान होकर साहस की वृद्धि कर रहे है.माह के मध्य में शनि छठे और सूर्य पंचम में गोचर कर सरकारी लाभ देने वाले होंगे.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सफलता मिलेगी.गुरु की लग्न पर दृष्टि से आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.नौकरी में जो मौके पर ढूंढ रहे थे वो अब शनि की कृपा से आपको मिलने वाले है. अष्टम में राहु का गोचर स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है.इस समय मौसमी बीमारी से बचना होगा और किसी को भी धन उधार नहीं दे वरना धन हानि सम्भव है.।

फरवरी माह में पंचम में बुध का गोचर और सप्तम में उच्च के शुक्र का गुरु के साथ गोचर सुखदायक रहने वाला है.इस समय आपको संतान पक्ष से अच्छी खबर मिलेगी वही अपनी पत्नी के साथ काफी अच्छा समय बिताने का मौका मिलने वाला है.इस समय किसी महिला मित्र के साथ साझेदारी में काम शुरू कर सकते है.सूर्य का छठे भाव में शनि का गोचर लोहे,मशीन और कबाड़ का काम करने वालों को मालामाल करने वाला होगा.इस समय आपके लिए खानपान से जुड़े ब्यवसाय से सम्वन्धित स्टार्टअप में निवेश करना हितकारी रहेगा,किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है और तंत्र मंत्र में रूचि बढ़ेगी.।

मार्च माह में पराक्रमेश मंगल का गोचर दशम भाव को प्रभावित करने वाला होगा.छठे भाव में बैठे शनि के साथ मंगल का दृष्टि संबंध शत्रु नाश करने वाला होगा.दशम में मंगल बेहद बलवान होकर आपको टीम लीड करने का मौका देने वाले है.बुध के नीच भंग राजयोग से इस समय मीडिया,डिजिटल मार्केटिंग में काम कर रहे जातकों के करियर में फायदा होने के योग दिखाई पड़ रहे है.पैतृक संपत्ति का अगर कोई विवाद है तो वो इस माह सुलझ सकता है.कोर्ट केस का निर्णय आपके पक्ष में होगा.अष्टम में राहु के साथ शुक्र की युति किसी महिला/पुरुष की ओर से कष्ट देने वाली हो सकती है.।

अप्रैल माह में उच्च के सूर्य का गोचर आठवें भाव में होगा और आपके धन स्थान को प्रभावित करेगा. इस समय मेष राशि में सूर्य,राहु,बुध की युति दुर्घटना का कारण बन सकती है.इस समय सूर्य राहु ग्रहण योग के कारण आपको आकस्मिक धन हानि भी हो सकती है.धन भाव में केतु का गोचर इस समय वाणी को कड़वी कर सकता है जो कि कुटुंब में कलह का कारण बन सकता है.हालांकि भाग्य में स्वराशि के शुक्र कार्य को गति को अटकने नहीं देंगे.आपकी पति/पत्नी इस समय आपकी सहायक सिद्ध होगी,माह के अंत में गुरु 22 अप्रैल को मीन राशि से मेष राशि में संचरण करेंगे और आठवें भाव में गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा जिससे की आपको कष्ट उठाना पड़ सकता है.।

मई का माह आपके लिए संघर्षशील रहने वाला है.इस समय जीवन उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहने वाला है.आपको अपनी नौकरी में भी कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है.मई का महीना मानसिक/शारीरिक ब्यथों से आपको परेशान कर सकता हैं.इस समय वाहन सावधानी से चलाये.लाभ भाव में नीच के मंगल का गोचर व्यापार में नुकसान का संकेत दे रहा है.अगर आप विदेशी कारोबार से जुड़े है तो लेन देन में बेहद सावधानी रखने का समय है.इस अवधी में सडयंत्र से सचेत रहे,माह के अंत में भाग्य में सूर्य और दशम शुक्र आपको थोड़ी राहत देने वाले होंगे.पिता और गुरु की कृपा से कुछ अटके काम पूरे होंगे.।

जून का माह उपेक्षाकृत अच्छा रहने वाला है.इस माह भाग्य भाव में सूर्य और दशम में बुध के आने से छात्रों को राहत मिलेगी.शुक्र का गोचर लाभ स्थान में होने से स्त्री जातकों को अच्छे मौके मिलने वाले है. इस समय सिनेमा जगत से जुड़े जातक अपने करियर में बढ़िया उन्नति करने वाले है.सूर्य का गोचर इस समय आपको सरकारी पक्ष से लाभ दिलाने वाला होगा.कार्य स्थल पर आप बढ़िया प्रदर्शन करने वाले होंगे.इस समय युवा जातकों के प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार किया जा सकता है.आपके वैवाहिक जीवन हेतु यह अवधी उत्तम होगी.शनि की अष्टम पर दृष्टि से कोई गुप्त मदद मिल सकती है.।

जुलाई माह में लाभ स्थान में बन रही सूर्य बुध की युति आपको बेहद लाभ प्रदान करने वाली होगी. इस समय सरकारी नौकरी कर रहे जातक अपनी बुद्धि के प्रभाव से किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफल होंगे.इस समय छठे भाव में विराजमान शनि पर केतु की दृष्टि होगी जिसकी वजह से आपको नौकरी बदलने का प्रस्ताव आ सकता है.संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा. बारहवें भाव में विराजमान मंगल शुक्र की युति इस समय भोग को बढ़ाने वाली होगी.इस समय में आपको अन्यत्र प्रेम प्रसंगों को लेकर सावधान रहना होगा अन्यथा आपको बदनामी झेलनी पड़ सकती है.।

अगस्त माह में आठवें भाव के स्वामी मंगल का लग्न में गोचर आपके साहस को बढ़ाने वाला होगा. इस समय आपको किसी के द्वारा गुप्त मदद मिल सकती है.भाग्येश शुक्र 4 अगस्त को लाभ स्थान में गोचर कर धन की वृद्धि करवाने वाले होंगे.इस समय जो जातक सौंदर्य प्रसाधन के कारोबार से जुड़े है उन्हें लाभ होगा.आपके प्रेम संबंध इस समय बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है.इस माह बारहवें भाव में सूर्य बुध की युति बलवान होकर विदेश से आपको लाभ देने वाली होगी.।

सितंबर माह में आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ रहने वाला है.इस माह बुध राहु का दृष्टि सम्बन्ध शोध कर रहे जातकों को मदद करने वाला होगा.जो जातक अपने शोध के काम के लिए देश से बाहर जाना चाह रहे थे अब उन्हें बुध महाराज का सहयोग मिलने वाला है.लाभ में विराजमान शुक्र आपको भाइयों और मित्रों से सहयोग करवाने वाला होगा.इस समय लग्न में सूर्य मंगल की बलवान युति से किसी बड़े लक्ष्य को सम्पादित कर सकते है.कार्य स्थल पर आपकी टीम आपके नेत्तृत्व में बेहद शानदार काम करेगी.हालांकि इस समय पिता के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते है.गुरु की बुध पर दृष्टि से लेखन और प्रकाशन से जुड़े जातकों को अच्छा फायदा होगा.।

अक्टूबर माह में उच्च का बुध लग्न में विराजमान होकर आपको लेखन से प्रसिद्धि दिलवाने का काम करेगा.इस समय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को बेहद शुभ परिणाम मिलने की उम्मीद है,माह मध्य में आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते है क्योंकि धन भाव में केतु की युति कुछ समय के लिए नीच के सूर्य के साथ होने वाली है.इस समय आपको अपने व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है.आपको सलाह दी जाती है कि इस समय किसी को धन उधार नहीं दे.किसी कोर्ट केस में आपको जबरदस्ती फसाया जा सकता है.भाग्येश शुक्र के बारहवें भाव में जाने से खर्च बढ़ेंगे. अक्टूबर माह के अंत में राहु आपके आठवें भाव से निकलकर सप्तम भाव यानी दाम्पत्य और साझेदारी के भाव में विराजमान होंगे वही केतु धन भाव से निकल कर आपके लग्न में विराजमान होंगे.इस समय आपके वैवाहिक जीवन में थोड़ा तनाव बना रह सकता है.आपके प्रेम संबंध में खटास आ सकती है या फिर प्रेमी आपको धोखा भी दे सकता है.इस समय आप दूसरों की बातों में नहीं आये तो ही बढ़िया है.।

नवंबर माह में लग्न में शुक्र केतु की युति कष्ट देने वाली होगी.नीच का शुक्र किसी स्त्री को आपके ऊपर हावी भी कर सकता है.इस समय स्त्री जातकों को अपनी सेहत को लेकर बेहद सावधान रहने की सलाह दी जाती है.मधुमेह के रोगी स्वास्थ्य को लेकर अधिक परेशान रहने वाले है.I

दिसंबर माह में आपको अपने व्यापार में अच्छा लाभ होने की उम्मीद है.इस समय मूल त्रिकोण शुक्र का गोचर आपके धन और वाणी भाव में होगा,परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होने के योग दिखाई दे रहे है वहीं इस समय आपको नया काम शुरू करने के लिए मदद भी मिलेगी.साहस भाव में स्व राशि के मंगल का गोचर आपको यात्राओं से लाभ देगा.इस समय पराक्रम बढ़ा हुआ होगा और भाइयों से सहयोग पाकर आपका मन प्रसन्न होगा.पंचम बुध छात्र वर्ग के लिए सहायक सिद्ध होगा.इस समय मां की सेहत भी बढ़िया रहने वाली है.।

प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा करें,संकट नाशक गणेश स्तोत्र का पाठ नित्य करें एवं ॐ गण गणपतये नमो नमः इस मन्त्र का नित्य जाप करें बुधवार को गणेश जी के दर्शन करें दूर्वा सहित मोदक अर्पण करें गाय को गुड़ युक्त हरा चारा खिलाएं.पन्ना+नीली+ओप्पल युक्त स्वास्थ्य/भाग्य वृद्धि कवच पञ्च धातु में धारण करें.II

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें…!