मकर राशिफल 2023

"ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री"

मकर राशि के नामाक्षर -:- भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी..!

नमो नारायण…वर्ष 2023 मकर राशि के जातिकाओं/जातकों के लिए लवण कटु कषाय के समान जाने वाला हैं,आपके राशि के स्वामी शनि देव् 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे,शनि के इस गोचर के कारण अब आप साढ़ेसाती के अंतिम चरण में प्रवेश करेंगे और आपको अब धीरे-धीरे अपने काम में प्रगति मिलती जायेगी.शनि देव की कृपा से अब आपके रुके हुए काम पूरे होने लग जाएंगे.इस समय आप एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहेंगे.अप्रैल अंत में देव गुरु बृहस्पति मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और आपके चौथे भाव को प्रभावित कर संपत्ति प्राप्ति के योग बनाएंगे। 22 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक गुरु और राहु की मेष राशि में युति से गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा जिससे आपको थोड़ा मानसिक कष्ट भी संभव है.30 अक्टूबर को राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में संचरण करेंगे और आपके पराक्रम भाव में गोचर करेंगे.वही केतु का गोचर आपके नवम भाव में कन्या राशि में होगा.राहु का गोचर अब आपके लिए शुभ होगा और आपके साहस में वृद्धि होगी वही केतु आपके धार्मिक पक्ष को मजबूत करने का काम करेगा. अन्य ग्रहों का गोचर भी आपके जीवन को प्रभावित करेगा.।

जनवरी माह में गुरु देव की कृपा से आपके भाग्य में वृद्धि के योग है.इस समय साल की शुरुआत में ही किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.इस माह आप एक से अधिक कार्यों को एक साथ सम्पादित करने में सक्षम होंगे वही आपको काम के सिलसिले में कुछ यात्रा भी करनी होगी.केंद्र और लाभ के स्वामी मंगल का पंचम में गोचर कर भाइयों से सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेंगे.इस समय शुक्र के कारण बन रहे राजयोग के कारण स्त्रियों के सहयोग प्राप्त होगा.इस समय आपकी पत्नी की महत्वपूर्ण सलाह से आपको फायदा होगा.स्त्री जातकों के लिए यह माह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहने वाला है.।

फरवरी माह में स्वास्थ्य से जुड़े अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे वही रुके हुए कामों में थोड़ी गति भी आएगी.इस माह बुधदेव की कृपा से आपको नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलने वाला है. ऐसा भी हो सकता है कि आपको एक अच्छी नौकरी का प्रस्ताव आ जाए.माह मध्य में धन भाव में सूर्य शनि युति के कारण परिवार में कलह हो सकती है.इस समय किसी कोर्ट केस का निर्णय आपके खिलाफ जा सकता ह. तीसरे भाव में उच्च के शुक्र की गुरु के साथ युति महिला मित्रों का सहयोग करवाने वाली होगी.जिनका विवाह तय होने में देरी हो रही थी अब उनका विवाह तय होगा.।

मार्च माह में मंगल ग्रह का गोचर आपके छठे भाव में होगा जो की शत्रु नाश करने वाला होगा.इस समय आपको कार्य स्थल पर कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है जिसे आप बखूबी निभाने में सक्षम होंगे.इस माह चौथे भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा.इस माह आप किसी भवन या वाहन को खरीदने में रूचि दिखा सकते है.आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी हो सकता है.माह मध्य में सूर्य गुरु युति के कारण सरकारी विभाग में काम कर रहे जातकों को अच्छे और शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.यह माह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए सफलता लेकर आने वाला है.।

अप्रैल माह में देव गुरु बृहस्पति आपके चौथे भाव में यानी की मेष राशि में गोचर करेंगे.गुरु यहां पहले से विराजमान राहु के साथ युति करेंगे जिससे की गुरु चांडाल दोष का निर्माण होगा.माह मध्य में सूर्य भी राहु के साथ युति करेंगे.यह ग्रहण योग परिवार में विवाद उत्पन्न कर सकता है.इस समय आप अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा परेशान रहने वाले है.इस समय जो जातक हृदय रोग से पीड़ित है उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा.शनि की अष्टम भाव पर दृष्टि गुप्त विद्या की ओर आपकी रूचि बढ़ाने वाली होगी.विदेश भाव पर मंगल की दृष्टि से इस माह विदेश जाने का मौका मिल सकता है.।

मई के माह में सप्तम भाव में नीच का मंगल दाम्पत्य जीवन में कठिनाई देने वाला होगा.इस समय आपको अपने जीवनसाथी/संगिनी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.अपने और अपने प्रेमी के बीच किसी गलतफहमी को पैदा नहीं होने दे वरना भविष्य में रिश्ता खत्म हो सकता है.माह मध्य में अष्टम सूर्य का पंचम में गोचर संतान पक्ष की सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी दे सकता है.हालांकि सरकारी कार्यों से जुड़े जातक इस समय अपने फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.इस माह जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाह रहे है उनका सपना पूरा हो सकता है.इस माह स्त्री जातकों को काम के सिलसिले में विदेश जाना पड़ सकता है.।

जून माह में सप्तम भाव में मंगल शुक्र की युति इच्छा शक्ति में बढ़ोतरी करेगी.इस अवधी में गुप्तांग से जुडी कोई पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है.विपरीत लिंग के प्रति अत्यधिक आकर्षण से बचना होगा.इस माह सूर्य के विपरीत राजयोग के कारण आपको गुप्त मदद प्राप्त होगी.सरकारी लाभ प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे है.बुधदेव की कृपा से इस माह संतान के साथ भ्रमण के लिए जा सकते है.धन भाव में विराजमान शनि पर केतु की दृष्टि से इस माह थोड़ा धन संचय में कठिनाई आ सकती है.इस माह आपको अपनी वाणी में कटुता से बचना होगा.व्यापारी वर्ग को नए आर्डर मिलेंगे और काम बढ़िया चलेगा.।

जुलाई माह में आपको मंगल देव की कृपा से पिता का सहयोग प्राप्त होगा.इस माह आपकी लम्बी दूरी की यात्राओं के योग दिखाई दे रहे है.इस माह भाग्य का पूरा साथ मिलेगा वही आपके कार्य स्थल पर आपको पदोन्नति भी मिल सकती है.इस माह आप अगर किसी कंपनी में निवेश करना चाह रहे है तो बढ़िया समय होगा.आप अपनी किसी महिला मित्र के साथ साझेदारी में काम शुरू कर सकते है. इस माह अपने मित्रों पर अधिक भरोसा नहीं करना है.इस माह ससुराल पक्ष से किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक लेनदेन न करें.इस समय अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.समाज में मान सम्मान प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे है.अपितु जल्दीबाजी में कोई भी कार्य न करें.।
अगस्त माह में आपको हड्डियों और नसों से जुडी कोई बीमारी हो सकती है.इस माह आपका साहस और पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा.राहु पर मंगल की दृष्टि अंगारक योग को जन्म देकर आपको गुस्सैल बना सकती है.इस समय आपके स्वभाव में अहंकार की अधिकता हो सकती है.इस माह आपको ये सलाह दी जाती है कि आप वाहन सावधानी से चलाए.इस माह शोध कार्य में जुड़े जातक अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे.अपनी पत्नी के साथ मधुर संबंध होंगे और आप अपनी पत्नी को कोई कीमती उपहार भी दे सकते है.।

सितम्बर माह में आपको सरकार से कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है.इस समय विवाहित जातकों के घर में नए सदस्य का आगमन हो सकता है.इस माह आपकी पत्नी की ओर से आपको कोई अच्छा तोहफा मिल सकता है.स्त्री जातक इस समय किसी नए पुरुष के प्रेम को स्वीकार कर सकती है हालांकि इस रिश्ते में जाने से पहले आपको ये जांचना होगा की क्या आपकी भावनाएं वाकई उस प्रेमी के लिए है.सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को कुछ कठिनाई और बाधा का सामना करना पड़ सकता है.इस माह मौसमी बीमारी से खुद को बचाकर रखना होगा.स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.।

अक्टूबर माह आपके लिए कार्य स्थल पर बढ़िया सफलता लेकर आने वाला है.इस समय आपको किसी विदेश यात्रा पर जाने का भी मौका मिलेगा.इस समय उच्च शिक्षा के लिए आपको कहीं से मदद भी मिल सकती है.राहु का गोचर अब आपके तीसरे वही केतु का गोचर आपके नवम भाव में होने जा रहा है.इस माह आपको गुरु चांडाल योग से मुक्ति मिल जायेगी और गुरु अब आपको अच्छा पद देने का कार्य करेंगे.राहु के कारण साहस में वृद्धि होगी और मित्रों से लाभ होने के योग बनेगे.वही केतु के कारण अब आपको गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा और किसी धार्मिक यात्रा से आपको लाभ होगा.अपितु वाहन से सम्वन्धित अत्यधिक सावधानी रखें.।

नवंबर माह में आपको वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है.इस समय नीच के शुक्र पर राहु केतु के प्रभाव के कारण थोड़ा स्त्री से कष्ट संभव है.माह मध्य में लाभ स्थान में बलवान सूर्य बुध मंगल की युति आपको बेशुमार प्रसिद्धि देने का काम करने वाली है.इस समय आपको बड़े सरकारी काम मिलेंगे वही कार्य स्थल पर आपके सहकर्मी मददगार साबित होंगे.चौथे भाव में विराजमान गुरु की कृपा से इस समय किसी बड़े भवन की प्राप्ति के संकेत दिखाई दे रहे है.इस माह आपको शेयर मार्किट से भी अच्छा मुनाफा होने के योग दिखाई दे रहे है.साथ ही साथ व्यर्थ के मतभेद से आपको बचना भी चाहिए.I

धनु राशि के जातिकाओं/जातकों के लिए वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में शुक्र देव की कृपा से जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे.आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन किया जा सकता है.आपको इस समय किसी संस्था के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है.सूर्य देव की कृपा से जो जातक विदेश जाकर कारोबार बढ़ाने की सोच रहे है उनका काम होगा.गुरु शुक्र समसप्तक योग जीवन में लक्ष्मी की कृपा देने वाला कहा जा सकता है.इस समय आपकी किसी महिला सहकर्मी के साथ निकटता बढ़ सकती है.आपकी मां की कृपा से आपको पैतृक संपत्ति भी प्राप्त होने के योग दिखाई दे रहे है.कोर्ट-कचहरी आदि वादविवाद से बचना हितकारी होगा.ग्रह नक्षत्रों योगायोग से कह सकते हैं आने वाला वर्ष 2023 आपके लिए मिश्रित फल प्रद ही रहेगा.।

भगवान् भोलेनाथ जी की पूजा करें,नित्य शिव चालीसा का पाठ करें,शनिवार को पिपल के बृक्ष अथवा शनि प्रतिमा के सन्निकट सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करें.शनिवार को साबुत उड़द काले छोले काला कपडा लोहे का कोई औजार किसी जरूरत मंद को दान दें,नीली + ओप्पल + पन्ना जड़ित स्वास्थ्य/भाग्य वृद्धि कवच पंचधातु में धारण करें.II

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें…!