ॐ अंगारकाय विद्महे शक्तिहस्ताय धीमहि तन्नो भोम: प्रचोदयात् ।।
ॐ क्राम क्रीम क्रोम सः भौमाय नमः…वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को पृथ्वीपुत्र,साहस, पराक्रम, ऊर्जा और युद्ध का कारक ग्रह माना जाता है.मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी होते हैं.जिन जातकों की कुंडली में मंगल ग्रह शुभ होते है वह हमेशा साहसी और निडर फैसले लेते हैं जिस कारण से उन्हें हर कार्य में अच्छी सफलता मिलती है.तथापि यदि जातक की कुंडली में मंगल अशुभ होते है तो व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ता है.मंगल ग्रह 13 जनवरी 2023 को वृषभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं.मंगल का वृषभ राशि में मार्गी होने का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर कैसे पड़ेगा. आइए जानते हैं.!
मेष राशि : – आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद. पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे. जमीन जायदाद से संबंधित मामलों का भी निपटारा होगा. किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे. अपनी जिद और आवेश को नियंत्रित रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें.अपितु अग्नि भय से सावधानी रखें.!
वृष राशि :- स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है इसलिए इसके प्रति चिंतनशील रहें.शादी-विवाह से संबंधित मामलों में थोड़ा और समय लगेगा.कार्य व्यापार में उन्नति होगी. कोई नया अनुबंध भी प्राप्त करना चाह रहे हैं तो अवसर अनुकूल रहेगा. मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह फल अनुकूल रहेंगे.स्वास्थय का विशेष ध्यान रखें.!
मिथुन राशि :- मंगल का मार्गी होना आपके लिए खर्चों में बढ़ोत्तरी लाएगा.आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी.इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा.क़र्ज़ देने से बचें.!
कर्क राशि :- आपके लिए मंगल का गोचर शुभ रहेगा और कार्यो में बेहतरीन सफलता दिलाने वाला होगा.विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे.संतान संबंधी चिंता दूर होगी. प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी इसलिए कार्य के प्रति चिंतनशील रहें.संतान के साथ एकल यात्रा से तथा अति आत्मविश्वास से बचें.!
सिंह राशि :- मंगल का मार्गी होना आपको कामयाबी दिलाएगा.अपनी रणनीतियों को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे. प्रशासनिक विभाग, पुलिस अथवा सेना आदि के क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रयास करना चाह रहे हो तो भी अवसर अनुकूल है.सरकारी लेनदेन में पारदर्शिता रखें.!
कन्या राशि- मान-सम्मान में वृद्धि होगी.आपके निर्णय की सराहना होगी.जमीन-जायदाद से जुड़ी मामलों में आपको अच्छा लाभ मिल सकता है.नवीन व्यवसाय चितन मनन के पश्चात् ही करें.!
तुला राशि :- षड्यंत्र का शिकार होने से बचें.विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे.मकान अथवा वाहन का कार्य करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेंगा.आय के साधन बढ़ेगें.अपितु अत्यधिक सतर्कता से कार्य करने होंगे.!
वृश्चिक राशि :- आपके सातवें भाव में मंगल का मार्गी होना पद प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी.विवाह संबंधी वार्ता भी सफल रहेगी.दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें. ससुराल पक्ष से कुछ मनमुटाव बढ़ सकता है.अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.धर्मपत्नी के साथ मधुर सम्वन्ध बना कर रखें.!
धनु राशि :- कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत.इस समय के मध्य किसी भी तरह के कर्ज के लेन-देन से बचें.यात्रा सावधानी पूर्वक करें.वहां से सम्वन्धित कष्ट हो सका हैं.!
मकर राशि :- कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.छात्रों के लिहाज से मंगल का वृषभ राशि में मार्गी होना शुभ संकेत है.अपितु अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता हैं.!
कुंभ राशि :- कोई अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग.जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा.व्यापार आरंभ करना हो मंगल का मार्गी होना आपके लिए शुभ रहेगा.किसी भी तरह के वाद विवाद से बचना होगा.!
मीन राशि :- नौकरीपेशा जातकों के लिए मंगल का मार्गी होना बेहतरीन सफलता दिलाएगा.मान-सम्मान में वृद्धि होगी.धन लाभ के संकेत है.करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है.अपितु पारिवारिक क्लेश से रूबरू होना पद सकता हैं.!