मिथुन राशिफल 2023
"ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री"
मिथुन राशि के नामाक्षर -:- का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, हा.!
नमो नारायण…मिथुन राशि वाले जातिकाओं/जातकों के लिए यह वर्ष 2023 विशेष हितकारी रहने वाला हैं.24 जनवरी 2020 से जो आपका कष्ट कारक समय चल रहा हैं,23 के आरम्भ में ही आप उस से मुक्त होने वाले हैं,इस साल आपको शनि की ढैया से मुक्ति मिलने वाली है.17 जनवरी को शनि जब मकर राशि में कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो आपके भाग्य की वृद्धि होगी और पिछले ढाई साल से चले आ रहे तनाव और चिंता से आपको मुक्ति मिल जायेगी,इस साल के मध्य में देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर आपके लाभ स्थान को प्रभावित करते हुए लाभ के मौके बढ़ा देंगे,वहीं राहु-केतु भी 30 अक्टूबर को क्रमशः आपके दशम और चौथे भाव को प्रभावित करेंगे,इस गोचर से सरकारी सर्विस व राजनीति से जुड़े जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है,इसके अलावा मंगल,सूर्य,बुध और शुक्र का गोचर भी समय समय पर आपको सुख देगा और आपके अटके कार्यों को गति प्रदान करेंगे.!

वर्ष के आरम्भ में आपके राशि स्वामी बुध का गोचर आपके सप्तम भाव से हो रहा है वही शनि आपके आठवें भाव में विराजमान है,गुरु का गोचर आपके दशम भाव से हो रहा है,यह गोचर आपके नए वर्ष की आगमन नये उत्साह एवं उमंग के साथ करेगा,मंगल का गोचर बारहवें भाव में होने से विदेश से लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है,14 जनवरी के बाद सूर्य आपके अष्टम में होंगे जिसके कारण स्वास्थ्य से जुडी कोई समस्या हो सकती है,इस समय भाई बहनों के साथ कोई विवाद संभव है,शुक्र अष्टम में शनि के साथ विराजमान होकर स्त्री सुख में कमी कर सकते हैं,17 जनवरी को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही आपके भाग्य में वृद्धि होगी.!
फरवरी के माह में शुक्र शनि और गुरु की कृपा से आपको पारिवारिक तनाव से मुक्ति मिलेगी,यह समय आपके लिए अटके कार्यों में गति लाने का होगा,सूर्य देव जब कुम्भ में शनि के साथ युति करेंगे तो इसके आपको शानदार परिणाम दिखाई देंगे,इस माह आपको अपने पिता एवं पिता तुल्य उच्च अधिकारी का विशेष सहयोग मिलने वाला है,तथा पिता के साथ चले आ रहे मतभेद भी खत्म होंगे और नए काम की शुरुआत हो सकती है,15 फरवरी से 12 मार्च तक उच्च का शुक्र आपको कार्य स्थल पर सहयोग देगा,इस समय किसी पुरुष/महिला सहकर्मी के साथ प्रेम संबंध बन सकते है,जो विवाहित है वो अपनी पत्नी के माध्यम से कोई बड़ा प्रोजेक्ट हासिल कर सकते है,इस समय शनि देव की कृपा से आध्यात्म में नई ऊंचाई छूने का समय आपको मिलेगा,लोहा,मशीन से जुड़े जातकों को विदेश भ्रमण का मौका मिल सकता है.!
16 मार्च तक राशि स्वामी बुध का गोचर भी शनि के साथ भाग्य स्थान में होने जा रहा है जिसके कारण मीडिया, लेखन, जनसंचार से जुड़े जातकों को न सिर्फ लाभ होगा बल्कि आपके द्वारा की गई यात्राएं आपको बेहद लाभ देने वाली होगी,मार्च से मंगलदेव का गोचर मिथुन राशि में होगा वही 15 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में विराजमान होकर गुरु से युति करेंगे,मार्च में ये गोचर आपके जीवन में कई बदलाव लेकर आएंगे,इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातक सफल होंगे और उन्हें नई जोइनिंग भी मिल सकती है,कार्यस्थल पर आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य से बेहद प्रसन्न होंगे और आपको सम्मानित भी किया जा सकता है वहीं लग्न में मंगल का गोचर थोड़ा सा कष्टकारी हो सकता है,इस समय अहंकार और घमंड ईगो आदि से बचे,भाइयों के साथ तनाव और क्रोध की अधिकता से आपका मन खिन्न रहने वाला है,भूमि और भवन से जुड़े किसी सौदे में आपको नुकसान हो सकता है.!
अप्रैल के मध्य में उच्च के सूर्य के गोचर से पैतृक संपत्ति का लाभ होगा,सूर्य की राहु के साथ यह युति लाभ स्थान में होने जा रही है इसलिए जुआ, सट्टा और लॉटरी के माध्यम से धन प्राप्ति के संकेत तो दिख रहे है अपितु अत्यधिक सावधानी रखें अन्यथा सावधानी हटी दुर्घटना वाली कहावत सच होने जा रही हैं, 14 अप्रैल से सूर्य भी उच्च राशि मेष में ही होंगे यानी की मेष राशि में सूर्य गुरु राहु की युति 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक रहेगी और आपके एकादश लाभ को प्रभावित करेगी,इस युति पर शनि की दृष्टि भी होगी जिसके कारण आय के एक से अधिक जरिए आपके सामने तैयार होंगे,इस महीने आपको किसी बड़े निवेश में भी सफलता हासिल हो सकती है.!
मई-जून के महीने में व्यापार से जुडी अन्यथा पारिवारिक यात्रा होगी,लग्न में शुक्र का गोचर और सूर्य मंगल धन भाव को प्रभावित करेंगे,गुरु भी आपके पराक्रम भाव को प्रभावित कर रहे हैं इसके प्रभाव से ना सिर्फ आपके परिवार में सुख शांति होगी बल्कि आपके काम में भी आपको तरक्की मिलने की उम्मीद है,इस महीने बुध का सहयोग से छात्रों को विदेश जाकर अपने हुनर को निखारने का मौक़ा मिलने वाला है,10 मई से 1 जुलाई तक मंगल आपके धन भाव में नीच राशि में विराजमान होंगे,मंगल के इस गोचर काल में आपको धन से जुडी थोड़ी समस्या आ सकती है,वाणी की कड़वाहट किसी बनते काम को भी बिगाड़ सकती है.अतैव वाणी को सयमित रखें.इस समय अवधि में मंगल राहु से चौथा होने के कारण व्यापार में हानि के संकेत दिखाई पड़ रहे है,इसलिए व्यवसाय हेतु नयी प्लानिंग कुछ समय के लिए अपने मन तक ही रखें,उसे क्रियान्वित न करें.!
जुलाई-अगस्त में आपके राशि स्वामी बुध 8 जुलाई से 25 जुलाई तक धन स्थान में विराजमान होकर आपके आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का काम करने वाले है,मिथुन राशि के जातकों के लिए जुलाई और अगस्त माह में सूर्य का गोचर कई खुशियां लेकर आने वाला है,इस समय गुरु के दृष्टि प्रभाव के कारण काम के सिलसिले में की गई यात्राओं से लाभ होने की उम्मीद होगी,सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है,अगस्त के माह में शुक्र आपके धन भाव को पुष्ट करने का काम करेंगे,इस समय आपको अपनी किसी महिला/पुरुष मित्र की मदद से बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी जा सकती है,इस समय आप अपने घर परिवार की सुख सुविधा के लिए धन खर्च करने वाले होंगे,आप अपने पति/पत्नी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा रहे हैं.अपितु इस अवधी में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा,अन्यथा सब चौपट हो सकता हैं.!
01 जुलाई से लेकर 18 अगस्त तक मंगल का सिंह राशि में गोचर पराक्रम को बढ़ाने वाला रहने वाला है,इस समय रेस्टोरेंट,भवन निर्माण,सेना,पुलिस,इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों के साहस में वृद्धि होगी और उन्हें समाज में सम्मान प्राप्त होगा.मंगल की दशम पर दृष्टि आपको अपने पिता के कार्यो में मदद करने के लिए प्रेरित करेगी.सितम्बर देव गुरु बृहस्पति की कृपा से इस माह आपको अपने कार्यों में सहयोग मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा है.शिक्षक वर्ग के लिए गुरु का यह गोचर लाभदायक सिद्ध होगा.
अक्टूबर के माह में आपके जीवन में राहु केतु का राशि परिवर्तन एक बड़ा बदलाव लेकर के आएगा.राहु 30 अक्टूबर को मीन में और केतु भी तुला से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस संचरण से आप गुरु चांडाल योग से मुक्त हो जाएंगे और अब गुरु अपने शुभ फल में वृद्धि कर देंगे. इस समय आपके घर में किसी नन्हे बच्चे की किलकारी गूंज सकती है.राहु का गोचर अब दशम भाव में और केतु का गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है.नवम्बर के माह में मंगल और सूर्य भी वृश्चिक राशि में होंगे.इस समय इन दोनों का राहु से नवपंचम योग बनने जा रहा है.इसके प्रभाव से राजनीति से जुड़े जातकों को इस माह जबरदस्त सफलता मिलने के योग बनने जा रहे शिक्षार्थियों के लिए यह अवधी विशेष लाभ प्रद रहने वाली हैं उच्च प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होने वाली वाली हैं,इसके अलावा अगर काफी समय से आप अपना मकान लेने की सोच रहे थे तो वो भी सम्भव होगा,इस समय शनि की दशम दृष्टि भी मंगल सूर्य पर होने से आपको गुप्त रूप से मदद मिलने की उम्मीद है.धार्मिक यात्रा के साथ ही आपका आध्यात्मिक पक्ष भी इस समय मजबूत रहने वाला है.!
नवंबर- दिसंबर के साथ साल के अंत में बुध और सूर्य के प्रभाव से आपके साहस और बल में वृद्धि होगी,पंचम में शुक्र तुला राशि में गोचर कर आपके लिए राजयोग का निर्माण करने वाले है,साल के अंत में आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से खिल उठेगा,प्रेम प्रसंग सफलता की ओर पहुंचने वाला हैं,पति/पत्नी का सहयोग तथा अविवाहितों के जीवन में प्रेमी का आगमन साल के अंत में हो सकता है,इस साल शनि गुरु और राहु की कृपा से आपको अब तक की गई मेहनत का फल मिलने वाला है इसलिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें.वर्ष 2023 मिथुन राशि वालों के लिए अतुल्य अकल्पनीय अविश्मरणीय रहने वाला हैं.
गणेश जी की पूजा करें,नित्य गणेश चालीसा एवं संकट नाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करें,बुधवार को धार्मिक स्थल जाकर गणेश जी के दर्शन करें,तथा पालक पर शहद+हल्दी छिड़क कर गाय को खिलाएं,पन्ना+ओप्पल+नीली अथवा नीलम जड़ित स्वास्थ्य/भाग्य वृद्धि कवच पञ्चधातु में धारण करें.
नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें…!