17 जनवरी शनिग्रह का राशि परिवर्तन और आपकी राशि पर प्रभाव

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

17 जनवरी शनिग्रह का राशि परिवर्तन और आपकी राशि पर प्रभाव
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print

ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः….भूलोक के दंडाधिकारी और ग्रहों में न्यायधीश ग्रह सूर्यपुत्र शनि ग्रह कल 17 जनवरी को सायंकालीन 18 बजकर 02 मिनट पर स्वस्थान मकर राशि की यात्रा पूर्णकर स्वयं के ही दूसरे घर राशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं. इसी के साथ मिथुन राशि वालों की अष्टम ढैया,तुला राशिवालों की चतुर्थ ढैया और धनु राशि वालों की साढ़ेसाती समाप्त होगी अपितु कर्क राशि वालों की अष्टम बृश्चिक वालों की चतुर्थ और मीन राशि वालों की साढ़ेसाती का शुभारंभ हो जाएगा. साढ़ेसाती के दुष्प्रभावों से बचना है तो सत्कर्म करें, छल-कपट परपंच से दूर रहे.कर्मयोगी-न्यायप्रिय शनिग्रह के कुंभ राशि में प्रवेश का आपकी राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.।

मेष राशि :- राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए शनिदेव सर्वोत्तम सफलता दिलाएंगे. समझिए कि इनका यह राशि परिवर्तन आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.सोची-समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होंगी.परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और बड़े भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें. कार्य व्यापार में उन्नति होगी किंतु प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी.विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय उत्तम रहेगा.I

वृषभ राशि :- आपकी राशि से दशम कर्मभाव में गोचर करते हुए शनिदेव कई तरह के अप्रत्याशित परिणामों का सामना करवाएंगे.माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहना पड़ेगा.कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें.केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के बड़े टेंडर के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा.कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो भी ग्रह फल अति अनुकूल रहेगा.आपके नए व्यवसाय अथवा सर्विस के उत्तम योग बन रहे हैं.।

मिथुन राशि :- आपकी राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए शनिदेव का प्रभाव आप में साहस और पराक्रम की वृद्धि कराएगा अपितु मंदगति से आपके आपके कार्य होग.जिससे आप निराश न हो .24 जनवरी 2020 के बाद आपका शुभ समय आरम्भ हुवा हैं संयम रखें सफलता की पराकाष्ठा को प्राप्त करेंगे.विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए प्रयास करना हो तो ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा.दूसरे देश की नागरिकता के लिए भी अवसर अनुकूल है.आपके विदेश से सम्वन्धित कार्य पूर्ण होने के समय आरम्भ हो चूका हैं.!

कर्क राशि :- राशि से अष्टम आयु भाव पर गोचर करते हुए शनिदेव का प्रतिकूल प्रभाव आरम्भ हो रहा हैं विशेषरूप से आपको स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता हैं,कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं अतैव तीव्रबुद्धि का प्रयोग करें.कोर्ट-कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी.पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे.वाहन से विशेष सावधानी रखें.ससुराल पक्ष से मतभेद और दांपत्य जीवन में कटुता न आने दें.विवाह योग्य जातकों के विवाह में थोड़ा अवरोध उत्पन्न हो सकते हैं,आपके ऊपर शनि की अष्टम दृष्टि रहेंगे अतैव अत्यधिक सावधानी की परम आवश्यकता हैं.।

सिंह राशि :- आपकी राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए शनिदेव कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करवाएंगे,दांपत्य जीवन में शुभता आएगी.विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी.व्यावसायिक साझेदारी न करें अन्यथा आपको यूज किया जायेगा,हुए सम्वन्धों को भी तिलाँजलि देनी पड़ेगी.स्वयं नया व्यापार आरम्भ करना हो तो भी समय अचछा रहेगा.अपितु पत्नी के नाम से आरम्भ करें और मधुर सम्वन्ध रखें.सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी इनका प्रभाव बेहतरीन रहेगा.अपने स्वभाव में उग्रता न आने दें.सौम्य व व्यवहार कुशल बनें.योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे.शनिग्रह का राशि परिवर्तन आपके लिए योगकारक रहने वाला हैं.I

कन्या राशि :- आपकी राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए शनिदेव बेहतरीन सफलता दिलाएंगे,शत्रुहंता योग का निर्माण ह रहा हैं जो आपके लिए शुभ हैं.काफी दिनों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे.शत्रु परास्त होंगे कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत.पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होगा.कोर्ट-कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत.यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा.अत्यधिक खर्च के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.आपको किसी भी तरह के लेन देन से बचना होगा,यह समय आपके लिए योग करक रहेगा.।

तुला राशि :- तुला राशि वालों आपकी चतुर्थ ढैया समाप्त हो कर शनि महाराज आपकी राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए शनिदेव आपको जीवन के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाएंगे.अपितु छल कपट और प्रपंचों से दूर रहना होगा अन्यथा सब चौपट हो सकता हैं.संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी.प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा.आय के साधन बढ़ेंगे.उच्चाधिकारियों से मेलजोल बढे़गा,उनसे लाभ भी होगा.काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीदनवदंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग.आपके लिए शनिग्रह का राशि परिवर्तन शुभता प्रदान करने वाला हैं.।

वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि के जातकों की चतुर्थ ढैया आरम्भ हो रही हैं.सूर्य पुत्र शनि देव् आपकी राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए शनिदेव का प्रभाव प्रतिकूल रहने वाला हैं.पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा.मित्रों तथा संबंधियों से भी अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग.जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा.मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा.कार्य व्यापार में उन्नति होगी.माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें.प्रोफेशन में समय योग करक हैं अपितु अत्यधिक मेहनत करनी होगी.निवेश करने से पहले चिंतन करना होगा.वाहन से सम्वन्धित हानि की संभावना भी हैं.।

धनु राशि :- आपकी तो चाँदी ही चाँदी हैं धनु राशि वालों.आपकी साढ़े साती समाप्त हो गयी हैं.आपकी राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए शनिदेव आपके लिए प्रतीक्षित परिणामों का सुखद अंत करवाएंगे.जैसी सफलता चाहेंगे हासिल करेंगे.अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बलपर विषम परिस्थितियों पर भी आसानी से नियंत्रण पा लेंगे.लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी. धर्म और अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी यहां तक कि समाज सेवा के प्रति पूर्ण समर्पित रहेंगे.संतान संबंधी चिंता परेशान करेंगी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.अपनी ऊर्जाशक्ति का सदुपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे.शनि देव् का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहने वाला हैं.।

मकर राशि :- आपकी राशि से द्वितीय धनभाव में गोचर करते हुए शनिदेव आर्थिक पक्ष मजबूत करेंगे.काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की पूर्ण योग है.पैतृक संपत्ति एवं वाहन सुख प्राप्ति के योग.जमीन-जायदाद अथवा मकान वाहन का क्रय करना चाह रहे हो तो उस दृष्टि से ग्रह फल अति अनुकूल रहेगा.स्वास्थ्य विशेष करके दाहिनी आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहें.अपितु स्वयं के नाम से वहां न लें,शरीर के जोड़ों में भी दर्द बढ़ सकता है उस पर भी ध्यान रखें.कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें.कोर्ट-कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लेना समझदारी रहेगी.शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए मिश्रित रहेगा अपितु सावधानी से कार्य करते हैं परपंच से दूर रहते हैं तो शनि देव की शुभता प्राप्त होगी.।

कुंभ राशि :- आपकी राशि में गोचर करते हुए शनि देव सश योग का निर्माण कर रहे हैं.इस योग का प्रभाव अच्छा ही कहा जाएगा यद्यपि ऐसा भी माना जा सकता है कि साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव भी मिल सकता है किंतु यह सब आपके चाल, चेहरा और चरित्र पर निर्भर करेगा.जैसा कार्य करेंगे वैसे ही शनि की कृपा मिलेगी.शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा.कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष आने के संकेत हैं.संतान के दायित्व की पूर्ति होगी.विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय बेहतरीन रहेगाविदेश में पढ़ाई करने के लिए प्रयास कर रहे हों तो अवसर अच्छा है.स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.वाहन चलाते समय सावधानी रखें,रोड रेंज से बचना होगा.।

मीन राशि :- मीन राशि वालों आपकी राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए शनिदेव का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता.अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना तो करना ही पड़ेगा आर्थिक तंगी बढ़ सकती है इसलिए अपव्यय से बचें.साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव से भी दो-चार होना पड़ेगा इसलिए बेहतर रहेगा कि अपने कार्य पर ध्यान दें और दूसरों को परेशान करने से बचें.जितने अच्छे कर्म करेंगे साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव उतना ही कम मिलेगा.अपकर्मों से बचना होगा.साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव आपके कर्मों पर निर्भर रहेगी.अतः सब कुछ आप पर ही निर्भर करता है.अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता हैं किसी भी तरह के परपंच से बचना होगा.।

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें...!
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
नये लेख