Vaidic Jyotish
September 8, 2024 8:59 AM

आज का पंचांग

नमो नारायण ….अपने जीवन में कभी न कभी हम सभी पंचक के बारे में जरूर सुनते हैं,भारतीय ज्योतिष में इसे अशुभ समय माना गया है,पंचक के दौरान कुछ विशेष कार्य करने की मनाही है,भारतीय ज्योतिष के अनुसार जब चन्द्रमा कुंभ और मीन राशि पर रहता है, तब उस समय को पंचक कहते हैं,यानी घनिष्ठा से रेवती तक जो पांच नक्षत्र {धनिष्ठा,शतभिषा,पूर्वा भाद्रपद,उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती} होते हैं, उन्हें पंचक कहा जाता है…..!

सोमवार 23,जनवरी 2023

दिनाँक सोमवार 23, जनवरी 2023
पंचक आरम्भ 13:51, बजे से
सूर्योदय 07:17
सूर्यास्त 17:49
वि.स 2079, नल:नामक
मास माघ, शुक्ल -:- पक्ष
तिथि द्वितीया 18:44/तृतीया
नक्षत्र घनिष्ठा 24:27/शतविषा
योग व्यतिपात 25:27/वरीयान
करण बालब 08:36/गर
सूर्य राशि मकर
चंद्र राशि मकर 13:51/कुम्भ
दिशा शूल पूर्व दिशा, आग्नेय कोण
राहुकाल 07:30 से 09:00, बजे तक
अभिजीत मुहर्त 12:01 से 12:47.तक