मासिक राशिफल

2024 मार्च माह मासिक राशिफल | Monthly Horoscope

नमो नारायण…अप्रैल प्रारम्भ हो गया है और यह महीना धार्मिक व ज्योतिष दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस माह में बुद्ध सूर्य सहित अनेक ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रकार से पड़ेगा. मासिक राशिफल के अनुसार, अप्रैल माह में कुछ राशियों को कई प्रकार की सफलताएं मिलेंगी. वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. 30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से जानिए अप्रैल माह का अपना मासिक राशिफल :-

“ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से www.vaidicjyotish.com एवं आपके अपने Astro Dev You Tube Channel पर.II

मेष राशिफल

मेष (Aries) राशि (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) -:- मेष राशि के जातकों के लिए यह महीना बहुत ही उत्तम रहेगा. परिश्रम के अनुरूप फल प्राप्त होगा. इस दौरान सकारात्मक रहने का प्रयास करें और सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. शनि के कारण कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन समय के साथ सफलता प्राप्त जरूर होगी.!

वृषभ राशिफल

वृष (Taurus) राशि (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) -:- वृषभ राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह बहुत ही उत्तम साबित होगा. इस दौरान व्यापार क्षेत्र में प्राप्त नई सफलताएं प्राप्त होंगी. साथ ही लंबे समय से आ रही समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. आमदनी की नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. प्रेम के क्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें.!

मिथुन राशिफल

मिथुन (Gemini) राशि (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) -: मिथुन राशि के जातकों को अप्रैल माह में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. बीते समय में की गई गलतियों को अप्रैल माह में सुधारेंगे और समय पर काम पूरा करेंगे. जिससे लक्ष्य की प्राप्ति होगी और कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और पीठ से संबंधित समस्याओं को अनदेखा ना करें.!

कर्क राशिफल

कर्क (Cancer) राशि  (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) -: कर्क राशि के जातकों के लिए यह महीना सकारात्मक रहने वाला है. नए और अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिससे कार्य क्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. अप्रैल माह के मध्य में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. लेकिन समय के साथ सुधार आएगा. इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और महीने के अंत में आकस्मिक सफलता मिल सकती है.!

सिंह राशिफल

सिंह (Leo) राशि (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) -: सिंह राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है. इस दौरान कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. पड़ोसी व परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में सावधान रहें और वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. पारिवारिक जीवन में क्रोध पर संयम रखें और ऐसी कोई बात ना करें जिससे किसी का मन दुखी हो. स्वास्थ अच्छा रहेगा.!

कन्या राशिफल

कन्या (Virgo) राशि (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) -: कन्या राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह व्यस्तता से भरा रह सकता है. परिश्रम का भरपूर फल प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में अधिक कार्य के कारण तनाव न उत्पन्न होने दें और समय-समय पर ब्रेक लेते रहें अन्यथा तनाव में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान जीवनसाथी का भी भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.!

तुला राशिफल

तुला (Libra) राशि (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) -: तुला राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना जिज्ञासा से भरा रहेगा. इस दौरान कुछ नया सीखेंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सलाह दी जाती है कि इस दौरान नकारात्मक विचारों से दूर रहें. साथ ही ऐसे लोगों से भी दूर रहे जो आपसे ईर्ष्या करते हैं. यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत ही उत्तम रहने वाला है.!

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) -:- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह महीना बहुत ही भाग्यशाली रहेगा. शुरुआत में अच्छा कार्य करेंगे, जिससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और सफलता के योग बन रहे हैं. सलाह दी जाती है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा दुर्घटना के योग बन रहे हैं. वाद-विवाद से दूर रहें और अपने व्यवहार में मधुरता लाने का प्रयास करें. किसी नए व्यक्ति से मिलना हो सकता है.!

धनु राशिफल

धनु (Sagittarius) राशि (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) -:- धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना बहुत ही अच्छा रहेगा. इस दौरान आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और लक्ष्य प्राप्ति के लिए मार्ग प्रशस्त होगा. इस महीने में नए दोस्त या नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें और परिवार व दोस्तों की बात अवश्य मानें. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना अच्छा रहने वाला है, लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.!

मकर राशिफल

मकर (Capricorn) राशि (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) -:- मकर राशि के जातक अप्रैल माह में कुछ नया महसूस कर सकते हैं. इस दौरान कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. लेकिन महीने का दूसरा भाग आपके लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव से बड़ा रह सकता है. इसलिए सावधान रहें. प्रेम जीवन में आकस्मिक बदलाव आ सकते हैं. लेकिन यह आपके लिए अच्छे रहेंगे. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए अच्छा रहने वाला है.!

कुंभ राशिफल

कुंभ (Aquarius) राशि (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) -:- कुंभ राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा रहेगा. इस दौरान धन लाभ के योग बन रहे हैं और लक्ष्य प्राप्ति के लिए भी मार्ग खुलेंगे. यात्रा के दौरान कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और तनाव भी आ सकता है. इसलिए सकारात्मक रहने का प्रयास करें. कुंभ राशि के जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव भी प्राप्त आ सकते हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.!

मीन राशिफल

मीन (Pisces) राशि (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) -: मीन राशि के जातकों को अप्रैल माह में सकारात्मक समाचार प्राप्त होगा. इस दौरान कार्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे समस्याएं दूर होंगी. साथ ही इस दौरान नए लोगों से भी मिलना होगा, जिससे भविष्य में लाभ प्राप्त होगा. जीवनसाथी व परिवार का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और योग ध्यान की सहायता अवश्य लें.!