मासिक राशिफल

2024 जुलाई माह मासिक राशिफल | Monthly Horoscope

श्रीगुरुदेवाय नमः…जीवन का पहिया निरंतर घूम रहा है,उसे गति देने का काम काल कर रहा है, जिसे हम सब समय के नाम से जानते हैं,वैदिक ज्योतिष को भी काल विद्या के नाम से जाना जाता है, जीवन में बदलती घटनाओं को हम जन्म कुंडली के द्वारा जान सकते है,भविष्य में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगाने में वैदिक ज्योतिष हमारी मदद करता है,कब क्या होगा और होगा या नहीं यह सभी संकेत कुंडली से जाना जा सकता है,ग्रह 9 हैं और ग्रहों के गोचर से, गति से घटनाएं बदलती है,इन 9 ग्रहों में से शुभ ग्रहों का प्रभाव शुभ घटना का कारण होता है और अशुभ ग्रह अशुभ घटनाओं का कारण होता है,ग्रहों की स्थिति हमारे पूरे जीवन का दिशा निर्देश होती है,हर किसी को यह जानने की जिज्ञासा रहती है की आने वाला समय कैसा रहने वाला है,आने वाले जुलाई माह 2024 में कई ग्रह राशि बदलकर जीवन को एक नई दिशा देने वाले है,कुछ राशियों के लिए आने वाला माह बहुत अच्छा रहने वाला है और कुछ के लिए संघर्ष की शुरुआत.30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से जानिए जुलाई के महीने में क्या कहते  हैं आपके ग्रह नक्षत्र.:-

“ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से www.vaidicjyotish.com एवं आपके अपने Astro Dev You Tube Channel पर.II

मेष राशिफल

मेष (Aries) राशि (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) -:- मेष राशि के लोगों के लिए आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी.इस महीने आपके बच्चों के साथ संबंधों में मिठास आएगी.इस महीने मेष राशि के लोगों को कुछ शारीरिक और मानसिक परेशानियां हो सकती हैं.आपके स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है.आपके लिए इस महीने धन के लेन- देन में सतर्कता जरुरी है.जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.आपके कार्यस्थल पर मान- सम्मान में वृद्धि होगी. पूरे महीने आप जोश और महत्वाकांक्षा से भरे रहेंगे,इस माह आप नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.इस दौरान विदेश की यात्रा भी संभव है. इस महीने आपके लिए शिक्षा की स्थिति अच्छी रहेगी. अगर कोई प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी.राहु के प्रभाव के कारण आपको अपनी वाणी पर नियन्त्र रखना होगा अन्यथा..

वृषभ राशिफल

वृष (Taurus) राशि (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) -:-बृष राशि इस महीने आपका पारिवारिक क्षेत्र में उलझने रहेंगी,दांपत्य जीवन में थोड़ी खटपट हो सकती है. आपके लिए वित्तीय परेशानी बनी रहेगी. इसलिए सोच-समझ कर काम करें. उच्चाधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. इस माह वृषभ राशि के लिए धन लाभ होने की संभावना है,वृषभ राशि के लोगों के लिए नौकरी में थोड़ी परेशानी आएगी. लेकिन शुक्र की स्थिति अच्छी होने के कारण मान- सम्मान में वृद्धि होगी. आपको व्यवसाय में लाभ होगा. यदि पैसे कहीं निवेश किए हैं तो उसका भी लाभ आपको इस माह मिल सकता है.आपकी कोई छोटी मोटी यात्रा हो सकती है.वृषभ राशि के लोगों को माता से लाभ मिल सकता है.परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न हो सकता है.इस माह आपको यात्रा की अवधी में विशेष सावधानी रखनी होगी अन्यथा……

मिथुन राशिफल

मिथुन (Gemini) राशि (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) -: मिथुन राशि महीने की शुरुआत में आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा,और व्यय की अधिकता रहेगी,आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की जरुरत है. काम में बाधा एवं अवरोध का सामना करना पड़ेगा. पेट से सम्बन्धी परेशानी होगी. इस माह कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है जो उन्नति के मार्ग खोलेगा. मिथुन राशि के लोगों को रुका हुआ धन मिल सकता है. इस माह चोट, दर्द जैसी कोई समस्या रह सकती है,शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को किसी बड़े के मार्गदर्शन की आवश्यकता है.यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो इस माह आपके लिए नौकरी मिलने के योग हैं.संतान के तरफ से शुभ समाचार मिल सकता है.आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. घर में किसी नए सदस्य के आने की संभावना है. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. अनावश्यक खर्च आ जाने से परेशानी हो सकती है. इस माह कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं.इस माह आपको आर्थिक क्षेत्र में विशेष नियंत्रण रखना होगा अन्यथा…….

कर्क राशिफल

कर्क (Cancer) राशि  (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) -: कर्क राशि वालो यदि नौकरी बदलना चाहते है तो और अधिक प्रयास करने होंगे,आपको सफलता अवश्य मिलेगी.इस माह कर्क राशि के लोगों के लिए व्यर्थ के खर्चे बढ़ेंगे.आपको पूरे महीने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है.इस महीने आर्थिक परेशानी से आपका मन व्यथित रह सकता है.इस माह थोड़ी स्वास्थ्य संबंधित समस्या रहेगी.आपको 16 जुलाई के बाद सर्दी- जुकाम जैसी छोटी- मोटी समस्या हो सकती है,इस माह मानसिक चिंता एवं  क्रोध अधिक रहेगा. इस समय पारिवारिक मतभेद होने की संभावना ज़्यादा है.आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.कर्क राशि के लिए महीने में थोड़ी अड़चने आएंगी. आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत है. जमीन-ज़ायदाद के मामले में आपको धैर्य से काम लेना होगा. आपके घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान हो सकते हैं. आपके लिए धन की स्थिति अच्छी रहेगी.स्वास्थय का विशेष ध्यान रखें अन्यथा……

सिंह राशिफल

सिंह (Leo) राशि (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) -: सिंह राशि के लिए महीने में जीवन में उत्साह बना रहेगा. आपको इस महीने अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है.ब्यापार व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी.परिवार के लोगों के साथ कुछ अनबन हो सकती है.धैर्य से काम लेने से विवाद एवं शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर लेंगे.आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है.आर्थिक विषयों में यह माह आपके अनुकूल ही रहने वाला है.शिक्षार्थी वर्ग के लिए पढ़ाई अच्छी रहेगी.लेकिन आपको ज्यादा मेहनत  करने की जरुरत है.अगर आप विदेश जाने की सोच रहे हैं तो यह इस महीने संभव है.अधिक मेहनत करें अन्यथा…….

कन्या राशिफल

कन्या (Virgo) राशि (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) -: कन्या राशि के लोगों के लिए यह मास पारिवारिक समस्याएं लेकर आ सकता हैं.निकट के संबंधियों से आपको मनमुटाव रहेगा.छोटे भाई-बहन से संबंध ख़राब हो सकते हैं.व्यापारियों के लिए यह माह ऊंच-नीच वाला रहेगा.आपको इस महीने में धन लाभ हो सकता है.शिक्षा में सफलता मिलेगी. आपको नई नौकरी मिल सकती है.नौकरी पेशा वाले अपना समय अपनी रूचि वाले कार्यों में लगाएंगे. आपकी आय में महीने में वृद्धि होगी.आप घर के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं.अपितु पारिवारिक पक्ष को गंभीरता से लें अन्यथा……

तुला राशिफल

तुला (Libra) राशि (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) -: तुला राशि वालों यह मास आपके लिए यह माह सामान्य ही रहने वाला है.आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.विद्यार्थियों के लिए भी अनुकूल समय है.प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.तुला राशि वालों को इस महीने में संतान का सुख मिल सकता है,आपको नई नौकरी मिलने के आसार हैं. व्यापारियों के लिए यह माह सामान्य रहेगा.आप इस महीने नया व्यवसाय शुरू कर सकते है उससे लाभ भी मिलेगा.यात्रा का योग बन रहा है,आप विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं.अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.आपके घर में ख़ुशी का माहौल रहेगा.विवाह योग्य के विवाह के योग बन रहे हैं.अपितु अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अन्यथा…….

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) -:- बृश्चिक राशि वालों इस महीने पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हो सकते हों ,अतैव घर के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.वृश्चिक राशि के लिए धन की स्थिति अच्छी रहेगी.इस राशि का स्वामी मंगल के आपकी धन भाव में विचरण करने से आपको लाभ होगा.आय के कोई नए स्रोत भी बन सकते हैं,आप कहीं निवेश कर सकते हैं.इस माह घर या जमीन खरीद सकते हैं.इस महीने व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी.छात्रों को इस माह पढ़ाई में मन नहीं लगेगा.परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा,पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे अन्यथा……

धनु राशिफल

धनु (Sagittarius) राशि (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) -:- धनु राशि वाले जातको के लिए यह मास बेहतरीन रहने वाला है.इस दौरान आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी.इस महीने आपको अपने काम से बहुत संतुष्टि प्राप्त करने के उत्कृष्ट अवसर मिलेंगे.कला के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है.लेखकों, चित्रकारों, और मूर्तिकारों, आदि के पास एक अत्यंत संतोषजनक समय होगा.नौकरी में काम की अधिकता होने से थकान महसूस होगी.व्यवसायियों को इस माह पैसों के लेन देन में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा धोखा खा सकते हैं.धन लाभ एवं पदोन्नति  के योग हैं.घर में रिश्तेदारों  का आना हो सकता है.थोड़ा क्रोध एवं तनाव रह सकता है.क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा…….

मकर राशिफल

मकर (Capricorn) राशि (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) -:- मकर राशि परिवार  के साथ अच्छा  समय  बिताएंगे. विवाह योग्य जातकों के लिए अभी उपयुक्त समय है आपको मनोवांक्षित साथी/संगिनी मिलने ही वाली हैं.इस महीने आपका रुझान अध्यात्म की ओर अधिक हो सकता है,जबकि कुछ तीर्थयात्रा भी कर सकते हैं.व्यवसाय के लिए यह महीना काफी बढ़िया रहने वाला है.यदि आप साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं तो उसमे भी लाभ होगा.विशेष रूप से विदेश से भी धन लाभ करने की संभावना है.भूमि से जुड़े निर्यात और आयात व्यवसायों में भी सफलता मिल सकती है.अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें.पर्याप्त पानी का सेवन,उचित व्यायाम और पौष्टिक भोजन करें. विदेश में अपनी पढ़ाई करने के इच्छुक लोगों को अपनी इच्छा को पूरा करने का अवसर मिल सकता है.जोश में होश न खोएं अन्यथा……

कुंभ राशिफल

कुंभ (Aquarius) राशि (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) -:- कुम्भ राशि वालों इस महीने आपका मनोबल बढ़ा रहेगा.आप अपने करियर पर अधिक ध्यान देंगे. व्यवसाय में भी सफलता मिलेगी.कुछ नयी योजनाओं के प्रति आप कार्य करेंगे.इस माह आप सात्विक रहकर कार्य पर ध्यान  देंगे.धर्म व आध्यात्म की ओर आपका रुझान बढ़ेगा.आर्थिक नुकसान हो सकता है.क्रोध भी अधिक रहेगा. कुटुंब के साथ आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं.अपने कटु वचन पर नियंत्रण रखें. इस माह आपको भूमि वाहन का सुख मिल सकता है.लेकिन सोच समझ कर आप इसमें निवेश करें.ब्यय पर नियंत्रण रखें अन्यथा…..

मीन राशिफल

मीन (Pisces) राशि (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) -: मीन राशि वालों आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है.आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा,मीन राशि के जातकों के लिए धन के मामले में अनुकूल लग रहा है.शिक्षा के क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी.व्यापार के दृष्टिकोण से यह महीना शानदार रहने वाला है.नौकरी करने वालों के लिए भी यह माह बढ़िया रहने वाला है.इस माह नयी नौकरी भी मिल सकती है.पारिवारिक समस्या आपको घेर सकती हैं माता-पिता की ओर से आर्थिक सहयोग मिलेगा.दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा आपके विरोधी इस महीने आपकी छवि ख़राब कर सकते हैं,अपना चरित्र ठीक रखें अन्यथा….

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II