मासिक राशिफल
2023 सितम्बर माह मासिक राशिफल
नमो नारायण….. सितंबर का मास बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला हैं,एक और जहाँ इस माह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा जयंती जैसे कई बड़े त्योहार है,तो वहीँ दूसरी और इस माह में सूर्यनारायण कन्या राशि में प्रवेश करेंगे,सितम्बर का महीना कई राशि वालों के लिए सुखद सन्देश लेकर आने वाला हैं तो कुछ राशि के जातकों के इस माह संघर्ष करना पड़ेगा,आईये जानते हैं सिंतबर का महीना आपके लिए कैसा रहने वाला हैं.!
मेष राशिफल
मेष (Aries) राशि (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) -:- यह मास मेष राशि के जातकों लिए उतार-चढ़ाव से युक्त इस महीने कुछ शारीरिक समस्याओं में जूझना पड़सकता हैं,जिस कारण आप मानसिक रूप से परेशान दिखाई पड़ सकते हैं,महीने के पूर्वार्ध में आप किसी प्रशासनिक कार्य में उलझ सकते हैं,आप पर कोई मिथ्या आरोप लगा सकता है,इसलिए सावधान और सतर्क रहें,सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपके विरोधी बढ़ेंगे, महीने के उत्तरार्ध में कोई सुखद समाचार आपको मिलेगा,इस महीने किसी बड़ी यात्रा पर आप जा सकते हैं,इस महीने आपको कोई बड़े काम का ऑफर मिल सकता है,जिसके कारण घर में आर्थिक स्थिति में लाभ दिखाई देगा,सितम्बर का महीना आपके लिए उत्तर चढ़ाव से युक्त रहने वाला हैं.!
वृषभ राशिफल
वृष (Taurus) राशि (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) -:- यह महीना बृष राशि के जातकों लिए सुखद रहेगा,आप खुद को इस महीने नई ऊर्जा से ओतप्रोत महसूस करेंगे,आपका मन शांत रहेगा,इस महीने आप अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर कोई बड़ा निर्णय करने वाले हैं,बच्चों के भविष्य को देखते हुए आपका यह निर्णय सही होगा,साथ ही इस महीने आप किसी पुराने मित्र से मिल सकते हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा,इस महीने किसी बड़ी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है,परिवार व बच्चों के साथ आप बाहर जा सकते हैं, जिससे परिवार में चल रहे मनमुटाव या तनाव दूर होगा,परिवार में किसी नए काम के लिए आपसी सहमति बन सकती है,जिस कारण रुके हुए काम पूरे होंगे,त्वचा से सम्वन्धित रोग से आपको सचेत रहनी की आवश्यकता हैं.!
मिथुन राशिफल
मिथुन (Gemini) राशि (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) -:- यह मास मिथुन राशि के जातकों लिए खुशियों से भरा रहेगा,इस महीने में आपको कोई सुखद समाचार मिलने वाला है,जिससे आप और आपका परिवार प्रसन्न रहेगा,इस महीने आपके परिवारिक क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में बड़ा लाभ दिखाई पड़ेगा,परिवार के साथ इस महीने आप पूरा टाइम बिता पाएंगे,इस सप्ताह प्रॉपर्टी आदि के खरीदने में आप बड़ा निवेश कर सकते हैं,जिसके अच्छे परिणाम आगामी समय में आपको दिखाई पड़ेगी,महीने के पूर्वार्थ में कुछ छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,परंतु महीने का उत्तरार्ध आपके लिए ठीक रहेगा,इस महीने ससुराल पक्ष से आपको आर्थिक प्राप्त होगा,जिससे आपके रुके हुए कार्यों में लाभ होगा,हाँ सन्तति पक्ष से इस महीने आप यदाकदा चिंतित रह सकते हैं.!
कर्क राशिफल
कर्क (Cancer) राशि (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) -:- इस महीने कर्क राशि वाले जातकों को कुछ संघर्ष करना पड़ेगा और आप बिचलित भी रह सकते हैं,आर्थिक रूप से यह महीना आपके लिए ठीक नहीं रहने वाला है,महीने के पूर्वाध में कुछ पारिवारिक समस्याओं के चलते मन अशांत रह सकता है,यह महीना आपके लिए अत्यधिक परिश्रम वाला रहेगा,आप जिस कार्य के लिए सोच रहे हैं, उसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा,इस महीने अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर आप परेशान रह सकते हैं,स्थान परिवर्तन के भी संजोग आपके इस महीने बन रहे हैं,घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा,साथ ही परिवार में कोई धार्मिक आयोजन का संयोग भी बन रहा है,महीने के उत्तरार्ध में काम के लिए यात्रा हो सकती है,भूमि भवन अथवा वाहन आदि सौख्यकारक वस्तु भी इस महीने आप क्रय करने वाले.!
सिंह राशिफल
सिंह (Leo) राशि (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) -:-सिंह राशि के जातकों लिए यह महीना महत्वपूर्ण रहने वाला हैं आपको विशेष जिम्मेदारी मिल सकती है,जिसे निभाने में आप अपनी पूरी शक्ति लगा देंगे,आपके अधिकारी व आपके पार्टनर आपके काम के प्रति लगाव को देखकर आपका सम्मान करेंगे,आपको विशेष पदोन्नति भी मिल सकती है,जिस कारण सामाजिक क्षेत्र में आपको लाभ मिलेगा,परिवार की दृष्टि से यह महीना कुछ परेशानियों से भरा रहेगा,पारिवारिक जनों में मतभेद हो सकते है,इस महीने प्रॉपर्टी में कोई बड़ा इन्वेस्ट करने का विचार बना सकते हैं,लेकिन 15 सितम्बर से पहले निवेश कर लें,तत्पश्चात कोई भी कार्य सोच विचार कर करें अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,पत्नी और बच्चों के साथ इस महीने आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं,तथा सितम्बर में आपको कर्मयोगी बनाना होगा भाग्य के भरोसे अधिक ना ही रहे तो अच्छा रहेगा.!
कन्या राशिफल
कन्या (Virgo) राशि (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) -:-सितम्बर का महीना कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आने वाला हैं अपितु 15 तारिक के बाद,लम्बी अवधी के बाद आपकी मेहनत रंग लाने वाली हैं,अर्थात आप बहुत दिनों से जिस कार्य के लिए प्रयास कर रहे हैं,वह कार्य इस महीने आपका पूरा हो सकता है,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा,साथ ही इस महीने आप अपने कार्य के लिए बाहर की लंबी यात्रा कर सकते हैं,इस यात्रा में किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होने से आगामी समय में सफलता का मार्ग खुलेगा,इस महीने पारिवारिक दृष्टि से यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है,पुराने विवाद दूर होंगे और परिवार में आपसी सामंजस्य देखने को मिलेगा,इस महीने आप घर में किसी धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं,परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है,जिससे परिवार का माहौल सुखद दिखाई पड़ेगा,परिवार में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी,अचानक धन प्राप्ति के संजोग भी इस महीने आपके बन रहे हैं.अपितु आपको गुप्त क्षेत्रों से सावधान रहना होगा.!
तुला राशिफल
तुला (Libra) राशि (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) -:- यह महीना तुला राशि के जातकों के लिए वालों के विशेष शुभ एवं महत्वपूर्ण रहने वाला है,इस महीने के उत्तरार्ध में आपको कोई बड़ी सफलता प्राप्त होगी,जिससे आपके जीवन में बड़ा बदलाव दिखाई देगा,इस महीने कार्य क्षेत्र में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, आपके विरोधी आपके लिए चुनौतियां पैदा कर सकते हैं,परंतु अपनी कार्यकुशलता तथा बुद्धिचातुर्यता से आप विजयश्री को प्राप्तकर उन्नत्ति को प्राप्त कर लेंगे,इस महीने पारिवारिक दृष्टि से परिवार में पुराने चल रहे मतभेद दूर होंगे,आपको अपनी पैतृक संपत्ति में अपना अधिकार मिल सकता है,पत्नी और बच्चों के लिए इस महीने गिफ्ट,ज्वेलरी या कपड़े खरीद सकते हैं,साथ ही महीने के उत्तरार्ध में कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है,कुछ बातों को लेकर पत्नी के साथ आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं,वाणी पर संयम रखें व वाहन आदि के चलाते समय सावधानी रखें,तथा अन्यत्र गुप्तसम्वन्ध कलह प्रदान कर सकते हैं इस लिए सचेत रहे.!
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक (Scorpio) राशि (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) -:- सितम्बर का महीना वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए शुभ रहने वाला हैं,इस महीने आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे,जिस कार्य के लिए आप बहुत दिन से प्रयास कर रहे हैं,उसमें इस महीने आपको बड़ी सफलता मिल सकती है,परिवार व मित्रों का भरपूर सहयोग आपको प्राप्त होगा,इस महीने के पूर्वार्ध में आपको कोई विशेष पदोन्नति मिल सकती है,आपका स्वभाव और कार्यशैली को देखते हुए किसी बड़े कार्य में आपको हिस्सा लेने का अवसर मिल सकता है,इस महीने आपके कार्य क्षेत्र में अपने विरोधी पक्ष से चुनौती का सामना करना पड़ सकता है,अपितु आपकी विजयी श्री प्राप्त होगी,इस महीने परिवार के लिए आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं,जिससे आपको लाभ होगा,परिवार में चल रहे आपसी मतभेद का वातावरण खत्म करने में आप सफलता प्राप्त करेंगे,इस महीने आप प्रॉपर्टी आदि में बड़ा निवेश करने का प्लान बना सकते हैं,अपितु वहां से सम्वन्धित आपको सावधानी रखनी होगी.!
धनु राशिफल
धनु (Sagittarius) राशि (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) -:- सितम्बर का महीना धनु राशि के जातकों के लिए मिश्रित ही रहने वाला हैं माह के पूर्वार्ध में आपको संघर्ष करना पड़ेगा अपितु उत्तरार्ध में लाभ प्राप्त होगा,इस महीने आप मानसिक तौर से कुछ परेशान रह सकते हैं,वाहन आदि के चलते इस महीने सावधानी बरतें नहीं तो बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं,महीने के उत्तरार्ध में आप किसी बड़े कार्य के सहयोगी बन सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको बड़े लाभ की स्थिति निर्मित होगी,इस महीने सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपको विशेष पद की प्राप्ति हो सकती है,साथ ही न्यायालय पक्ष में चल रहे विवाद में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है,परिवार में किसी बात को लेकर बड़ा मतभेद हो सकता है,जिसके कारण परिवार में विरोधाभास की स्थिति निर्मित होगी,इस महीने वाणी पर संयम रखें,ब्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें व कोई भी अपना विशेष काम या बात किसी अपरिचित व्यक्ति से शेयर ना करें,अन्यत्र प्रेम प्रसंग से सचेत रहे अन्यथा.!
मकर राशिफल
मकर (Capricorn) राशि (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) -:-सितम्बर का महीना मकर राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती बड़ा लाभ प्राप्त होगा,आपका कोई बड़ा पुराना विवाद खत्म होगा,जिससे परिवार में खुशी का माहौल दिखाई पड़ेगा,साथ ही आपको कोई बड़ी प्रॉपर्टी या बड़ा आर्थिक लाभ कहीं से प्राप्त हो सकता है,इस महीने आप अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का विचार बना सकते हैं,आपको कोई बड़ा पद या दायित्व सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में मिल सकता है,परंतु आपके विरोधियों की बढ़ोतरी होगी,आपको अपमानित करने के लिए कोई बड़ा षड्यंत्र बनाया जा सकता है,इस महीने के उत्तरार्ध में परिवार के साथ आप भरपूर समय बिताएंगे,परिवार के लिए गिफ्ट या कपड़े आदि खरीद सकते हैं,महीने के उत्तरार्ध में वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का मन बन सकता है,इस महीने परिवार में किसी बात को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है,जिस कारण आपका मन अशांत रहेगा,पारिवारिक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होगी.पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे.!
कुंभ राशिफल
कुंभ (Aquarius) राशि (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) -:-सितम्बर का महीना कुंभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है,आप किसी विशेष कार्य के सहभागी बन सकते हैं,साथ ही आपके व्यवहार के कारण सामाजिक क्षेत्र में आपका कद बढ़ेगा व आपको कोई राजनीतिक व्यक्ति के संपर्क में आने से कोई बड़ा पद दायित्व या सरकार संगठन का दायित्व मिल सकता है,इस महीने परिवार को लेकर आप प्रसन्न दिखाई देंगे,पुराने सारे विवाद खत्म होंगे व परिवार के साथ एक सुखद माहौल का आप एहसास करेंगे,महीने के उत्तरार्ध में आप किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं,जिससे आगामी समय में आपको बड़ा लाभ प्राप्त होगा,यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा,प्रॉपर्टी आदि में बड़ा निवेश करने का यदि विचार बना रहे हैं तो यह महीना आपके अनुकूल है,नया वाहन व मकान इस महीने के उत्तरार्ध में आप खरीद सकते हैं,वाहन से संबांधित सावधानी रखें.!
मीन राशिफल
मीन (Pisces) राशि (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) -:-सितम्बर का महीना मीन राशि वालों के लिए समान रहने वाला है,आप अपने कार्य के प्रति समर्पित दिखाई देंगे,परंतु अत्यधिक परिश्रम करने के बाद भी आपको मनचाही सफलता मिलने में संदेह रहेगा,परिवार में कोई दुखद समाचार प्राप्त होने से मन अशांत हो सकता है, महीने के उत्तरार्ध में आप किसी पुराने विवाद से मुक्ति पाएंगे, जिससे परिवार में माहौल अच्छा रहेगा,इस महीने बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप कुछ परेशान नजर आएंगे,अतः उनकी पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए आप बड़ा डिसीजन ले सकते हैं, जिस कारण आपको आपका निवास स्थान बदलना पड़ सकता है या बच्चों के स्कूल में परिवर्तन करना भी पड़ सकता है,इस महीने परिवार में आप किसी विवाद में फंस सकते हैं,अच्छा होगा वाणी पर संयम रखें नहीं तो आप पर कोई बड़ा आरोप लगा सकता है,महीने के उत्तरार्ध में अपनी सुख सुविधाओं के लिए आप नया मकान वाहन खरीद सकते हैं,मौसम से सम्वन्धित ब्याधि से आपको सचेत रहना होगा सितम्बर माह में.!