November 9, 2024 12:39 PM

2024 January Month Vrat Parv Special Issue: जनवरी माह व्रत पर्व विशेषाङ्क

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

II.लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्.॥
जैसे सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, फूल हमेशा महकता रहता है.इसी तरह, नया साल आपके लिए हर दिन, हर पल मंगलमय हो.।

ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात ||
नमो नारायण…..आंगल नूतन वर्ष 2024 की आपको हार्दिक मंगल कामना एवं आशीर्वाद,सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा या उनसे संबंधित व्रत-त्योहार आदि से जुड़ा होता है.इसी कड़ी में यदि बात करें अंग्रेजी कैलेंडर के वर्ष के First Month January महीने की तो व्रत-पर्वों के दृषिकोण से माह अत्यधिक महत्पूर्ण है जनवरी मास का प्रारम्भ होगा रुक्मणि अष्टमी व सफला एकादशी से,मास के मध्य में पौष अमावस्या का शुभ संयोग बन रहा हैं,तदुपरान्त लोहड़ी-मकर संक्रांति,पुत्रदा एकादशी पौष पूर्णिमा तथा श्रीगणेश संकष्ट चतुर्थी व्रत के साथ इस मास का समापन होगा,इस माह में 14/15 जनवरी की मध्य रात्रि सूर्य धनु गोचर पूर्ण कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे,इसी दिन से उत्तरायण भी प्रारम्भ होगा,18 जनवरी को शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि से धनु में प्रवेश (गोचर) करेंगे,अंग्रेजी कैलेंडर के 1st Month में कब कौन सा तीज-त्योहार पड़ेगा,आइए विस्तार से जानने के लिए देखते हैं जनवरी महीने का कैलेंडर…….

li>25 जनवरी,  पौष पूर्णिमा-गुरुपुष्य योग क्रय (खरीदने) हेतु अद्भुत योग

 

विशेष :- राशिफल 2024 में अपना राशिफल तथा प्रत्येक व्रत-पर्व-त्यौहार से सम्वन्धित सटीक विवरण हेतु आप अपने “AstroDev” YouTube Channel पर क्लिक करें.!

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.II

 

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest