Adhik Maas Panchami 2023: अधिकमास शुक्ल पञ्चमी तिथि हैं विशेष

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print

‘महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी.I
आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते.II

“अधिकमास की पंचमी तिथि है अत्यधिक महत्वपूर्ण,इस दिन तुलसी रानी के निम्न उपाय प्रदान करेंगे आपको अपार धन-दौलत और चहुमुखी उन्नत्ति,अधिकमास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि हैं धनदायक तिथि.क्यूंकि अधिक मास के स्वामी भगवान् विष्णु और पंचमी तो होती ही हैं पूर्ण तिथि,यह शुभ संजोग आया हैं 3 (तीन) वर्ष पश्चात्.!

-:’अधिक मास पञ्चमी तिथि शुभ मुहूर्त’:-
अधिकमास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि शनिवार 22 जुलाई 2023 को है.इस दिन पूर्वाह्न 09:27:01.बजे से पंचमी तिथि आरम्भ होगी तथा रविवार 23 जुलाई को मध्याहन 11:44:02.पर समाप्त होगी.!

-:’तुलसी जी के विशेष उपाय’:-
धन प्राप्ति (आर्थिक उन्नति हेतु) के लिए अधिकमास की शुक्ल पचंमी तिथि को तुलसी के बृक्ष की जड़ में जल में थोड़ा सा गन्ने का रस मिलकर अर्पण करने से अपार आर्थिक लाभ होता है.तथा इस तिथि में सायंकाल समय तुलसी बृक्ष के समीप सरसों के तेल का दीपक प्रज्वल्लित करने से शत्रुओं का शमन होता है.यदि आप ब्यवसायिक उलझनों से ग्रसित हैं तो अधिकमास शुक्ल पंचमी को जल+हल्दी+अक्षत (चावल) + शहद प्रातः सूर्योदय से ढाई घण्टे के मध्य तुलसी के बृक्ष की जड़ में अर्पित कर दें,शीघ्र समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.इससे लक्ष्मी जी कृपा प्राप्त होगी और घर परिवार में सुख,समृद्धि में बृद्धि होगी,इस पञ्चमी को तुलसी की 5 सुखी पत्ती को केशर के साथ एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने लॉकर (धन स्थान) में रख दें.आपको कभी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा,यदि घर के सदस्य रोग व्याधि से परेशान हैं तो इस पञ्चमी से जब भी नये आटा अथवा चावल का प्रयोग करें तो उसमें 11 पत्ते तुलसी के सूखा कर रख दें,रोग ब्याधि से मुक्ति मिलेगी,अधिकमास शुक्ल पंचमी तिथि से नित्य सायंकालीन समय तुलसी बृक्ष के समीप घी का दीपक प्रज्ज्वलित करने से आपका जीवन भी सदैव प्रकाश मान रहेगा.!

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष, अंकज्योतिष,हस्तरेखा, वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.!

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
नये लेख