Chaturmas 2023: चतुर्मास

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print

Chaturmas 2023: नमो नारायण…आषाढ़ माह की देवशयनी एकादशी से आरम्भ होने वाला चातुर्मास इस वर्ष 04 नहीं अपितु लगभग 5 महीने का होगा.पंचांगदिवाकर के अनुसार इस वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी 29 जून 2023 को है,इसी दिन से चातुर्मास की आरम्भता हो रही है.चातुर्मास की समाप्ति कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी पर होती है.इस वर्ष हरिप्रबोधनी एकादशी 23 नवंबर 2023 के दिन चातुर्मास समाप्त होगा.!

वर्ष 2023 में अधिकमास भी लग रहा है,ऐसे में सावन 59 दिन यानी कि दो महीने का होगा. यही कारण है कि इस साल चातुर्मास की अवधि 5 माह की होगी. ऐसे में कार्तिक मास में देवोत्थान एकादशी पर जब भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे और इसके बाद ही फिर से सारे मांगलिक कार्य प्रारंभ होंगे. इस साल विवाह, मुंडन, आदि शुभ कार्य के लिए लोगों को 5 महीने का इंतजार करना होगा.!

चातुर्मास के विषय में कहा जाता है कि जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं,ऐसे में सभी शुभ कार्यों को करने या उन्हें शुरू करने की मनाही होती है,इस दिन से सूर्य भी दक्षिणायन में चले जाते हैं,धर्मग्रंथों के अनुसार जहां एक ओर देवता इन महीनों में निद्रा के लिए जाते हैं वहीं, इंसानों के लिए ये महीने खुद पर ध्यान देने और सेहत के लिए संयम और संतुलित भोजन के दिन होते हैं,चतुर्मास आषाढ़ मास के शुक्ल एकादशी {देवशयनी एकादशी] से शुरू होकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलता है.!

-: Chaturmas 2023: चतुर्मास में नहीं करें ये काम:-

चतुर्मास के दौरान इन सभी 4 महीनों में विवाह संस्कार सहित गृह प्रवेश और दूसरे सभी मंगल कार्य निषेध माने गये हैं,मान्यता है कि इन महीनों में भगवान गहन निद्रा में होते हैं इसलिए उनका आशीर्वाद नहीं मिल पाता,इन महीनों में किसी भी इंसान को जप-तप,ध्यान और आध्यात्म की मदद लेनी चाहिए, साथ ही सेहत और संयम पर ध्यान होना चाहिए,इन महीनों में संतुलित भोजन करना चाहिए..!

-:Chaturmas 2023: चतुर्मास में क्या नहीं खाना चाहिए:-

धर्म शास्त्रों के अनुसार चतुर्मास में गुड़ का सेवन का बंद कर देना चाहिए,सात ही इन दिनों तला-भुना भोजन लेने से भी बचें,चतुर्मास के दौरान सरसों के तेल का उपयोग टालने की कोशिश करें.इस दौरान बैंगन,मूली और परवल जैसी सब्जी भी नहीं खाएं,साथ ही पत्तेदार सब्जियां,ज्यादा मसाले वाले भोजन का भी सेवन नहीं किया जाना चाहिए,इसके अलावा मांसाहार और शराब का सेवन भी वर्जित है…!

-:Chaturmas 2023: स्वास्थ्य का रखें ध्यान,पलंग पर भी नहीं सोना चाहिए:-

चतुर्मास के बारे में धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि फर्श पर सोना चाहिए और सूर्योदय से पहले उठना चाहिए,पलंग पर न सोएं और खुद को भौतिक सुविधाओं से दूर रखने की कोशिश करें,सहवास न करें और संयम का पालन करें,मान्यता है कि मधुर स्वर पाने के लिए इन दिनों में गुड़,लंबी उम्र और संतान प्राप्ति के लिये तेल,शत्रु बाधा से मुक्ति के लिये कड़वा तेल,और सौभाग्य के लिये मीठे तेल का त्याग किया जाता है.!
बता दें कि इस महीने में संयम बरतने और खानपान के साथ जीवनशैली में बदलाव का वैज्ञानिक कारण भी है,यह महीने आमतौर पर बारिश वाले होते हैं,ऐसे में हवा में नमी बढ़ जाती है कीड़े-मकोड़े और बैक्टीरिया की तादाद भी बढ़ती है,इसलिए इन दिनों में खान-पान और जीवनशैली में सुधार की सलाह वैज्ञानिक दृष्टि से भी सही मानी जा सकती है.!

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष, अंकज्योतिष,हस्तरेखा, वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.!

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
नये लेख