December 27, 2024 5:06 AM

Shukra Gochar 2024: शुक्र ग्रह का कन्या राशि में प्रवेश और आपकी राशि पर प्रभाव

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

Shukra Gochar 2024: ॐ द्राम द्रीम द्रौम सः शुक्राय नमः….24/25 अगस्त 2024 की मध्यरात्रि 01 बजकर 16 मिनट पर शुक्र ग्रह सिंह राशि का गोचर पूर्ण कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे,वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, जीवनसाथी और भौतिक सुखों का कारक ग्रह बताया गया है,शुक्र एक शुभ ग्रह है,अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र का शुभ प्रभाव हो तो उस व्यक्ति को हर तरह के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है,वहीं अगर यह अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है,30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से जानिए मंगल शुक्र ग्रह के कन्या राशि में प्रवेश करने से आपकी राशि पर पड़ेगा कैसा प्रभाव.:-

Shukra Gochar 2024: मेष -: मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र द्वितीय व सप्तम भाव के स्वामी होकर षष्ठ भाव में केतु से युति बनाते हुए गोचर करेंगे. षष्ठ में शुक्र का गोचर बढ़िया माना जाता है, परन्तु केतु के साथ होने और राहु के व्यय भाव में गोचर से समाज में मान-प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है. कोर्ट-कचहरी के चक्करों में पड़ सकते हैं. शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी. यदि आपका अपने चरित्र पर अंकुश है तो ये लाभप्रद रहेगा. मित्रों, भाईयों से मन मुटाव होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का खयाल रखें.!

Shukra Gochar 2024: वृषभ -: वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र लग्नेश व षष्ठ भाव के स्वामी होकर पंचम बाव में गोचर करेंगे. जो प्रेम संबंधों में परेशानी पैदा कर सकता है. वजह आपका असंयमित चरित्र हो सकता है. विद्यार्थी गलत संगति में पड़ सकते हैं. गलत संगति व मित्रों के साथ से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आएगी. संतान के साथ माता-पिता का मतभेद हो सकता है. खान-पान पर नियंत्रण न होने से पेट संबंधी विकार हो सकता है.!

Shukra Gochar 2024: मिथुन -: मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र व्यय भाव व पंचम भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे. शुक्र चतुर्थ भाव के कारक ग्रह हैं. जो चल-अचल सम्पत्ति, वाहन आदि के सुखों में वृद्धि कराने वाले होंगे, परन्तु चरित्र में गिरावट होने से गृह सुख बाधिक हो सकता है. विरोधी आप पर हावी होंगे. राजनीति से जुड़े लोगों की मान प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. चाल-चरित्र ठीक रखें. माता-पिता व महिलाओं का सम्मान करें. कार्यक्षेत्र में महिला अधिकारी व सहकर्मी से किसी भी तरह की अभद्रता न करें.!

Shukra Gochar 2024: कर्क -: कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ व एकादश भाव के स्वामी होकर तृतीय भाव में गोचर करेंगे. जिससे कम मेहनत में पूरा लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए रास्ते खुलेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, परन्तु दिखावे से बचें. भाई-बहनों का साथ मिलेगा. भाग्य पूरी तरह से आपका साथ देगा, परन्तु यह कहां और किस तरह मिलेगा, यह आपकी चारित्रिक स्थिति पर निर्भर करेगा. संतान पक्ष से कोई परेशानी थी तो वह दूर होगी.!

Shukra Gochar 2024: सिंह -: सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र तृतीय व दशम भाव के स्वामी होकर द्वितीय भाव में गोचर करेंगे. यदि आप डायबिटीज या किडनी से सम्बंधित रोग से पीड़ित हैं तो अपना विशेष खयाल रखें. खान-पान और चरित्र पर नियंत्रण बनाए रखें, अन्यथा बीमारी पर धन खर्च होगा. शराब व मांसाहार से दूर रहें. स्वास्थ्य में हर तरह से परेशानी नजर आ रही है. चरित्र पर अंकुश न रखना कार्यश्रेत्र में परेशानी का कारण बन सकता है.!

Shukra Gochar 2024: कन्या -: कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र व्यय भाव व नवम भाव के स्वामी होकर लग्न में गोचर करेंगे. केतु के साथ नीच राशि के शुक्र व्यक्तित्व को प्रभावित करेंगे. गलत संगति व अनैतिक कार्यों से दूरी बनाए रखने में ही समझदारी होगी. समस्या तब अधिक होगी जब आपकी लग्न कुण्डली में भी शुक्र नीच के या पीड़ित हैं. मन में दुराचार की भावना को पनपने से वैवाहिक जीवन में कलह व तनाव पैदा होगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. व्यापार में ठीक स्थिति रहेगी.!

Shukra Gochar 2024: तुला -: तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र लग्नेश व अष्टमेष होकर व्यय भाव में गोचर करेंगे. तुला राशि के जातकों को विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है. लग्नेश का व्यय भाव में कारक और नीच राशि में होकर केतु के साथ गोचर करना सिर्फ तभी अनुकूल प्रभावकारी हो सकता है जब आपका चरित्र शुद्ध और पवित्र रहेगा. धर्म-कर्म से जुड़िए. भोग विलास से जुड़ेंगे तो सफलता बाधित होगी. धन का बेवजह व्यय आपके व्यक्तित्व पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. गलत आचरण से गुप्त रोगी भी बन सकते हैं.!

Shukra Gochar 2024: वृश्चिक -: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र व्यय व सप्तम भाव के स्वामी होकर लाभ भाव में गोचर करेंगे. लाभ होगा परन्तु खर्च में भी वृद्धि होगी. जातक अपने गलत तरीके से भोग विलास पर व्यय करेंगे और बेवजह के झमेलों में फंसेंगे. गलत आचरण और संगत आपके व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. प्रेम सम्बंधों में विश्वास डगमगा सकता है, जिससे संबंध खराब होंगे. बच्चों का विशेष खयाल रखें. हालांकि आपकी जन्म कुण्डली में शुक्र मजबूत स्थिति में है तो चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है.!

Shukra Gochar 2024: धनु -: धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र लाभ भाव व षष्ठ भाव के स्वामी होकर कर्म भाव में गोचर करेंगे. अधीनस्थ कर्मचारी आपके विरोध में खड़े नजर आएंगे. कार्यक्षेत्र में शत्रु बढ़ेंगे. आपको लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. मन अशान्त रहेगा और परेशानियां बनीं रहेंगी. माता-पिता के स्वास्थ्य में कमी. मित्रों से धोखा मिल सकता है. स्वास्थ्य में परेशानी होगी. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ेगा. इस गोचरकाल में कोई भी निवेश करने से बचें. प्रापर्टी खरीदने पर नुकसान हो सकता है.!

Shukra Gochar 2024: मकर -: मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम व दशम भाव के स्वामी होकर भाग्य भाव में गोचर करेंगे. जिससे भाग्य का साथ व कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी. कार्य में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि को बनाए रखें. धार्मिक यात्राएं कर सकते हैं. घर में मांगलिक कार्य कराएं, जिससे गोचरकाल आपके लिए अनुकूल प्रभाव वाला साबित हो. नौकरी में तरक्की होगी. नए मित्र बनेंगे. चरित्र व खान-पान पर नियंत्रण रखें तथा माता-पिता का सम्मान करें. शत्रुओं से सावधान रहें.!

Shukra Gochar 2024: कुंभ -: कुंंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ व भाग्य भाव के स्वामी होकर अष्टम में गोचर करेंगे. यदि आप बीमार चल रहे हैं तो आपको सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है. विशेषकर डायबिटीज व किडनी के रोगी को दिक्कत हो सकती है. खान-पान पर नियंत्रण न होने से स्थिति अधिक बिगड़ सकती हैं. इस दौरान आप धार्मिक कार्य से दूरी बनाए रखेंगे. भोग विलास के प्रति आकर्षित होंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. सफलता व पिता के स्वास्थ्य में कमी आएगी. सरकारी नौकरी के लिए अच्छा है.!

Shukra Gochar 2024: मीन -: मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र तृतीय व अष्टम भाव के स्वामी होकर सप्तम में गोचर करेंगे. सप्तम में नीच के शुक्र केतु के साथ युति बनाकर लग्न यानि आपके व्यक्तित्व को प्रभावित करेंगे. जिससे भोग विलास के प्रति और धार्मिक कार्यों से दूर होंगे. मन में भटकाव व चरित्र कमजोर होगा. जो दांपत्य जीवन में तनाव व कलह की स्थिति पैदा करेगा. व्यवसाय में सफलता. धार्मिक कार्यों से जुड़ें रहें. खान-पान पर नियंत्रण. गलत आचरण से बचें.!

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest