Vinayak Chaturthi 2024 Date In Hindi: विनायक चतुर्थी व्रत

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print

श्रीगणेशाय नमः….पंचांग के अनुसार हर महीने की शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी कहते हैं। इस दिन भगवान गणेश जी की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, धन-दौलत, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति भी होती है.!

-:’विनायक चतुर्थी’:-
वेद-पुराणों में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन शुभ योग में विधि विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना और व्रत करने से ऐश्वर्य, ज्ञान-बुद्धि और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस तिथि पर भगवान गणेश को हरी घास यानि दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाने की परंपरा है इसलिए विनायक चतुर्थी को दूर्वा गणपति के नाम से भी जाता है। अगर आप हर रोज भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित नहीं कर पा रहे हैं तो इस तिथि को दूर्वा अवश्य अर्पित करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि विनायक चतुर्थी पर किए गए पूजा पाठ व दान का फल दस गुना अधिक मिलता है और भगवान गणेश सभी विघ्नों को दूर कर देते हैं.!

-:’विनायक चतुर्थी पूजा विधि’:-
विनायक चतुर्थी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नान करें। उसके बाद वस्त्र पहन कर विघ्नहर्ता श्री गणेश के निमित्त व्रत का संकल्प लें। इसके बाद एक चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछा कर उस पर भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करें। गजानन की प्रतिमा स्थापित करने के बाद कुमकुम, अक्षत, दूर्वा, बेसन के लड्डू या मोदक, मिष्ठान, रोली, गेंदे का फूल, सिंदूर, इत्र आदि पूजा सामग्री में शामिल कर उनको अर्पित करें। पूजा सामग्री चढ़ाने के बाद गणपति महाराज को धूप दिखा कर उनकी पूजा करें। पूजा के दौरान श्री गणेश की प्रतिमा के सामने एक घी का दीप अवश्य प्रज्जवलित करें। पूजा समाप्त करने के बाद भगवान गणेश को दंडवत प्रणाम कर के उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। ऐसा करने से वह आपके सभी मनोरथ पूर्ण करेंगे। विनायक चतुर्थी के दिन प्रातः काल वंदना में भगवान गणेश की आरती अवश्य करें.!

-:”वर्ष 2024 विनायक चतुर्थी तिथियां (Dates)”:-

जनवरी 2024 – 14 जनवरी 2004, रविवार
फरवरी 2024 13 फरवरी 2024, मंगलवार
मार्च 2024 – 13 मार्च 2024, बुधवार
अप्रैल 2024 – 12 अप्रैल, शुक्रवार
मई 2024 – 11 मई 2024, शनिवार
जून 2024 – 10 जून 2024, सोमवार
जुलाई 2024 – 09 जुलाई, मंगलवार
अगस्त 2024 – 08 अगस्त 2024, बृहस्पतिवार
सितंबर 2024 – 07 सितंबर 2024, शनिवार
अक्टूबर 2024 – 06 अक्टूबर 2024, रविवार
नवंबर 2024 – 05 नवंबर 2024, मंगलवार
दिसंबर 2024 – 05 दिसंबर 2024, बृहस्पतिवार

विशेष :- राशिफल 2024 में अपना राशिफल तथा प्रत्येक व्रत-पर्व-त्यौहार से सम्वन्धित सटीक विवरण हेतु आप अपने “AstroDev” YouTube Channel पर क्लिक करें.!

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
नये लेख