November 23, 2024 2:59 AM

Mangal Gochar 2024: 26 अगस्त को सेनापति मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश और आपकी राशि पर प्रभाव

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

Mangal Gochar 2024: ॐ क्राम क्रीम क्रोम सः भौमाय नमः….ज्योतिष में मंगल ग्रह को सूर्यादि नवग्रहों का सेनापति कहा गया हैं,साथ ही उन्हें भाई, भूमि, पराक्रम, शौर्य और उर्जा इत्यादि का कारक ग्रह भी माना जाता है,यही कारण है कि मंगल ग्रह द्वारा किए गोचर से सभी जातकों को इन क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है,46 दिनों तक वृषभ में गोचर करने के बाद मंगलदेव 26 अगस्त, 2024 को मध्याहन 15 बजकर 26 मिनट पर मिथुन राशि में प्रविष्ट होंगे,उनके इस राशि परिवर्तन से वृषभ, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशियों के जातकों का भाग्य चमक सकता है। बता दें, मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह को मंगल अपना शत्रु मानते हैं.!
30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से जानिए मंगल ग्रह के मिथुन राशि में प्रवेश करने से आपकी राशि पर पड़ेगा कैसा प्रभाव.:-

Mangal Gochar 2024: मेष राशि -: मंगल आपकी राशि से तृतीया पराक्रम भाव में गोचर करेंगे, जोकि किसी वरदान की तरह साबित होगा. इससे साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. कार्य में कुशलता और ऊर्जाशक्ति देखने को मिलेगी. धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. जो लोग मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रॉपर्टी आदि से जुड़े क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनके लिए मंगल का गोचर अधिक लाभकारी होने वाला है.!

Mangal Gochar 2024: वृषभ राशि -: मंगल के मिथुन में गोचर से वृषभ राशि वालों को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. इस राशि से द्वितीय धन भाव में मंगल के गोचर करने से कई परेशानियां हो सकती हैं. इस दौरान वाणी पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. हालांकि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी.!

Mangal Gochar 2024: मिथुन राशि -: मंगल का गोचर आपकी राशि में ही हो रहा है, इसलिए इसका सबसे अधिक प्रभाव मिथुन राशि के लोगों पर ही पड़ेगा. ज्योतिष की माने तो मंगल का गोचर आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. इससे आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या, वैवाहिक जीवन में उग्रता, बोलचाल में बदलाव के साथ ही बिजनेस में घाटा आदि हो सकता है.!

Mangal Gochar 2024: कर्क राशि -: कर्क राशि से 12वें व्यय भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव आपके लिए शुभ नहीं होगा. खर्चों में बढ़ोतरी, स्वास्थ्य में कमजोरी और कोई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आप इस दौरान किसी को उधार देने से बचें.!

Mangal Gochar 2024: सिंह राशि -: सिंह राशि से एकादश भाव में मंगल का गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा. आपके कई रुके काम पूरे होंगे, चिंता से मुक्ति मिलेगी, संतान की चिंता दूर होगी और परीक्षा या प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी. कहा जा सकता है कि समय आपके लिए अनुकूल रहेगा.!

Mangal Gochar 2024: कन्या राशि -: इस राशि के दशम कर्म भाव में मंगल का गोचर होगा, जिससे आपको अप्रत्याशित लाभ मिलेंगे. नौकरी में वेतनवृद्धि या पदोन्नति हो सकती है. इस समय जितना हो सके मेहनत करें, क्योंकि इसका शुभ फल आपको मिलेगा. भौतिक और घर-वाहन का भी सुख मिलेगा. लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें.!

Mangal Gochar 2024: तुला राशि -: तुला राशि के नवम भाग्य भाव में मंगल गोचर करते हुए आपको हताश कर सकते हैं. कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी, खर्च बढ़ेंगे और कुटुंब के साथ विवाद भी बढ़ सकता है. हालांकि भूमि संबंधित कार्य में सफलता मिलेगी.!

Mangal Gochar 2024: वृश्चिक राशि -: अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान यात्रा करनी पड़े तो सावधानी बरतें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें और वाद-विवाद से बचें. हालांकि आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी.!

Mangal Gochar 2024: धनु राशि -: राशि से सप्तम दांपत्य भाव में मंगल गोचर का प्रभाव आपके लिए मिलाजुला रहने वाला होगा. खासकर विवाहित लोगों के लिए समय मुश्किल भरा हो सकता है. वहीं नौकरी-व्यापार के लिए समय अनुकूल रहने वाला है.!

Mangal Gochar 2024: मकर राशि -: मकर राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करने से मंगल आपको सफलता दिलाएंगे. कोई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए समय अच्छा है. लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है.!

Mangal Gochar 2024: कुंभ राशि -: मंगल कुंभ राशि के पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए विद्यार्थियों के लिए कुछ चुनौतियां ला सकते हैं. अच्छे परिणाम के लिए अधिक मेहनत की जरूरत है.!

Mangal Gochar 2024: मीन राशि -: मीन राशि से चतुर्थ सुख भाव में मंगल का गोचर पारिवारिक क्लेश और मानसिक अशांति को बढ़ाएगा. कोई अप्रिय समाचार सुनने को मिल सकता है. मकान और वाहन का सुख मिल सकता है.!

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest