Vaidic Jyotish
October 15, 2024 4:18 PM

Budh Vakri 2024: बुद्ध ग्रह सिंह राशि में वक्री कुछेक राशियों पर प्रभाव

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

Budh Vakri 2024: ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौंम सः बुद्धाय नमः….सभी ग्रह एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन, वक्री या मार्गी होते हैं. इसका प्रभाव न केवल सभी राशियों पर बल्कि देश और दुनिया में चल रही गतिविधियों पर भी पड़ता है.वैदिक पंचांग के अनुसार वाणी,बुद्धि तर्क, व्यापार,कमन्यूकेशन इत्यादि के कारक ग्रह बुध 05 अगस्त को सिंह राशि में वक्री होने जा रहे हैं.19 जुलाई को उन्होंने सिंह राशि में प्रवेश किया था और 29 जुलाई तक वह उल्टी चाल (वक्री चल) चल रहे हैं,30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी के अनुसार बुद्ध ग्रह के सिंह राशि में कुछ राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है….

Budh Vakri 2024: मेष राशि :- मेष राशि के जातकों को बुध वक्री से विशेष लाभ मिलने वाला है. इस दौरान आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. साथ ही वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. इसके साथ लक्ष्य प्राप्ति में सफलता मिलेगी. व्यापार क्षेत्र में भी उन्नति के योग बन रहे हैं. अच्छा मुनाफा हो सकता है. आमदनी के नए स्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं. जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, उन्हें भी सफलता मिल सकती है और धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं. पारिवारिक जीवन में रिश्ते मधुर होंगे.!

Budh Vakri 2024: कर्क राशि :- बुध की उल्टी चाल से कर्क राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा. इस दौरान धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं और लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. इसके साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है. जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी सफलता मिल सकती है. इसके साथ आकस्मिक धन लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और कई क्षेत्रों में सफलता हासिल करेंगे.!

Budh Vakri 2024: कुंभ राशि :- कुंभ राशि के जातकों को भी बुध ग्रह के उल्टी चाल से विशेष लाभ मिलेगा. इस दौरान पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी और दोस्तों के साथ भी अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. व्यापार में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही धन लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं. आमदनी के अच्छे स्रोत प्राप्त होंगे और आर्थिक समस्याओं मुक्ति मिलेगी. जीवनसाथी के साथ चली आ रही समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है, जिससे पारिवारिक जीवन और भी सुखद रहेगा.!

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest