November 19, 2024 8:16 AM

Kamada Ekadashi 2024: कामदा एकादशी

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.!
श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II
नमो नारायण……कामदा एकदशी व्रत चैत्र मास मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है.वर्ष 2024 में 19 अप्रैल को यह व्रत किया जायेगा.यह एकादशी कामनाओं की पूर्ति को दर्शाती है.इस व्रत को करने से पापों का नाश होता है तथा साधक की इच्छा एवं कामना पूर्ण होती है.इस एकादशी के फलों के विषय में कहा जाता है, कि यह एकादशी व्यक्ति के पापों को समाप्त कर देती है.कामदा एकादशी के प्रभाव से पापों का शमन होता है और संतान की प्राप्ति होती है. इस व्रत को करने से परलोक में स्वर्ग की प्राप्ति होती है.!

-:’कामदा एकादशी शुभ मुहूर्त’:-
एकादशी तिथि प्रारम्भ : 18 अप्रैल 2023, गुरुवार , 17:52
एकादशी तिथि समाप्त : 19 अप्रैल 2023, शुक्रवार 20:05
पराणा का समय : शनिवार 20 अप्रैल 05:55 मिनट से 12:41 मिनट तक
इस वर्ष कामदा एकादशी का व्रत शुक्रवार 19 अप्रैल को सम्पन्न किया जायेगा.!

-:कामदा एकादशी पूजन:-
चैत्र शुक्ल पक्ष कि एकादशी तिथि में इस व्रत को करने से पहले कि रात्रि अर्थात दशमी तिथि से ही सात्विकता एवं शुद्धता का आचरण अपनाना चाहिए. भूमि पर ही शयन करना चाहिए. दशमी तिथि के दिन से ही व्रत के नियमों का पालन करना चाहिए. एकादशी व्रत करने के लिये व्यक्ति को प्रात: उठकर, अपने नित्य कर्म करने के उपरांत भगवान श्री विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए इसके साथ ही सत्यनारायण कथा का पाठ करना चाहिए.!

-:कामदा एकादशी पौराणिक कथा:-
कामदा एकादशी के संदर्भ में पौराणिक मतानुसार एक कथा है जिसमें पुण्डरीक नामक राजा था, उसकी भोगिनीपुर नाम कि नगरी थी. वहां पर अनेक अप्सरा, गंधर्व आदि वास करते थें. उसी जगह ललिता और ललित नाम के स्त्री-पुरुष अत्यन्त वैभवशाली घर में निवास करते थे. उन दोनों का एक-दूसरे से बहुत अधिक प्रेम था. एक समय राजा पुंडरिक गंधर्व सहित सभा में शोभायमान थे. उस जगह ललित गंधर्व भी उनके साथ गाना गा रहा था. उसकी प्रियतमा ललिता उस जगह पर नहीं थी. इससे ललित उसको याद करने लगा.!
ध्यान हटने से उसके गाने की लय टूट गई.यह देख कर राजा को क्रोध आ गया. ओर राजा पुंडरीक ने उसे श्राप दे दिया. मेरे सामने गाते हुए भी तू अपनी स्त्री का स्मरण कर रहा है. जा तू अभी से राक्षस हो जा, अपने कर्म के फल अब तू भोगेगा. राजा पुण्डरीक के श्राप से वह ललित गंधर्व उसी समय राक्षस हो गया, उसका मुख भयानक हो गया और अपने कर्म का फल वह भोगने लगा.!
अपने प्रियतम का जब ललिता ने यह हाल देख तो वह बहुत दु;खी हुई. अपने पति के उद्धार करने के लिये वह विन्धाजल पर्वत पर एक ऋषि के आश्रम जाती है और ऋषि से विनती करने लगी. उसके करूणा भरे विलाप से व्यथित हो ऋषि उसे कहते हैं कि हे कन्या शीघ्र ही चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी आने वाली है. उस एकादशी के व्रत का पालन करने से, तुम्हारे पति को इस श्राप से मुक्ति मिलेगी. मुनि की यह बात सुनकर, ललिता ने आनन्द पूर्वक उसका पालन किया. और द्वादशी के दिन ब्राह्मणों के सामने अपने व्रत का फल अपने पति को दे दिया, और भगवान से प्रार्थना करने लगी.!
हे प्रभो, मैनें जो यह व्रत किया है, उसका फल मेरे पति को मिले, जिससे वह इस श्राप से मुक्त हों. एकादशी का फल प्राप्त होते ही, उसका पति राक्षस योनि से छुट गया. और अपने पुराने रुप में वापस आ गया. इस प्रकार इस वर को करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते है तथा कामनाओं की सिद्धि होती है.!

-:कामदा एकादशी महत्वर:-
हिन्दूम धर्म में कामदा एकादशी का विशेष महत्व् है. कहते हैं कि इस व्रत को करने से राक्षस योनि से तो छुटकारा मिलता ही है साथ ही व्य क्ति को सभी संकटों और पापों से मुक्ति मिल जाती है. यही नहीं यह एकादशी सर्वकार्य सिद्धि और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है. मान्यकता है कि सुहागिन महिलाएं अगर इस एकादशी का व्रत रखें तो उन्हेंी अखंड सौभाग्यर का वरदान मिलता है. कुंवारी कन्यााओं की विवाह में आ रही बाधा दूर होती है. घर में अगर उपद्रव और कलेश है तो वो भी इस एकादशी के व्रत के प्रभाव से दूर हो जाता है. इस व्रत को करने से घर में सुख-संपन्नता और प्रसन्नेता आती है.!

श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.!
श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II

तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी.!
तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी.II

भजमन नारायण नारायण हरी हरी.!
जय जय नारायण नारायण हरी हरी.!!

श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II
हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा.!
हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा.II

लक्ष्मी नारायण नारायण हरी हरी.!
बोलो नारायण नारायण हरी हरी.!!
भजो नारायण नारायण हरी हरी.II

जय जय नारायण नारायण हरी हरी.!
श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II

तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी.!
श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II

हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा.!
हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा.II

सत्य नारायण नारायण हरी हरी.!
जपो नारायण नारायण हरी हरी.!!
भजो नारायण नारायण हरी हरी.II
जय जय नारायण नारायण हरी हरी.!
श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II

तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी.!
श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II

हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा.!
हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा.II

बोलो नारायण नारायण हरी हरी.!
भजमन नारायण नारायण हरी हरी.II
जय जय नारायण नारायण हरी हरी.!
श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II
तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी.!
श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी.II

हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा.!
हरी ॐ नमो नारायणा ॐ नमो नारायणा.II

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook पर प्राप्त कर सकते हैं.II

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest