Samaveda Upakarma 2024: ॐ नमो नारायण..सामवेदी ब्राह्मणों का उपाकर्म भाद्रपद शुक्ल द्वितीया तिथि में संपन्न किया जाता हैं,वर्ष 05 सितंबर 2024 गुरुवार सामवेदी उपाकर्म सुसम्पन्न किया जायेगा,इस दिन सरोवर आदि पवित्र या तीर्थ स्थल में स्नान के पश्चात सभी ने पवित्र कुशा की पवित्र धारण कर पंचगव्य ग्रहण कर शुद्धिकरण किया जता हैं,सामवेदी परंपरानुसार आचमन, प्राणायाम, शिखा बंधन, भस्मी धारण, गणपति स्मरण के पश्चात हैमाद्री संकल्प द्वारा वर्ष पर्यन्त के कार्यों का प्रायश्चित कर्म करने के बाद दश विधि स्नान किया गया। जिसमें मृतिका, भस्मी, गाय गोबर, गौमूत्र, फल, सर्वोषधि, हिरण्य, कुशा आदि दस पदार्थों से स्नान कर सामवेदी मध्यान्ह संध्या की गई.गायत्री स्मरण, माला जप कर्म, विष्णु पूजन, ऋषि स्थापन पूजन, विष्णु तर्पण, देव-ऋषि-पितृ तर्पण, मनुष्य तर्पण अन्य तर्पणादि सहित यज्ञोपवीत पूजन के बाद ऋषि उत्सर्जन व ब्रह्म यज्ञ किया जाता हैं जिसमें मंत्रोच्चार के साथ नवीन पूजित यज्ञोपवीत धारण कर पुराने यज्ञोपवीत का विसर्जन किया जाता हैं.!