Shani Uday 2023: शनि उदय और राशियों पर प्रभाव

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print

Shani Uday 2023: ॐ प्राम प्रीम प्रौम सः शनये नमः ….. इस वर्ष के आरम्भ में ही शनि देव ने राशि परिवर्तन किया था, तथा राशि परिवर्तन करने के कुछ समय के बाद ही सूर्यपुत्र शनिदेव अस्त हो गए थे.अपितु रविवार 05 मार्च को 18 बजकर 29 मिनट पर पूर्व दिशा में उदय हो रहे हैं,उदित सूर्यपुत्र कुछ राशियों को भाग्य के दरवाजे खोलेंगे तो कुछ को सुधरने के लिए अलर्ट करेंगे,राजनितिक से साथ न्यायिक क्षेत्र में बहुत कुछ परिवर्तन करेंगे शनिदेव,आपकी राशि पर इस शनि ग्रह के पूर्वोदय का क्या प्रभाव होगा जानने के लिए पढ़ें…..

मेष -:- मेष राशि के जातक करियर को लेकर एक्टिव हो जाएं तथा बॉस से प्रमोशन पर बात करें. फाइनेंशियल प्रोग्रेस होगी और बड़े भाई के उन्नति के द्वार भी खुलेंगे.I

वृष -:- इस राशि वालों को ऑफिस में कार्य पर अधिक ध्यान देना होगा.बनाए गए प्लान पर फोकस करते हुए आलस्य का त्याग कर पूरी मेहनत करनी होगी.तभी काम निपट सकेंगे.समय की कीमत को समझें.I

मिथुन -:- मिथुन राशि के लोगों की किस्मत के दरवाजे खुलेंगे.कारोबारियों को गोल्डन अपॉर्चुनिटी मिलेगी.इसके लिए आपको टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करना होगा.साथ ही संपत्ति में वृद्धि करने का मौका भी मिलेगा.समय का पूर्ण लाभ प्राप्त करें.I

कर्क -:- इस राशि वालों को अपनी सेहत के प्रति अधिक अलर्ट रहना होगा.उनकी जरा सी लापरवाही मुसीबत बन सकती है.जो लोग पहले से किन्हीं बीमारियों की चपेट में हैं,उन्हें तो और भी सावधानी के साथ रहना होगा.स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें ब्यर्थ के वादविवाद से बचें.I

सिंह -:- सिंह राशि के जातिका/जातकों को भी हेल्थ के मामले में अलर्ट रहने की सलाह है.अपनी सेहत के साथ अपनी माता जी के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा,वाहन चलाने में भी आपको सावधान रहना होगा.वहां से सम्वन्धित निवेश से बचें.I

कन्या -:- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले इस राशि के जातकों को और अधिक मेहनत करनी की आवश्यकता हैं,तभी अच्छी सफलता मिलेगी.जिन लोगों का कोर्ट कचहरी में मुकदमा चल रहा है, उनको विजय हासिल होगी.कारोबार में प्रचार प्रसार को बढ़ावा दें, इससे आपका व्यापार तो बढ़ेगा ही, आपके प्रतिद्वंदी नतमस्तक होंगे.I

तुला -:- तुला राशि के जातकों के लिए यह अवधी हर तरह से उन्नति प्रद रहेगी,इस राशि के विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखना होगा.रिसर्च की फील्ड में काम करने वाले युवाओं को अवसर प्राप्त होगा.पारिवारिक खास तौर पर अपनी धर्मपत्नी का विशेष ध्यान रखें.!

वृश्चिक -:- इस राशि वालों को स्वास्थ्य के मामले में अलर्ट रहना होगा,खास तौर स्वास्थ्य से सम्वन्धित अत्यधिक सावधानी रखनी होगी,तैलीय चीजों को खाने से परहेज करना होगा,यदि आप वाहन बदलने की सोच रहे हैं तो अभी कतई न बदलें,कोर्ट कचहरी से सम्वन्धित सावधानी रखें.I

धनु -:- धनु राशि वालों जातिकाओं जातकों के लिए यह अवधी योग करक रहेगी,खर्चे पर नियंत्रण रखें अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा.अचानक यत्रों से बचें,परिवार में आपका छोटा भाई तो उनकी मदत करें,नीवश हेतु अनुकूल समय.I

मकर -:- इस राशि के जातकों को उचित वाणी का प्रयोग करना होगा,अपने शब्दों में संयम रखें, कारोबारियों की अच्छी आमदनी होगी,आर्थिक उन्नति के संजोग हैं,E & T की समस्या का सामना करना पद सकता हैं.I

कुंभ -:- कुंभ राशि के जातकों को अपने स्वाभिमान पर नियंत्रण रखना होगा और ध्यान रहें किसी के विवादों में न पड़े,न ही किसी के झगड़े में मध्यस्थता दिखाएं.व्यापारिक उन्नत्ति हेतु अनुकूल समय हैं अधिक परिश्रम करना होगा,वहां से सम्वन्धित सावधानी रखें.I

मीन -:- इस राशि के लोग विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो सफल रहेंगे.विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं आपके,आकस्मिक दुर्घटना को लेकर सचेत रहें.सहकर्मियों से सचेत रहे नयी निवेश न करें.I

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें...!
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
नये लेख