ॐ शुं शुक्राय नमः….भारतीय ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को प्रेम, विवाह और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक ग्रह माना गया है,दैत्याचार्य शुक्र ग्रह के गोचर से जातकों के भौतिक सुख प्रभावित होते हैं,24 अप्रैल को शुक्र ग्रह अस्त हो गए थे तथा बुद्धवार 12 जून 2024 को सायंकालीन 18 बजकर 29 मिनट पर वक्री आस्था में दैत्याचार्य शुक्र बुद्ध की मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से जानिए शुक्र ग्रह के गोचर में इस राशि परिवर्तनका आपकी राशि पर पड़ेगा कैसा प्रभाव.:-
मेष राशि -: मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें घर का स्वामी है और अब आपके तीसरे घर में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपकी धन हानि करा सकता है। आप अपने मित्रों का समर्थन भी खो सकते हैं,करियर के मोर्चे पर बात करें तो इस गोचर के दौरान आप बेहतर संभावनाओं के लिए नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं जिनसे आपको संतुष्टि मिलेगी,व्यावसायिक मोर्चे पर अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको अपने व्यवसाय की सफलता के लिए कुछ बदलाव करने की आवश्यकता पड़ेगी,आर्थिक मोर्चे पर यात्रा के दौरान धन हानि होने की आशंका है। इसके प्रति सावधान रहें,रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी के साथ अहंकार संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,स्वास्थ्य के मोर्चे पर इस गोचर के दौरान आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर मोटा खर्च करना पड़ेगा.।
वृषभ राशि -: वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और छठे घर का स्वामी है और अब आपके दूसरे घर में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको अधिक खर्चों का सामना करा सकता है। साथ ही पारिवारिक मूल्यों में कुछ गिरावट भी देखने को मिलने वाली है,करियर के मोर्चे पर बात करें तो आपको अपने करियर में सफलता प्राप्त हो सकती है,व्यावसायिक मोर्चे पर आप दो से अधिक व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और इसे आपको लाभ भी मिलेगा,पैसों की मोर्चे पर बात करें तो आप अच्छा पैसा कमाएंगे और कोशिश करेंगे तो धन संचित भी करने में कामयाब हो सकते हैं,रिश्ते के मोर्चे पर आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा व्यवहार करने में कामयाब होंगे और यह आपके बीच मौजूद प्यार के चलते मुमकिन हो सकेगा,स्वास्थ्य के मोर्चे पर आपके अंदर प्रतिरक्षा का अच्छा स्तर नजर आएगा जिससे आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा.।
मिथुन राशि -: मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवे और बारहवें घर का स्वामी है और आपके पहले घर में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको अपने प्रयासों और सुख सुविधाओं में वृद्धि के संकेत दे रहा है। आप इस दौरान ज्यादा यात्रा पर जाने की इच्छुक नजर आएंगे,करियर के मोर्चे पर आप अपने काम के संबंध में ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त करेंगे और इससे लाभ उठाएंगे,व्यावसायिक मोर्चे पर अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आप उच्च लाभ प्राप्त करेंगे और खुद को एक अच्छे व्यवसाई के रूप में स्थापित करने में कामयाब होंगे,पैसों के मोर्चे पर इस गोचर के दौरान आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे,रिश्ते के संदर्भ में आप अपने जीवन साथी के साथ रिश्ते में सामंजस्य से बनाए रखने में कामयाब होंगे,अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस दौरान आप ज्यादा फिट और उत्साही नजर आएंगे.।
कर्क राशि -: कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और अब आपके बारहवें घर में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको पारिवारिक समस्याओं और लाभ की कमी जैसी परेशानियां होने के संकेत दे रहा है जिससे आपकी चिंता बढ़ सकती है,करियर के मोर्चे पर आप अपने वरिष्ठों के बीच प्रतिष्ठा खो सकते हैं जिससे एक बार फिर आपकी चिंता बढ़ने वाली है,व्यावसायिक मोर्चे पर आपको सावधान रहने की सलाह दी जा रही है क्योंकि इस दौरान आपको कम मुनाफा प्राप्त होगा,पैसों के संदर्भ में बात करें तो आपको धन हानि उठानी पड़ सकती है। साथ ही आपके खर्च भी बढ़े रहने वाले हैं,रिश्तों के मोर्चे पर बात करें तो आप अपने साथी के साथ अच्छे मानवीय मूल्यों को बनाए रखने में कामयाब नहीं हो पाएंगे,अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपके कंधों, घुटनों और पैरों में दर्द हो सकता है.।
सिंह राशि -: सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र चंद्र राशि के संबंध में तीसरे और दसवें घर का स्वामी है और अब आपके ग्यारहवें घर में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते आपके विकास में सफलता दिलाएगा,इस गोचर के दौरान आपको अपने करियर में बड़ी सफलता हासिल होगी। साथ ही पहचान बनाने में भी आप कामयाब होंगे,व्यावसायिक मोर्चे पर आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे। साथ ही आपके लिए प्रतिस्पर्धा की गुंजाइश भी अधिक नजर आ रही है,आर्थिक मोर्चे पर आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ होगा और इस तरह से आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे,रिश्ते के मोर्चे पर आप अपने जीवन साथी के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखने में कामयाब होंगे,स्वास्थ्य के मोर्चे पर आप उत्साह और ऊर्जा के चलते अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे.।
कन्या राशि -:कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव का स्वामी है और अब आपके दसवें घर में स्थित होने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको अधिक धन प्राप्त करने और सौभाग्य दिलाने में सहायक साबित होगा,करियर के मोर्चे पर आप काम में सिद्धांतों वाले व्यक्ति के रूप में अपनी छवि बनाएंगे और नए मौके हासिल करेंगे,व्यावसायिक मोर्चे पर आप अपने व्यवसाय से ज्यादा मुनाफा कमाएंगे और इसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा,पैसों के मोर्चे पर आपके प्रोत्साहन और भत्तों से अधिक लाभ मिलने की संभावना है। कोशिश करेंगे तो आप धन संचित करने में भी सफल रहेंगे,रिश्ते के मोर्चे पर आप अपने साथी के साथ अधिक जुड़ाव बनाए रखने में कामयाब होंगे,स्वास्थ्य के संदर्भ में आप उत्साह के दम पर उत्तम स्वास्थ्य का लुफ्त उठाएंगे.।
तुला राशि -: तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और आठवें घर का स्वामी है और आपके नवम भाव में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको आध्यात्मिक चीजों और उसी से संबंधित यात्रा में शामिल होने के मौके प्रदान करेगा,करियर के मोर्चे पर इस गोचर के दौरान आप अच्छे के लिए नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। आपको नए ऑन साइट अवसर मिलने के लिए संभावना है,व्यवसायिक मोर्चे पर आपको लाभ के मामले में भाग्य का साथ मध्यम प्राप्त होगा और लाभ कमाने की संभावना भी मध्यम ही नजर आ रही है,आर्थिक पक्ष के संदर्भ में बात करें तो आप बचत नहीं कर पाएंगे बल्कि इसकी जगह आपके खर्चे ज्यादा होने वाले हैं,रिश्ते के मोर्चे पर आप अपने जीवनसाथी के साथ खुशियों भरे पल व्यतीत करेंगे,स्वास्थ्य के मोर्चे पर आप में दृढ़ संकल्प के साथ आत्मविश्वास भी नजर आएगा.।
वृश्चिक राशि -: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र सातवें और बारहवें घर का स्वामी है और अब आपके आठवें घर में गोचर करने वाला है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको अपने दोस्तों के साथ लड़ाई होने के संकेत दे रहा है,साथ ही दौरान आपकी कई अनचाही यात्राएं भी हो सकती है,करियर के मोर्चे पर आपको तनाव के चलते अधिक काम के दबाव का सामना करना पड़ेगा और इसके चलते कार्यक्षेत्र में आपको पहचान की कमी उठानी पड़ सकती है,व्यावसायिक मोर्चे पर लापरवाही और गलत दृष्टिकोण के चलते आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है,पैसों के संदर्भ में आपको यात्रा के दौरान धन हानि हो सकती है। ऐसे में आपको सावधान रहने की सलाह दी जा रही है,रिश्ते के संदर्भ में आपको अपने जीवनसाथी के साथ असहमति के चलते ज्यादा विवाद का सामना करना पड़ेगा,स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको आंखों में दर्द और संक्रमण का सामना करना पड़ सकता है.।
धनु राशि -: धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र छठे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और चंद्र राशि के संबंध में सातवें घर में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ रिश्ते में अशांति के संकेत दे रहा है,करियर के मोर्चे पर आपको काम के दौरान ज्यादा दबाव और भ्रम का सामना करना पड़ सकता है,व्यावसायिक मोर्चे पर आपको अपने साझेदारों से परेशानी और नुकसान उठाने की आशंका है,आर्थिक मोर्चे के संदर्भ में आपको अधिक खर्च का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान बचत की गुंजाइश भी कम नजर आ रही है,रिश्ते के मोर्चे पर कम जुड़ाव के चलते आपके जीवनसाथी के साथ खुशियों की कमी उठानी पड़ सकती है,स्वास्थ्य के मोर्चे पर बात करें तो आपको कंधों और जोड़ों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है.।
मकर राशि -: मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम और दशम भाव का स्वामी है और चंद्र राशि के संबंध में छठे घर में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको भविष्य को लेकर चिंतित होने के संकेत दे रहा है। इस दौरान आपकी एकाग्रता में भी कमी देखने को मिलेगी,करियर के मोर्चे पर आपको संतुष्टि की कमी और अशांति के चलते नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है,व्यावसायिक मोर्चे पर लापरवाही और प्रतिस्पर्धियों से अधिक खतरे के चलते नुकसान उठाने के संकेत मिल रहे हैं,पैसों के मोर्चे पर इस अवधि में आपको अपने बच्चों पर अधिक धर्म खर्च करने के चलते आपको नुकसान हो सकता है,रिश्ते के मोर्चे पर आपको विश्वास की कमी के चलते जीवनसाथी के साथ ज्यादा बहस का सामना करना पड़ेगा,स्वास्थ्य के मोर्चे पर आपको तनाव के चलते तांत्रिक संबंधित दर्द का सामना करना पड़ सकता है.।
कुंभ राशि -: कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ और नवम भाव का स्वामी है और अब आपके पंचम भाव में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपको अपनी बुद्धि का उपयोग करके विकास करने के संकेत दे रहा है,करियर के मोर्चे पर आप अपने पराक्रम से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और प्रगति हासिल करेंगे,व्यावसायिक मोर्चे पर आप अपनी समझदारी भरी योजना से ज्यादा मुनाफा कमाएंगे,आर्थिक मोर्चे पर आपको प्रोत्साहन और भत्तों के रूप में अधिक लाभ हो सकता है,रिश्ते के संदर्भ में आप अपने जीवन साथी के साथ ज्यादा उत्साही और प्यार में डूबे हुए नजर आएंगे,इससे आपको खुशी मिलेगी,स्वास्थ्य के मोर्चे पर आप ऊर्जा के साथ अच्छा स्वास्थ्य कायम रखने में सफल रहेंगे.।
मीन राशि -: मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और आठवें घर का स्वामी है और चंद्र राशि के संबंध में चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहा है,शुक्र का मिथुन राशि में गोचर आपके पारिवारिक जीवन में सुख सुविधाओं की कमी और परेशानियों के उठने के संकेत दे रहा है। आपके जीवन में बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं,करियर के मोर्चे पर आप अपनी वर्तमान नौकरी को बदलकर नई नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं जो आपको पसंद नहीं आएगा,व्यावसायिक मोर्चे पर आपको लाभ और हानि दोनों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा आपको कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों भी झेलनी पड़ सकती है,पैसों के संदर्भ में आप अपने परिवार के लिए पैसे खर्च करते नजर आएंगे,रिश्ते के मोर्चे पर समायोजन की कमी के चलते आपको जीवनसाथी के साथ संतुष्टि नहीं प्राप्त होगी,स्वास्थ्य के मोर्चे पर आप अधिक पैसा खर्च करते नज़र आने वाले हैं क्योंकि इस अवधि में आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। ऐसे में आपके जीवन में इस समय बचत की गुंजाइश भी कम रहेगी.I