Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: जय नारायण की…. 13 अक्टूबर 2024 को प्रातः 06 बजकर 00 मिनट पर शुक्र तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 25 दिसंबर की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर तुला राशि में गोचर पूर्ण कर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे,जीवन में शुक्र का सबसे ज्यादा असर हमारे दांपत्य पर पड़ता है,साथ ही भौतिक संसाधनों का करक भी शुक्र ग्रह ही होते हैं,30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से जानिए शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से आपकी राशि पर कैसा प्रभाव रहेगा:-
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: मेष राशि -: शुक्र का गोचर आपकी राशि से आठवें भाव में हो चुका है,इस दौरान जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट्स को संभालकर रखें ,आपके स्वभाव में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका प्रभाव आपके रिश्तों पर पड़ सकता है।,जीवनसाथी से इसी स्वभाव की वजह से मतभेद हो सकते हैं लेकिन धन के मामले में गोचर काल अच्छा रहने वाला है,अगर आपने पहले कभी निवेश किया है तो आपको अच्छा धन लाभ मिल सकता है। साथ ही पुराने कर्जों से भी आपको राहत मिल सकती है.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024:बृष राशि -: शुक्र का गोचर आपकी राशि से सातवें भाव में हो चुका है,इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को तरक्की के अच्छे अवसर मिल सकते हैं,वहीं साझेदारी में काम करने की इच्छा रखने वालों को बढ़िया पार्टनर मिल सकता है,शादीशुदा जीवन में अगर कोई समस्या चल रही है तो उनकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और एक दूसरे का सम्मान करते हुए व्यवहार भी करेंगे,हालांकि शत्रुओं की तरफ से कुछ परेशानी हो सकती है, जिसका आप डटकर सामना करेंगे। वहीं सिगल जातक गोचर काल में योग्य पार्टनर की तलाश करेंगे.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: मिथुन -: शुक्र का गोचर आपकी राशि से छठवें स्थान पर हो चुका है,इस दौरान धन का लेन देन करने से बचें और अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें,इस अवधी में ना किसी से धन लें और ना ही दें, दोनों ही स्थिति में आपको नुकसान हो सकता है,किसी भी तरह के अनैतिक कार्यों को करने से बचें अन्यथा आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है और समाज में बदनामी भी हो सकती है,अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखें अन्यथा आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: कर्क राशि -:: शुक्र आपकी राशि से पांचवे स्थान पर गोचर कर चुके हैं,इस दौरान पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहने वाला है,जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहने वाले हैं और कहीं बाहर जाने की योजना भी बनाएंगे,वहीं जो जातक परिवार को बढ़ाना चाहते हैं, उनको नए साल पर शुभ समाचार मिल सकता है,वहीं सिगंल जातकों की किसी खास व्यक्ति से अपने ही सोशल सर्कल में मुलाकात हो सकती है,परिवार में सुखद वातावरण रहेगा और नई संपत्ति की खरीदारी भी करेंगे.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: सिंह राशि -: शुक्र आपकी राशि से चौथे स्थान पर राशि परिवर्तन कर चुके हैं,इस दौरान आपके घरेलू जीवन में खुशियां आएंगी और आपकी सुख सुविधाओं में अच्छा इजाफा भी होगा,परिवार में खुशियां बनी रहेंगी और सभी सदस्य एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहेंगे,नौकरी पेशा जातक के अपने बॉस से सम्बन्ध मधुर होंगे,विदेश में रहने वाला कोई रिश्तेदार की भी आपसे नए साल पर मुलाकात हो सकती है,व्यापारियों के लिए यह समय लाभदायक रहने वाला है, उनके लिए धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: कन्या राशि -: शुक्र आपकी राशि से तीसरे भाव पर गोचर कर चुके हैं,इस दौरान आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है,जिनसे भविष्य में आपको अच्छा लाभ होगा,आपके बातचीत के तरीके में काफी अच्छा सुधार आएगा, जिससे आपके दोस्तों की संख्या में भी अच्छा इजाफा होगा,कन्या राशि वालों का इस अवधी में धार्मिक कार्यों में काफी मन लगेगा और दान पुण्य के कार्यों पर कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं,भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: तुला राशि -: शुक्र आपकी राशि से दूसरे स्थान पर राशि परिवर्तन कर चुके हैं,इस दौरान आपका परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा और आप जीवन भर ना भूलने वाली यादें बनाएंगे,तुला राशि वालों का बैंक बैलेंस बढ़ेगाा और आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे,आपकी आवाज में मधुरता रहेगी, जिससे आप नए नए लोगों से आसानी से जान पहचान बढ़ाने में कामयाब बोंगे,हालांकि इस अवधि में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और बाहर के खान पान से सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा दोनों ही मामलों में आपको परेशानी हो सकती है.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: वृश्चिक राशि -: शुक्र आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर गोचर कर चुके हैं,इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आप अपने लिए धन खर्च करेंगे,हालांकि आपको सेहत का ध्यान और खर्चों को नियंत्रण में रखें ,रचनात्मक कार्य करने वालों के लिए नया वक्त काफी अच्छा रहने वाला है क्योंकि आप समाज में अपनी नई पहचान बनाने में कामयाब होंगे और आपके कार्यों की हर जगह सराहना भी की जाएगी,आपको अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और विवाह के लिए जीवनसाथी भी मिल सकता है.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: धनु राशि -: शुक्र आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर कर चुके हैं,इस दौरान अगर आपका पार्टनर के साथ किसी भी तरह का विवाद चल रहा है तो वह खत्म हो जाएगा,साथ नया साल का पहला महीना साझेदारी में व्यापार करने वालों के लिए अच्छा रहने वाला है।,हालांकि आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप सभी चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे,आप नए इस अवधी में अपनी इच्छाओं को पूरा करने में काफी धन खर्च कर सकते हैं,नौकरी पेशा जातकों के लिए यह वक्त काफी अच्छा रहने वाला है, इस दौरान आपको तरक्की के कई अवसर मिलेंगे.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: मकर राशि -: शुक्र आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर कर चुके हैं,इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को की गई मेहनत का अच्छा फल मिलेगा और आप आर्थिक लाभ की उम्मीद कर सकते हैं,साथ ही यदि आप नया बिजनस भी शुरू करने की योजना बना सकते हैं,नवविवाहित जातकों को इस दौरान शुभ समाचार मिल सकता है, जिसकी वजह से परिवार के सभी सदस्य आनंदमय रहेंगे,अगर आपने कोई पुराना निवेश किया हुआ है तो आपके लिए धन लाभ की संभावना बन रही ह, साथ ही आपकी भौतिक इच्छाएं भी पूरी होंगी और नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: कुम्भ राशि -: शुक्र आपकी राशि से 10वें भाव में राशि परिवर्तन कर चुके हैं,इस दौरान माता पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और तीर्थ यात्रा करने की योजना भी बनाएंगे,जीवनसाथी के साथ नए साल में क्वालिटी टाइम बिताएंगे, जिससे आप दोनों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे,सभी लोगों का सम्मान करने की करें,वाद विवाद से दूर रहें,नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में बॉस का सहयोग मिलेगा और व्यापारी अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे.!
Shukra Ka Vrishabh Rashi Me Gochar 2024: मीन राशि -: शुक्र आपकी राशि से नौवें भाव में गोचर कर चुके हैं,इस दौरान आपका धर्म कर्म के कार्यों में मन लगेगा और धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर शामिल होंगे,पिता व गुरु के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और उनके साथ समय व्यतीत करने का मौका भी मिलगा,इस अवधी में मीन राशि वाले अपने ज्ञान और अनुभव की मदद से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे,छात्रों के लिए भी गोचर काल अच्छा रहने वाला है, आपके द्वारा की गई मेहनत का अच्छा फल मिलेगा,भाई-बहनों व रिश्तेदारों के साथ आपके संबंध अनुकूल रहेंगे और उनके साथ कहीं यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.!