November 18, 2024 1:09 PM

Sun Transit in Leo: सूर्य नारायण का सिंह राशि में प्रवेश और आपकी राशि पर प्रभाव

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

Sun Transit in Leo: ॐ घृणि सूर्याय नमः…सूर्य ग्रह हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य के गोचर से सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है.अगस्त महीने में सूर्य नारायण मंगलवार 16 तारिक को मध्याहन 19 बजकर 144 मिनट पर चन्द्रमा की कर्क राशि का गोचर पूर्ण कर स्वयं की सिंह राशि अर्थात अपने घर में लगभग 11 माह के बाद प्रवेश करेंगे.तथा 16 सितम्बर तक सिंह राशि गोचर करेंगे.!

30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से जानिए सूर्य ग्रह के सिंह राशि में प्रवेश करने से आपकी राशि पर पड़ेगा कैसा प्रभाव.:-

Sun Transit in Leo: मेष राशि -: सूर्य आज से अपनी राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. मेष राशि के लिए यह पांचवें भाव में होगा. सूर्य के सिंह में गोचर से पूजा-पाठ, पढ़ाई में जातकों का मन लगेगा. आप अच्छे संस्कारी बनेंगे. संतान की चिंता से मुक्ति मिलेगी. हालांकि, प्रेम जीवन में मतभेद हो सकते हैं.!
उपाय – भगवान सूर्य को रोजाना कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

Sun Transit in Leo: वृषभ राशि -: सूर्य के सिंह में प्रवेश से एक महीने तक वृषभ राशि के लोगों के लिए संपत्ति खरीदने का अच्छा मौका रहेगा. सरकारी कार्यों से आपको लाभ प्राप्त होगा. माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. जमीन संबंधी कामों में सावधानी बरतें.!

उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

Sun Transit in Leo: मिथुन राशि -: सिंह संक्रांति से एक महीने तक का समय मिथुन राशि के लिए अच्छा रहेगा. उनके साहस में वृद्धि करेगा. आप किसी नई योजना पर काम करेंगे. कई बड़े लोगों से आपके संपर्क बनेंगे.!
उपाय – ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप प्रतिदिन करें.I

Sun Transit in Leo: कर्क राशि -: सूर्य अब आपकी राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे. अब एक महीने का समय आपके लिए उम्मीदों से भरा रहेगा. हालांकि, परिवार के कुछ सदस्यों के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं. आपकी वाणी में कठोरता रहेगी.!
उपाय – प्रतिदिन गायत्री चालीसा का पाठ करें.I

Sun Transit in Leo: सिंह राशि -: सूर्य अब आपकी राशि में प्रवेश करेंगे. यह एक महीना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपकी लीडरशिप क्वालिटी बढ़ेगी. हालांकि इस समय आप अहंकारी भी हो सकते हैं. आपको बेहद सोच-समझकर निर्णय लेने चाहिए.!
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करना अच्छा रहेगा.I

Sun Transit in Leo: कन्या राशि -: सूर्य के सिंह राशि में आने से विदेश संबंधी आपके काम काफी अच्छे रहेंगे. किसी भी तरह की पुरानी बीमारी दूर होगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है. इस समय शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे.!
उपाय – रोजाना सूर्य नमस्कार करें.!

Sun Transit in Leo: तुला राशि -: सिंह संक्रांति से एक महीने बाद तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा. पुरानी बीमारी दूर होगी. चिंताएं समाप्त होंगी. आपकी इनकम बढ़ेगी और सरकारी क्षेत्र में भी आपको फायदा ही होगा.!
उपाय – भगवान शिव का जलाभिषेक करें.I

Sun Transit in Leo: वृश्चिक राशि -: सूर्य का सिंह राशि में आना आपकी पदोन्नति के योग बना रहा है. यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में भी आपको फायदा होगा. इस समय आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.!
उपाय – भगवान सूर्य को जल का अर्घ्य दें.I

Sun Transit in Leo: धनु राशि -: सूर्य संक्रांति से एक महीने का समय आपके लिए काफी सकारात्मक रहेगा. कई लोगों का आपको सहयोग मिलेगा. पिता के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे. हालांकि पिता की सेहत का ध्यान रखें.!
उपाय- रविवार के दिन गायों को गुड़ खिलाएं.I

Sun Transit in Leo: मकर राशि -: सूर्य संक्रांति से एक महीने बाद का समय आपके लिए सामान्य से अच्छा रह सकता है. हालांकि, इस दौरान आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं. आप अपने ऊपर पैसा खर्च करेंगे. इस दौरान नौकरी और व्यवसाय के लिए अपनी स्किल्स पर काम कर सकते हैं.!
उपाय- भगवान सूर्य के साथ शिव की उपासना करें.I

Sun Transit in Leo: कुंभ राशि -: अब सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे. इससे एक महीना आप काफी सामाजिक रहेंगे. इस समय हो सकता है कि किसी से आपके मतभेद बढ़ जाएं, इसलिए आपको ज्यादातर समय मौन ही रहना चाहिए.!
उपाय – रविवार और सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें.I

Sun Transit in Leo: मीन राशि -: सूर्य संक्रांति से एक महीने का समय आपको उन्नति दिलाने वाला हो सकता है. आपको नौकरी में नए अवसर मिलेंगे. व्यापार में भी नए ग्राहक मिलने से आपको खुशी मिलेगी. स्वास्थ्य का आपको ध्यान रखना होगा.!
उपाय – सूर्याष्टक का पाठ करें.I

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest