ॐ घृणि सूर्याय नमः..चैत्र अमावस्या (भूतनी अमावस) सोमवार 08 अप्रैल को खग्रास सूर्य ग्रहण घटित हो रहा है,यह ग्रहण भारतीय समय अनुसार 08/09 अप्रैल के मध्यरात्रि में घटित होगा,यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा,अतैव इस सूर्य ग्रहण का सूतक भारत वर्ष में मान्य नहीं होगा,अपितु गर्भवती स्त्रियों को इस सूर्य ग्रहण के सभी नियमों का पालन करना चाहिए,08 अप्रैल का ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात्रि 21:12 बजे से प्रारम्भ होगा तथा 26.22 (02:22) बजे समाप्त होगा.इससे पहले 25 मार्च को वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण घटित हुवा था,यह ग्रहण अमेरिका, ग्रीन लैंड, मैक्सिको, कनाडा आदि देशों में दिखाई देगा,अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई देगा,जानिए ग्रहण से जुड़ी पौराणिक कथा:- –
-:’राहु/केतु से जुड़ी है समुद्र मंथन की कथा”:-
सूर्य ग्रहण की कथा समुद्र मंथन से जुड़ी है,प्राचीन काल में देवताओं और असुरों ने मिलकर समुद्र मंथन किया था,इस मंथन में 14 रत्न निकले थे,समुद्र मंथन में जब अमृत निकला तो इसके लिए देवताओं और दानवों के बीच युद्ध होने लगा,तब भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार लिया और देवताओं को अमृतपान करवाने लगे,उस समय राहु नाम के असुर ने भी देवताओं का वेश धारण करके अमृत पान कर लिया,चंद्र और सूर्य ने राहु को पहचान लिया और भगवान विष्णु को इसकी जानकारी दे दी,विष्णुजी ने क्रोधित होकर राहु का सिर धड़ से अलग कर दिया, क्योंकि राहु ने भी अमृत पी लिया था, इस कारण उसकी मृत्यु नहीं हुई। तभी से राहु चंद्र और सूर्य को अपना शत्रु मानता है,समय-समय पर इन ग्रहों को ग्रसता है। शास्त्रों में इसी घटना को सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण कहा जाता है.!
सूतक काल में पूजा-पाठ न करें, मंत्रों का जाप करना चाहिए,ग्रहण समाप्ति के बाद जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करना चाहिए,08 अप्रैल का सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, 0इस वजह से यहां ग्रहण का सूतक नहीं रहेगा,आप चैत्र अमावस्या से जुड़े दान-पुण्य और अन्य धर्म-कर्म पूरे दिन कर सकते हैं.!
-:’विज्ञान और सूर्य ग्रहण”:-
ग्रहण एक खगोलीय घटना है,जब पृथ्वी पर चंद्र की छाया पड़ती है,तब सूर्य ग्रहण होता है,इस दौरान सूर्य, चंद्र और पृथ्वी एक लाइन में आ जाते हैं.पृथ्वी के जिन क्षेत्रों में चंद्र की छाया पड़ती है, वहां सूर्य दिखाई नहीं देता है, इसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है,ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री से जानते हैं कि 8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण किस समय लगेगा और सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि:- साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है,कोई भी नया काम शुरू करने के लिए दिन का पहला भाग शुभ है,आपके वर्षों से रुके हुए काम धीरे-धीरे बनने लगेंगे,नौकरी करने वाले लोगों को अपने बॉस से पूरा सहयोग मिलेगा.!
उपाय :- मेष राशि के जातक सूर्य ग्रहण के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को गुड़, गेहूं, लाल वस्त्र इत्यादि का दान जरूर करें.!
वृषभ :- साल का पहला सूर्य ग्रहण वृषभ राशि वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है,आपकी आय में वृद्धि हो सकती है,नौकरीपेशा लोगों को कई ऐसे काम मिलेंगे, जो उनके प्रमोशन का कारण भी बन सकते हैं,किसी मित्र से मुलाकात भी संभव है,आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ सुखद पल भी बिता सकते हैं.!
उपाय :- वृषभ राशि के जातक सूर्य ग्रहण के दौरान श्री सूक्त का पाठ करें और दूध, दही, सफेद कपड़ा, कपूर इत्यादि का दान करें.!
मिथुन राशि :- उपाय :- मिथुन राशि के जातकों को इस सूर्य ग्रहण का कुछ मिलाजुला प्रभाव महसूस होगा,अगर आप रियल एस्टेट में नया निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको अपना फैसला कुछ दिनों के लिए टालना होगा,अगर आप नया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही समय नहीं होगा,आपको अपने घर के बुजुर्गों का भी ख्याल रखना होगा.!
मिथुन राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वह सूर्य ग्रहण के दिन भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ करें और इस दौरान किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल, सब्जी, हरे रंग का कपड़ा इत्यादि का दान जरूर करें.!
कर्क राशि :- साल का पहला सूर्य ग्रहण कर्क राशि वाले लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा,लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी,आर्थिक स्थिति के साथ-साथ व्यक्तित्व में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे,लोगों को सही मार्गदर्शन दे पाएंगे,प्रगति के नये अवसरों का लाभ उठायेंगे,स्वास्थ्य में सुधार होगा.!
उपाय :- कर्क राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वह इस दौरान रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें और किसी असहाय व्यक्ति को सफेद वस्त्र, शक्कर, दूध या दूध से बनी मिठाई का दान जरूर करें.!
सिंह :- सिंह राशि के जातकों को इस ग्रहण का प्रभाव अपने पारिवारिक मोर्चे पर मिलाजुला रूप से महसूस होगा,आप अपने पारिवारिक समारोह में व्यस्त रहेंगे,आप अपने संचार कौशल की मदद से पेशेवर मोर्चे पर सफलता प्राप्त करेंगे,आप अपने आस-पास के सभी लोगों के प्रति अधिक विनम्र रहेंगे, जिससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी,लेकिन आपके ख़र्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसका असर आपकी बचत पर पड़ेगा.!
उपाय :- सूर्य ग्रहण के दौरान सिंह राशि के जातक कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और इस दिन किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को गेहूं, तांबे के बर्तन, लाल रंग के कपड़े, गुड़ इत्यादि का दान जरूर करें.!
कन्या राशि :- कन्या राशि के जातकों पर इस सूर्य ग्रहण का आंतरिक प्रभाव पड़ेगा,आप आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे,आप स्वयं को आत्मनिरीक्षण और आत्म-नियंत्रण के लिए प्रयास करते हुए महसूस करेंगे,आप कोई नया काम शुरू करने की योजना बनाएंगे, लेकिन असमंजस के कारण निर्णय लेने में थोड़ी दिक्कत महसूस होगी,आपके स्वभाव में धैर्य की कमी रहेगी.!
उपाय :- कन्या राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वह इस विशेष दिन पर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. साथ ही इस दिन गाय की सेवा करें और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरा कपड़ा, हरा फल या सब्जी इत्यादि का दान जरूर करें.!
तुला राशि :- तुला राशि के लोग अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे,आप अपने दिए गए कार्यों को तेजी से पूरा करने का प्रयास करेंगे,आपको अपने विदेशी संपर्कों से लाभ होगा,अगर आप विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो यह अच्छा समय होगा,लेकिन आपके अप्रत्याशित ख़र्चे बढ़ेंगे.!
उपाय :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि के जातक सूर्य ग्रहण के दौरान रामचरितमानस का पाठ कर सकते हैं और इस दिन दान के रूप में किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खीर, दही, शक्कर, सफेद वस्त्र इत्यादि का दान जरूर करें.!
वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि के लोग आय के कुछ नए स्रोत खुलने की उम्मीद कर सकते हैं,आपके पुराने निवेश से कुछ मुनाफ़ा हो सकता है,हालाँकि, आपको नया निवेश करने से पहले दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ना होगा,संभवतः आपका अपने विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों पर भी पूरा नियंत्रण रहेगा.!
उपाय :- वृश्चिक राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वह सूर्य ग्रहण के दौरान महाभारत का पाठ करें और सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए किसी जरूरतमंद व्यक्ति को मसूर दाल, गुड़, लाल वस्त्र, फल या गेहूं का दान जरूर करें.!
धनु :- धनु राशि के लोग अपने काम और पेशेवर मोर्चे पर व्यस्त रहेंगे,ऑफिस में काम को लेकर आप मानसिक दबाव महसूस करेंगे,आपके वरिष्ठ आपके काम में हस्तक्षेप करेंगे, जिससे आप मानसिक अशांति महसूस करेंगे,आपके अप्रत्याशित स्थानांतरण की भी संभावना है,आपके बनते कार्यों में कुछ रुकावटें आने से मानसिक अशांति रहेगी.!
उपाय :- धनु राशि सूर्य ग्रहण की अवधि में धनु राशि के जातक श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करें और सामर्थ्य अनुसार, पीले फल, चने की दाल, पीले रंग का कपड़ा, हल्दी, बेसन, गुड़ इत्यादि का दान करें.!
मकर राशि:- साल का पहला सूर्य ग्रहण मकर राशि वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है, बिजनेस करने वाले लोगों को नए निवेशक और ग्राहक मिल सकते हैं,आज आप अपने परिवार के साथ अच्छे पल बिताएंगे। विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा माना जा रहा है.!
उपाय :- मकर राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि वह सूर्य ग्रहण की अवधि में सुंदरकांड का पाठ करें और शनि से संबंधित चीजें जैसे- काले रंग का कपड़ा, सरसों का तेल, तिल, लोहे का बर्तन इत्यादि का दान जरूर करें.!
कुम्भ राशि :- कुंभ राशि वाले लोग कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना पर काम करेंगे, जिसमें आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी,कठिन प्रयासों से आपको सफलता मिलने की संभावना रहेगी,इस दौरान आप काम से जुड़ी छोटी यात्राओं की योजना बना सकते हैं,आपका नेटवर्क बढ़ेगा,लेकिन आपके काम में अचानक बदलाव या अचानक स्थानांतरण की भी संभावना रहेगी.!
उपाय :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के जातक सूर्य ग्रहण की अवधि में हनुमान चालीसा या शिव चालीसा का पाठ करें व जरूरतमंद लोगों को बर्तन, कपड़ा, भोजन का दान करें.!
मीन राशि :- मीन राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण मिला-जुला रहने वाला है,इस राशि के लोगों के जीवन में कुछ नई चीजें घटित हो सकती हैं,संतान की ओर से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है,व्यापार में निवेश बड़ा मुनाफ़ा दे सकता है। नौकरी करने वाले लोग हर क्षेत्र में सफल होंगे.!
उपाय :- ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के दौरान मेष राशि के जातकों को रामचरितमानस के अरण्य कांड का पाठ करना चाहिए और उन्हें इस दौरान चने की दाल, बेसन, हल्दी, पीले रंग का वस्त्र या फल इत्यादि का दान करना चाहिए.!
नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook पर प्राप्त कर सकते हैं.II