Budh Gochar 2024: ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सः बुद्धाय नमः…वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार माना गया है, जो ग्रहों के राजा सूर्य के सबसे नजदीक हैं,बुध मिथुन और कन्या राशियों के स्वामी हैं,यह मीन राशि में नीच के होते हैं,वहीं कन्या राशि में उच्च के हो जाते हैं,वाणिज्य-व्यापार, वाणी-विवेक के स्वामी ग्रह बुध अत्यधिक शुभ ग्रह हैं,यह 19 जुलाई, 2024 की रात्रि 20 बजकर 46 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क का गोचर पूर्ण कर अपने परम मित्र सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे.!
30 वर्षों से भी अधिक अवधी का ज्योतिष के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से जानिए बुद्ध ग्रह के सिंह राशि में प्रवेश करने से आपकी राशि पर पड़ेगा कैसा प्रभाव.:-
01. मेष राशि -: आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा. नया व्यापार शुरु करने के लिए ये बेहतर समय है. अगर आप नई नौकरी तलाश रहे हैं तो सिंह राशि में बुध के गोचर का आपको फायदा मिलेगा.!
02. वृष राशि -: सोच समझ कर पैसा खर्च करें. इस समय निवेश से बचें. बेहतर होगा कि आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें.!
03. मिथुन राशि -: धार्मिक कार्यो पर इस समय आपका खर्चा होगा. इस समय आप अपनी नौकरी के साथ साथ किसी नए बिज़नेस में भी पैसे निवेश कर सकते हैं.!
04. कर्क राशि -: कर्क राशि वाले सोच समझकर बात करें और दूसरों को विवादों में पड़ने से बचें. ये समय आपको मौन रहने और ध्यान लगाने की जरुरत हैं. अपने अंदर की खूबियों पर विचार करें.!
05. सिंह राशि -: सिंह राशि में बुध का प्रवेश इनमें आत्मविश्वास बढ़ाएगा. इन्हें काम में ज्यादा समय बिताना चाहिए. इस समय सोच समझ कर किया गया निवेश आपके आने वाले भविष्य को नई दिशा दे सकता है.!
06. कन्या राशि -: यह तनाव का समय साबित हो सकता है. आप इस समय अपना ध्यान काम की ओर केंद्रित करें. किसी पर विश्वास करने से बचें और हो सके तो परिवार वालों की सलाह ले लें.!
07.तुला राशि -: फिजुल खर्ची में आपका पैसा जाएगा. लेकिन आप अगर इस समय बिज़नेस ट्रिप प्लान करते हैं तो इससे आपको विशेष लाभ होने की उम्मीद है.!
08. वृश्चिक राशि -: किसी धार्मिक स्थान पर जाने के योग बन रहे हैं. ये समय अनुभव करने का है. आपने अपने जीवन में अब तक जितना भी संघर्ष किया है उससे समय निकालकर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएं और हो सके तो कहीं घूमने जाएं.!
09. धनु राशि -: अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. नौकरी में बदलाव देख रहे हैं तो समय अच्छा है लेकिन जवाब का इंतज़ार करना होगा. किसी को बुरा बोलने से बचें और इस समय किसी से नया रिश्ता ना बनाएं.!
10. मकर राशि -: सपनों को सच करने का समय है. सिंह राशि में बुध का गोचर आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है. शादी के लिए रिश्ता देख रहे हैं तो इस समय आपको अच्छा जीवनसाथी मिलने की संभवना है.!
11. कुंभ राशि -: मेहनत से ही पैसा आएगा लेकिन ये समय आपको कुछ नया करने के संकेत दे रहा है. आप नौकरी या व्यव्साय के साथ कुछ नया काम भी करने का प्लान कर सकते हैं.
12. मीन राशि -: यह आलस का समय हो सकता है लेकिन इससे बचें. इस समय आपका आलस आपको नुकसान पहुंचा सकता है और आलस का त्याग करने वालों को मालामाल भी बना सकता है.!