Mangal Gochar 2023: मंगल ग्रह के कन्या राशि में गोचर का प्रभाव

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print

Mangal Gochar 2023:  ॐ नमः शिवाय…..18 अगस्त 2023 को मध्याहन 15 बजकर 54 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करेंगे तथा 03 ओक्टुबर को सायंकालीन 17 बजकर 57 मिनट पर कन्याराशि से तुलाराशि में प्रवेश करेंगे, कन्या राशि चक्र की छठी राशि है,कन्या राशि संघर्ष और निर्णयों का प्रतीक है तथा यह राशि उपचार का भी संकेत है,मंगल और कन्या राशि में कई सामान्य कारक हैं और काल पुरुष का प्राकृतिक छठा घर होने के कारण मंगल आराम दायक महसूस करता है, कुछ राशियों के लिए यह भाग्यशाली साबित हो रहा है.!

मंगल को ग्रहों का सेनापति माना जाता है.तथापि मंगल पापक ग्रह हैं,लेकिन इनका प्रभाव यदि कुंडली में अच्छा हो तो जातक को पराक्रमी होने के साथ-साथ धनवान भी बना देते हैं.ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह की तीन दृष्टियां मानी गई हैं.ऐसे में मंगल ग्रह का जब गोचर होता है तो कुंडली में चार भाव प्रभावित होते हैं और व्यापक असर जातक के जीवन पर देखने को मिलता है.बुध की राशि में मंगल ग्रह का प्रवेश चार राशियों के लिए शुभ होने जा रहा है.सेनापति मंगल जब युवराज बुध की राशि में प्रवेश करेंगे तो सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.तथापि मंगल ग्रह के कन्या राशि में प्रवेश करने से मेष मिथुन कर्क,वृश्चिक और धनु राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है.!

मेष राशि -: 18 अगस्त से मंगल का गोचर आपकी राशि के छठे भाव में रहेगा,मेष राशि के लोगों के लिए मंगल का छठे भाव में होने बहुत ही मंगलकारी रहता है,इस अवधी में आप अपने दुश्मनों पर पूरी तरह का हावी रहेंगे,यदि आपको कोई मुकदमा चल रहा है तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. मंगल के कारण आप काफी आक्रामक और गुस्से में भी आ सकते हैं,थोड़ा धैर्य और क्रोध पर काबू रखे,कानूनी मामला आपके पक्ष में रहने वाला है.।

मिथुन राशि -: मंगल का यह गोचर मिथुन राशि के लोगों के लिए भी सुखद रहने वाला है,इस दौरान आपके व्यापार में वृद्धि होने के संकेत मिलेंगे,आपका व्यापार काफी अच्छा रहेगा,आपका करियर बिल्कुल वैसे ही आगे बढ़ेगा जैसा आप चाहते हैं,यदि आप अपने व्यापार का विस्तार करना चाहते हैं तो उसके लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है आप ऐसा कर सकते हैं,तथापि किसी बात को लेकर घर का माहौल थोड़ा सा परेशान कर सकता है,वहीं, जो लोग अपने घर से दूर रहते हैं इस दौरान वह अपना माता पिता के पास जा सकते हैं.!

कर्क राशि -: मंगल का यह गोचर कर्क राशि के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही मंगलकारी साबित होगा,कर्क राशि के विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा और यह उनकी पढ़ाई के लिए फायदेमंद साबित होगा,इस दौरान आपकी मुलाकात किसी मंत्री या किसी परिचित के साथ हो सकती है,छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा या उच्च अध्ययन की तैयारी कर रहे हैं तो विजयी हो सकते हैं,साथ ही इस दौरान आपके शत्रु आप पर हावी नहीं रहेंगे,वह आपको किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंच पाएंगे,

वृश्चिक राशि -: वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मंगल का यह गोचर अच्छा साबित होने वाला है,इस दौरान आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी,आप सामाजिक मेलजोल और अपने लिए एक मजबूत नेटवर्क बनाने में कामयाब रहेंगे,साथ ही इस अवधि में आपको अपने पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा,इस अवधि के दौरान आपके प्रतिस्पर्धी और प्रतिद्वंदी आपके मित्र भी बन सकते हैं,इस दौरान जो लोग लोन आदि लेना चाहते हैं उन्हें इसमें सफलता मिल सकती हैं,साथ ही जिन लोगों पर कर्ज है उनको कर्ज से मुक्ति मिलेगी,साथ ही जो लोग किसी बीमारी से जूझ रहें हैं उनको भी इस मामले में राहत मिल सकती है.।

धनु राशि -: मंगल का कन्या राशि में प्रवेश करना धनु राशि के जातकों को उनके करियर में काफी मदद करने वाला है,इस दौरान आपका करियर काफी बेहतर हो जाएगा,हो सकता है कि जो लोग नौकरी पेशा में हैं उन्हें इस समय कोई अच्छा ऑफर प्राप्त हो जाए,साथ ही आपके अंदर एक अलग ही अत्मविश्वास और ऊर्जा देखने को मिलेगी,आपको अपनी मां से इस दौरान पूरा सहयोग प्राप्त होगा, हालांकि,हो सकता है कि कामकाज के कारण आप अपने परिवार को ज्यादा समय न दे पाएं.।

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष, अंकज्योतिष,हस्तरेखा, वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.!

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on email
Share on print
नये लेख