December 2, 2024 1:57 PM

2024 Gemini Prediction || मिथुन राशिफल 2024

"ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री"

II.लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्.॥
जैसे सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, फूल हमेशा महकता रहता है.इसी तरह,नया साल आपके लिए हर दिन,हर पल मंगलमय हो.।

नमो नारायण…..आंगल नूतन वर्ष 2024 की आपको हार्दिक मंगल कामना एवं आशीर्वाद,मिथुन राशि के जातक बहुत आकर्षक होते हैं,वह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं,जीवन में हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं,इस राशि के लोग बुद्धिमता को महत्व देते हैं,इस राशि के लोग बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं,राशि स्वामी बुध होने के कारण यह अपने बोलने के अनोखे अंदाज से दूसरों को आकर्षित कर लेते हैं.!

राशि स्वामी- बुध
राशि नामाक्षर- का,की,कु,घ,छ,के,को,हा
आराध्य- श्री गणेश जी
भाग्यशाली रंग- हरा,फिरोजा,
राशि शुभवार- बुधवार, शुक्रवार, शनिवार

वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से ज्ञात कीजिये मिथुन राशि वालों के लिए नया वर्ष 2024 कैसा रहने वाला हैं.?

स्वास्थ्य -: मानसिक रूप से इस वर्ष आप संतुष्ट रहेंगे,किसी प्रकार की कोई चिंता परेशानी नहीं होने के कारण आपका स्वास्थ्य इस वर्ष अनुकूल बना रहेगा,अप्रैल के बाद समय पर प्रतिकूल होने के कारण छोटी-मोटी बीमारियों से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है,इसलिए योगाभ्यास और नियमित दिनचर्या से स्वयं को संतुलित रखने का प्रयास करना चाहिए.!

परिवार -: वर्ष के आरंभ में व्यस्तता के कारण आप अपने परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, परंतु आपके परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा,आपको भाइयों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, तृतीय स्थान पर गुरु ग्रह की दृष्टि प्रभाव से आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,पंचम स्थान पर गुरु ग्रह की दृष्टि प्रभाव से आपके बच्चों की उन्नति होगी,वह अपने बौद्धिक बल से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे,नव विवाहित व्यक्तियों को संतान की प्राप्ति हो सकती है,अप्रैल के बाद समय थोड़ा प्रभावित हो सकता है अतः उसे समय विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी.!

करियर -: वर्ष की शुरुआत में सप्तम स्थान पर गुरु ग्रह की दृष्टि प्रभाव से आप व्यापार में उन्नति प्राप्त करेंगे, नया व्यापार करने के लिए समय अनुकूल है,व्यापार में आपको भाइयों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा,एकादश स्थान पर गुरु और शनि के संयुक्त गोचरीय प्रभाव से अधिकारियों और वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा,आय में वृद्धि होगी। वर्ष भर शनि की तीसरी दृष्टि आपके आय भाव पर पड़ती रहेगी,इससे आपकी आय अच्छी होगी और सबसे खास बात यह है कि आप बचत करने के बारे में सोचेंगे,अप्रैल के बाद से गुरु का गोचर बारहवें में भाव पर होगा इसलिए ज़्यादातर पैसा आपकी यात्राओं पर खर्च होगा.!

आर्थिक स्थिति -:एकादश भाव में गुरु के प्रभाव से धनागम में निरंतरता बनी रहेगी,यह वर्ष धन आगमन के स्रोतों में वृद्धि के लिए विशेष अनुकूल है,इस समय के अंतराल में आप कोई बड़ा निवेश करेंगे,निवेश या आर्थिक मामले में कोई बड़ा निर्णय लेने से पहले उसे क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें,केतु के इस साल चतुर्थ भाव में रहने से आपको ज़मीन से जुड़े कोई काम या पैतृक संपत्ति के लिए अचानक से कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.!

विशेष :- राशिफल 2024 में अपना राशिफल तथा प्रत्येक व्रत-पर्व-त्यौहार से सम्वन्धित सटीक विवरण हेतु आप अपने “AstroDev” YouTube Channel पर क्लिक करें.!

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.II