November 13, 2024 9:36 PM

2024 Taurus Prediction || बृष राशिफल 2024

"ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री"

II.लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्.॥
जैसे सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, फूल हमेशा महकता रहता है.इसी तरह, नया साल आपके लिए हर दिन,हर पल मंगलमय हो.।

नमो नारायण…..आंगल नूतन वर्ष 2024 की आपको हार्दिक मंगल कामना एवं आशीर्वाद,वृषभ राशि के लोग स्वभाव से बहुत शांत और कोमल होते हैं,इस राशि के लोग अपनी क्षमता को अच्छी तरह से जानते हैं,इन्हें धन, संपत्ति और मान-सम्मान अच्छा लगता है,इस राशि के जातक दृढ़निश्चयी होते हैं। कठोर से कठोर फैसले लेने से भी हिचकते नहीं हैं,वृषभ राशि के लोगों को अनुशासन पसंद होता है और वो इसमें कभी भी लापरवाही करना पसंद नहीं करते हैं.!

राशि स्वामी -शुक्र
राशि नामाक्षर – ई,उ,ए,ओ,वा,वू,वे,वो.!
आराध्य – श्री दुर्गा जी
भाग्यशाली रंग – सफेद,ऑफ वाइट (सफेद)
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार,बुधवार, शनिवार.!

वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से ज्ञात कीजिये बृष राशि वालों के लिए नया वर्ष 2024 कैसा रहने वाला हैं.?

स्वास्थ्य -: द्वादश स्थान के गुरु आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बना सकते हैं,गुरु ग्रह के अग्नि तत्व राशि में होने के कारण पित्त या पेट संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,परंतु अप्रैल के बाद गुरु ग्रह का गोचरीय प्रभाव राशि स्थान में होने से स्वास्थ्य, दिनचर्या व आहार संबंधी सुधार आना शुरू हो जाएगा.!

परिवार -: वर्ष के आरंभ में चतुर्थ स्थान पर गुरु और शनि ग्रह की संयुक्त दृष्टि प्रभाव से पारिवारिक अनुकूलता बनी रहेगी,परिवार में परस्पर सहयोग और भावनात्मक लगाव रहेगा,अप्रैल के बाद का समय और अनुकूल हो रहा है,आपके परिवार में पुत्र आदि का विवाह या मांगलिक कार्य संपन्न होंगे,सप्तम स्थान पर गुरु और शनि के संयुक्त दृष्टि प्रभाव से जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे,समय काफी अनुकूल हो रहा है आपके बच्चे अपने परिश्रम से आगे बढ़ेंगे वह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करेंगे.!

करियर -: वृषभ राशि के लिए करियर की दृष्टि से यह वर्ष काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है,इस वर्ष शनि आपकी राशि से दशम भाव में रहने वाले हैं जिसके चलते आपको कड़ी मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा,वर्ष के आरंभ में द्वादश स्थान में गुरु के गोचरीय प्रभाव से कार्य व्यवसाय में विदेशी संबंधों से लाभ प्राप्त होगा,नौकरी करने वालों को अपने कार्यस्थल पर मान सम्मान प्राप्त होगा,मई से सप्तम स्थान पर गुरु और शनि ग्रह की संयुक्त दृष्टि प्रभाव से व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा,मई से वर्षांत तक राशि स्थान का गुरु व्यापार में नए अवसरों को प्रदान करेगा,ग्यारहवें भाव में स्थित राहु का गोचर धन आगमन के नए मार्ग बनाएगा.!

आर्थिक स्थिति -: एकादश स्थान के राहु इस वर्ष अचानक लाभ कराते रहेंगे,अप्रैल से देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपकी राशि में होने के कारण उन्नति होगी,आपके प्रयास से आपकी आर्थिक स्थिति सृदृढ़ होगी,भूमि भवन जमीन से संबंधित रुके हुए कार्य इस वर्ष संपन्न होने की पूरी संभावना बनती है.!

विशेष :- राशिफल 2024 में अपना राशिफल तथा प्रत्येक व्रत-पर्व-त्यौहार से सम्वन्धित सटीक विवरण हेतु आप अपने “AstroDev” YouTube Channel पर क्लिक करें.!

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.II