March 21, 2025 9:49 PM

2024 Scorpio Prediction || बृश्चिक राशिफल 2024

"ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री"

II.लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्.॥
जैसे सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, फूल हमेशा महकता रहता है.इसी तरह,नया साल आपके लिए हर दिन,हर पल मंगलमय हो.।

नमो नारायण…..आंगल नूतन वर्ष 2024 की आपको हार्दिक मंगल कामना एवं आशीर्वाद,वृश्चिक राशि के जातकों का व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है,इस राशि के लोग काफी आकर्षक व्यक्तित्व के माने जाते हैं,हालांकि ये ऐसे होते हैं कि अपनी भावनाओं को काबू में रख लेते हैं,सामने वाले लोग इनके मन की बातों को जल्द समझ नहीं सकते,मंगल राशि के स्वामित्व वाले इस राशि के लोगों को काफी साहसी और हिम्मत वाला माना जाता है.!

राशि स्वामी -मंगल
राशि नामाक्षर -तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू
आराध्य -श्री हनुमान जी
भाग्यशाली रंग -लाल
राशि शुभवार- मंगलवार, बृहस्पतिवार, रविवार

वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से ज्ञात कीजिये बृश्चिक राशि वालों के लिए नया वर्ष 2024 कैसा रहने वाला हैं.?

स्वास्थ्य -: स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत कुछ छोटी-मोटी बीमारियों से हो सकती है,छठे स्थान का गुरु छोटी मेरी छोटी-मोटी बीमारियों से स्वास्थ्य प्रभावित कर सकता है,ऐसे में स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा,अप्रैल के बाद देवगुरु बृहस्पति का गोचर स्वास्थ्य के लिए बेहद अनुकूल हो जाएगा, आप स्वयं को स्वस्थ और खुश मिजाज महसूस करेंगे,लेकिन वर्षभर नियमित योग्य अभ्यास और स्वस्थ दिनचर्या का पालन करना चाहिए.!

परिवार -: इस वर्ष चतुर्थ स्थान के शनि आपके परिवार में कुछ विषम परिस्थिति उत्पन्न कर सकते हैं,आपका पारिवारिक माहौल खराब हो सकता है,अप्रैल के बाद गुरु ग्रह का गोचर शुभ हो रहा है जिससे आपका पारिवारिक माहौल अनुकूल हो जाएगा,यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह की पूर्ण संभावनाएं बनेंगी,पंचम भाव में राहु ग्रह का गोचर संतान के लिए अच्छा नहीं है,संतान को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं,उसका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है जिसका नकारात्मक प्रभाव उनकी शिक्षा पर भी पड़ सकता है,गर्भवती महिलाओं को गर्भ रक्षा हेतु विशेष सावधान रहने की आवश्यकता इस वर्ष रहेगी.!

करियर -: वर्ष की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी,नौकरी में उन्नति, विदेश यात्रा में सफलता, शत्रुओं पर जीत और आर्थिक लाभ, मतलब कह सकते हैं कि आपके लिए साल 2024 की शुरुआत वैसी ही होगी, जैसा कि सभी चाहते हैं,अप्रैल तक गुरु छठें भाव में रहेंगे,इस दौरान आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे,नयी परियोजना में आप आसानी से डील कर पाएंगे,मई से देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके व्यवसाय को बहुत अच्छा रखेगा,बिजनेस करने वालों को नए अवसर मिलेंगे.!

आर्थिक स्थिति -: द्वितीय स्थान पर गुरु की दृष्टि प्रभाव से आप इच्छित बजट कर अपनी आर्थिक स्थिति को अच्छा बना सकते हैं,अप्रैल के बाद गुरु ग्रह का गोचर और अनुकूल हो रहा है उसे समय आपके मित्र या जीवनसाथी के माध्यम से धन लाभ हो सकता है,शनि का गोचर अचल सम्पत्ति का योग बना रहा है,वर्ष के प्रारंभ में द्वादश स्थान पर गुरु की दृष्टि से आपको विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है.!

विशेष :- राशिफल 2024 में अपना राशिफल तथा प्रत्येक व्रत-पर्व-त्यौहार से सम्वन्धित सटीक विवरण हेतु आप अपने “AstroDev” YouTube Channel पर क्लिक करें.!

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.II