2024 Libra Prediction || तुला राशिफल 2024

"ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री"

II.लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्.॥
जैसे सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, फूल हमेशा महकता रहता है.इसी तरह,नया साल आपके लिए हर दिन,हर पल मंगलमय हो.।

नमो नारायण…..आंगल नूतन वर्ष 2024 की आपको हार्दिक मंगल कामना एवं आशीर्वाद,राशि चक्र की सातवीं राशि तुला है,इसका संकेत तराजू है,जो इस राशि के संतुलन की सहज भावना को दर्शाता है, इस राशि के लोग हमेशा सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास करते हैं,तुला राशि के जातकों का व्यक्तित्व संचारक होता है,वह किसी भी परिस्थिति से अपने निपटने में निपुण है,वह कूटनीतिक, चतुर और अविश्वनीय रूप से करिश्माई होते हैं.!

राशि स्वामी -शुक्र
राशि नामाक्षर -रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये
आराध्य -श्री दुर्गा जी
भाग्यशाली रंग -सफेद, सिल्वर
राशि अनुकूल वार- शुक्रवार, शनिवार, बुधवार

वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से ज्ञात कीजिये तुला राशि वालों के लिए नया वर्ष 2024 कैसा रहने वाला हैं.?

स्वास्थ्य -: राशि स्थान पर गुरु की दृष्टि प्रभाव से आपके मन में अच्छे विचार आएंगे,अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपका खान-पान एवं दिनचर्या उत्तम होगी,यदि मौसम जनित कोई रोग बीमारी भी है तो आप शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे,मई मे बृहस्पति आपकी राशि से आठवें घर में जाएंगे,तब आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा,इसके बाद छोटी बीमारी को भी गंभीरता से लें,क्योंकि इस दौरान बार-बार पेटदर्द की समस्या आपको हो सकती है.!

परिवार -: वर्ष की शुरुआत में आपको भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा,सप्तमस्थ गुरु के प्रभाव से आपकी पत्नी के साथ संबंध मधुर होंगे,यदि आप अविवाहित हैं तो आपका विवाह हो सकता है,अप्रैल के बाद द्वितीय स्थान पर गुरु एवं शनि की संयुक्त दृष्टि के कारण आपके परिवार में सुख शांति रहेगी, संतान के लिए समय शुभ रहेगा आपके बच्चे अपने परिश्रम और पराक्रम के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे,अप्रैल के बाद अष्टम स्थान का गुरु आपकी संतान को मानसिक अशांति भी दे सकता है जिसका नकारात्मक प्रभाव उनकी पढ़ाई लिखाई पर भी पड़ सकता है.!

करियर -: इस वर्ष सप्तम स्थान पर गुरु एवं शनि के संयुक्त गोचरीय प्रभाव से आपके व्यवसाय में उत्तम लाभ होगा,अप्रैल के बाद शत्रुओं द्वारा कार्यों में रुकावटें डाली जा सकती हैं,परंतु छठे भाव के राहु के प्रभाव से उन पर विजय प्राप्त करेंगे,बिजनेस में कुछ नया करने के बारे में सोच सकेंगे,मई से जब बृहस्पति की स्थिति बदलेगी और बृहस्पति आपकी राशि से आठवें घर में जाएंगे तो बिजनेस या नौकरी में आपको काफी सम्मान और लाभ मिलेगा.इस साल विदेश से जुड़ा आपका कोई सपना सच हो सकता है.!

आर्थिक स्थिति -: आर्थिक दृष्टिकोण से वर्ष का प्रारंभ उत्तम रहेगा,आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए जीवनसाथी एवं बड़े भाई का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा,अप्रैल के बाद द्वितीय एवं चतुर्थ स्थान पर गुरु ग्रह की दृष्टि प्रभाव से आपको भूमि भवन वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा.!

विशेष :- राशिफल 2024 में अपना राशिफल तथा प्रत्येक व्रत-पर्व-त्यौहार से सम्वन्धित सटीक विवरण हेतु आप अपने “AstroDev” YouTube Channel पर क्लिक करें.!

नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.II