II.लब्ध्वा शुभं नववर्षेऽस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम्.॥
जैसे सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, फूल हमेशा महकता रहता है.इसी तरह,नया साल आपके लिए हर दिन,हर पल मंगलमय हो.।
नमो नारायण…..आंगल नूतन वर्ष 2024 की आपको हार्दिक मंगल कामना एवं आशीर्वाद,कन्या राशि के जातकों का स्वभाव से विनम्र और मृदुभाषी होता है,यह लोग सच्चे दोस्त साबित होते हैं और दोस्ती निभाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं,किसी भी तरह की मुश्किल आने पर यह लोग पहले घबरा जाते हैं लेकिन फिर खुद को संभालकर स्थिति पर नियंत्रण पाते हैं,इनकी विनम्रता को लोग कभी-कभी इनकी कमजोरी समझ लेते हैं,इनमें हर मुद्दे को समझने की क्षमता होती है.!
राशि स्वामी -बुध
राशि नामाक्षर -टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठ,पे,पो
आराध्य -श्री गणेश जी
भाग्यशाली रंग -हरा
राशि शुभवार-बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
वैदिक ज्योतिषशास्त्र की गणना और चंद्र राशि के आधार पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य “ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री” जी से ज्ञात कीजिये कन्या राशि वालों के लिए नया वर्ष 2024 कैसा रहने वाला हैं.?
स्वास्थ्य -: अष्टमस्थ गुरु और लग्न स्थान पर राहु की दृष्टि के कारण आपके स्वास्थ्य में इस वर्ष उतार-चढ़ाव बना रहेगा,यदि पहले से कोई बीमारी है तो सावधानी की अधिक आवश्यकता रहेगी, अप्रैल के बाद राशि स्थान पर गुरु की पंचम दृष्टि प्रभाव से आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा,मानसिक स्थिति बेहतर होगी,राशि में केतु के प्रभाव से धार्मिक कृतियों में रुचि बढ़ेगी जिससे आप मानसिक रूप से संतुष्ट और शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे.!
परिवार -:- चतुर्थ एवं द्वितीय स्थान पर गुरु के दृष्टि प्रभाव से आपके परिवार में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा,आपको परिवार का सहयोग प्राप्त होगा,सप्तम स्थान का केतु आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य तथा उसके साथ संबंधों में समस्याएं उत्पन्न करेगा या किसी कार्यवश आप अपने घर से दूर रह सकते हैं,अप्रैल तक संतान की शिक्षा व स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें,अप्रैल के बाद समय शुभ है, आपके बच्चों का भाग्योदय होगा तथा शिक्षा में वह बेहतर करेंगे,नवविवाहित व्यक्तियों के लिए संतान प्राप्त की संभावनाएं भी बनेगी.!
करियर -: इस वर्ष अपने परिश्रम के बल पर कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे,सप्तम स्थान का कटु आपके व्यवसाय में उतार चढ़ाव का योग बन रहा है,अतः इस समय के अंतराल में आप कोई नया व्यापार प्रारंभ ना करें,अष्टमस्थ गुरु के प्रभाव से आपके कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं द्वारा रुकावटें डाली जा सकती हैं,किंतु अप्रैल के बाद गुरु ग्रह का गोचर नवम भाव में होने से स्थितियों में आशातीत सुधार होगा,आप नए उत्साह से अपने कार्य व्यवसाय को अच्छी गति दे पाएंगे,इस वर्ष शनि का गोचर छठे भाव में रहेगा, शनि प्रतिस्पर्धा में आपको विजयी बनाएंगे.!
आर्थिक -: अप्रैल तक पैतृक संपत्ति के साथ-साथ परिवार का विश्वास प्राप्त होगा,अप्रैल के बाद नवम स्थान का गुरु आर्थिक उन्नति के लिए अच्छा रहेगा,गुरु ग्रह का गोचर अनुकूल होने के कारण आपके धनागम में वृद्धि होगी,छठे भाव में शनि ग्रह का गोचर बाहर अथवा विदेश से कुछ धनागम की संभावनाएं दे रहा है,आपके आय के स्रोत इस वर्ष कुछ नए माध्यम से भी हो सकते हैं.!
विशेष :- राशिफल 2024 में अपना राशिफल तथा प्रत्येक व्रत-पर्व-त्यौहार से सम्वन्धित सटीक विवरण हेतु आप अपने “AstroDev” YouTube Channel पर क्लिक करें.!
नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें.II