विनायक चतुर्थी व्रत कथा या संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा
गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) के संबंध में एक कथा लोक प्रसिद्ध है। कथा के अनुसार एक बार माता पार्वती के मन में ख्याल आता है कि उनका कोई पुत्र नहीं है। ऐसे में वे अपने मैल से एक बालक की मूर्ति बनाकर उसमें जीवन भरती हैं। इसके बाद वे कंदरा में स्थित कुंड में स्नान करने के लिए चली जाती हैं। परंतु जाने से पहले माता बालक को आदेश देती हैं कि किसी परिस्थिति में किसी को भी कंदरा में प्रवेश न करने देना। बालक अपनी माता के आदेश का पालन करने के लिए कंदरा के द्वार पर पहरा देने लगता है। कुछ समय बीत जाने के बाद वहां भगवान शिव पहुंचते हैं। शिव जैसे ही कंदरा के भीतर जाने के लिए आगे बढ़ते हैं बालक उन्हें रोक देता है। शिव बालक को समझाने का प्रयास करते हैं लेकिन वह उनकी एक नहीं सुनता है, जिससे क्रोधित हो कर भगवान शिव अपनी त्रिशूल से बालक का शीश धड़ से अलग कर देते हैं।
इस अनिष्ट घटना का आभास माता पार्वती को हो जाता है। वे स्नान कर कंदरा से बाहर आती हैं और देखती है कि उनका पुत्र धरती पर मृत पड़ा है और उसका शीश कटा है। यह दृश्य देख माता क्रोधित हो जाती हैं जिसे देख सभी देवी-देवता भयभीत हो जाते हैं। तब भगवान शिव गणों को आदेश देते हैं कि ऐसे बालक का शीश ले आओ जिसकी माता का पीठ उस बालक की ओर हो। गण एक हथनी के बालक का शीश लेकर आते हैं शिव गज के शीश को बालक के धड़ से जोड़कर उसे जीवित करते हैं। इसके बाद माता पार्वती शिव से कहती हैं कि यह शीश गज का है जिसके कारण सब मेरे पुत्र का उपहास करेंगे। तब भगवान शिव बालक को वरदान देते हैं कि आज से संसार इन्हें गणपति के नाम से जानेगा। इसके साथ ही सभी देव भी उन्हें वरदान देते हैं कि कोई भी मांगलिक कार्य करने से पूर्व गणेश की सर्वप्रथम पूजा करना अनिवार्य होगा। यदि ऐसा कोई नहीं करता है तो उसे उसके अनुष्ठान का फल नहीं मिलेगा।

अन्य मंत्र
- अनंत चतुर्दशी की व्रत कथा
- अहोई अष्टमी व्रत कथा
- करवा चौथ व्रत कथा
- काल भैरव की पौराणिक कथा
- गुरु बृहस्पतिवार व्रत कथा
- गोवर्धन अन्नकूट पूजा व्रत कथा
- छठ व्रत कथा
- जितिया व्रत कथा
- नगुला चविथी व्रत कथा
- नरसिंह जयंती
- प्रदोष व्रत कथा
- बसंत पंचमी व्रत कथा
- बुधवार व्रत कथा
- भाई दूज व्रत कथा
- मंगलवार व्रत कथा
- महालक्ष्मी व्रत कथा
- मां मंगला गौरी व्रत कथा
- रविवार व्रत कथा
- रोहिणी व्रत कथा
- वट सावित्री व्रत कथा
- विनायक चतुर्थी व्रत कथा या संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा
- शनिवार व्रत कथा
- शरद पूर्णिमा व्रत की कथा
- शुक्रवार व्रत कथा
- सकट चौथ व्रत कथा
- साईं बाबा व्रत कथा
- सोमवार व्रत कथा
- हनुमान जयंती व्रत कथा