October 30, 2024 5:32 AM

2024 April Month Vrat Parv Special Issue: अप्रैल माह व्रत पर्व विशेषाङ्क

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
जय माता दी…..सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा या उनसे संबंधित व्रत-त्योहार आदि से जुड़ा होता है.इसी कड़ी में यदि बात करें अंग्रेजी कैलेंडर के वर्ष के Fourth Month April महीने की तो व्रत-पर्वों के दृषिकोण से माह अत्यधिक महत्पूर्ण है अप्रैल मास में पापमोचनी एकादशी,खग्रास सूर्यग्रहण के तत्पश्चात चैत्र वासन्त नवरात्र के होगा आरम्भ तो मास के मध्य में वैशाख-मेष संक्रांति तथा श्रीराम नवमी का शुभ संयोग बन रहा हैं,तदुपरान्त कामदा एकादशी श्रीहनुमान जयंती (दक्षिण भारत) तथा चैत्र पूर्णिमा के साथ इस मास का समापन होगा,इस माह में 13 अप्रैल को सूर्य नारायण मीन राशि का गोचर पूर्ण कर अपनी मूलत्रिकोण में उच्च की राशि मेष राशि में प्रवेश करेंगे.!
ग्रह नक्षत्रों की दृष्टिकोण से अप्रैल माह में 09,तारिक बुद्ध ग्रह मीन राशि में 13 अप्रैल को सूर्य ग्रह मेष राशि में 23 अप्रैल को मंगल ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो 24,अप्रैल शुक्र ग्रह मेष राशि में प्रवेश करते ही हो जाएंगे अस्त तथा 25,अप्रैल बुद्ध ग्रह मीन राशि में उदय हो रहे हैं,अंग्रेजी कैलेंडर के 4th Month में कब कौन सा तीज-त्योहार पड़ेगा,आइए विस्तार से जानने के लिए देखते हैं अप्रैल महीने का कैलेंडर…….

01 अप्रैल शीतला सप्तमी
02 अप्रैल शीतला अष्टमी व्रत
05 अप्रैल पापमोचिनी एकादशी
05 अप्रैल पंचक आरंभ
06 अप्रैल शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
06 अप्रैल वारुणी योग
07 अप्रैल मासिक शिवरात्रि
08 अप्रैल चैत्र सोमवती अमावस्या
08 अप्रैल सौमवती अमावस्या उपाय
08 अप्रैल गंडमूल
08 अप्रैल खग्रास सूर्य ग्रहण अवधी महत्व राशियों पर प्रभाव व उपाय
09 अप्रैल नव विक्रम सम्वत 2081 (कालयुक्त) प्रारम्भ
09 अप्रैल चैत्र (वासन्त) नवरात्रि प्रारम्भ
09 अप्रैल चैत्र नवरात्रि घट/कलश स्थापना शुभ मुहूर्त व विधि
09 अप्रैल माँ शैलपुत्री पूजन
09 अप्रैल चैत्र नवरात्र 2024
09 अप्रैल गुड़ी पड़वा ध्वजारोहण
09 अप्रैल गंडमूल 29:07,बजे तक.
10 अप्रैल माँ ब्रह्मचारिणी पूजन
11 अप्रैल माँ चन्द्रघण्टा पूजन
11 अप्रैल मत्स्य जयन्ती
11 अप्रैल गणगौरी तृतीया
12 अप्रैल माँ कुष्मांडा पूजन
12 अप्रैल दमनक विनायक चतुर्थ
12 अप्रैल श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत
13 अप्रैल वैशाख-मेष संक्रांति,
13 अप्रैल माँ स्कन्द माता पूजन
13 अप्रैल सूर्य का मेष राशि में प्रवेश और आपकी राशि पर प्रभाव
13 अप्रैल स्कन्द षष्ठी
14 अप्रैल माँ कात्यायनी पूजन
14 अप्रैल कन्या पूजन व विसर्जन विधि
15 अप्रैल माँ कालरात्रि पूजन
15 अप्रैल अशोकाष्टमी
16 अप्रैल दुर्गाष्टमी पर्व
16 अप्रैल बुधाष्टमी व्रत
16 अप्रैल माँ महा गौरी पूजन
17 अप्रैल श्रीराम नवमी
17 अप्रैल माँ सिद्धिदात्री पूजन
17 अप्रैल श्री दुर्गा नवमी
18 अप्रैल नवरात्र पारणा
19 अप्रैल कामदा एकादशी
19 अप्रैल सूर्य सायन-ग्रीष्म ऋतू प्रारम्भ
20 अप्रैल श्रीविष्णु दमनोत्सव
21 अप्रैल प्रदोष व्रत (शुक्ल )
21 अप्रैल महावीर स्वामी जयन्ती
22 अप्रैल श्रीशिव दमनोत्सव
23 अप्रैल श्री हनुमान जयंती (दक्षिणी भारत)
23 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा
23 अप्रैल वैशाख स्नान प्रारंभ,
24 अप्रैल वैशाख शुक्र ग्रह अश्विनी-मेष 23:58, बजे प्रवेश-अस्त
25 अप्रैल बुध ग्रह 18:24,बजे मेष राशि में मार्गी
26 अप्रैल गण्डमूल-मूल प्रारम्भ
27 अप्रैल श्रीगणेश चतुर्थी व्रत
28 अप्रैल सती अनुसूया जयंती
30 अप्रैल त्रिपुष्कर योग

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook पर प्राप्त कर सकते हैं.II

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest