November 2, 2024 10:26 AM

2023 November Month Vrat Parv Special Issue: : नवम्बर माह व्रत पर्व विशेषाङ्क

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

॥ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा॥
॥ॐ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोद्यात॥
॥ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: …..सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा या उनसे संबंधित व्रत-त्योहार आदि से जुड़ा होता है.इसी कड़ी में यदि बात करें नवम्बर महीने की तो व्रत-पर्वों के दृषिकोण से माह माह अत्यधिक महत्पूर्ण है नवम्बर मास का प्रारम्भ होगा सौभाग्यवती स्त्रियों के महत्वपूर्ण करवाचौथ के पवित्र व्रत से तो इसी माह में अहोई अष्टमी जैसे के सन्तान हितकारी व्रत के बाद पांच दिवसीय प्रकाशोत्सव धनतेरस-रूपचौदश-दीपावली-अन्नकूट-भाईदूज जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार भी इस नवम्बर माह आनेवाले है,इस माह के मध्य में सूर्यनारायण तुलाराशि से बृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे तो देवोथान-तुलसीविवाह जैसे माँगलिक पर्व भी नवम्बर माह आने वाले हैं तथा देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा-गुरुनानक जयन्ती के साथ इस मास का समापन होगा,ग्रह-नक्षत्र की स्थिति में शुक्र-बुद्ध-मंगल-सूर्य आदि ग्रह इस माह राशि परिवर्तन के साथ लगभग पांच महीने बाद शनि ग्रह 04 नवम्बर को मार्गी होने वाले हैं,अंग्रेजी कैलेंडर के 11th Month में इस साल कब कौन सा तीज-त्योहार पड़ेगा,आइए विस्तार से जानने के लिए देखते हैं नवम्बर महीने का कैलेंडर…….

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest