आरती करते समय भक्त का मन स्वच्छ होना चाहिये अर्थात उसे पूरे समर्पण के साथ आरती करनी चाहिये तभी उसे आरती का पुण्य प्राप्त होता है। माना जाता है कि भक्त इस समय अपने अंतर्मन से ईश्वर को पुकारते हैं इसलिये इसे पंचारती भी कहा जाता है।
ॐ जय जगदीश हरे
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥
ॐ जय जगदीश हरे।
जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का।
स्वामी दुःख विनसे मन का।
सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥
ॐ जय जगदीश हरे।
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूँ मैं किसकी।
स्वामी शरण गहूँ मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूँ जिसकी॥
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।
स्वामी तुम अन्तर्यामी।
पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता।
स्वामी तुम पालन-कर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥
ॐ जय जगदीश हरे।
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
स्वामी सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूँ दयामय, तुमको मैं कुमति॥
ॐ जय जगदीश हरे।
दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
स्वामी तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥
ॐ जय जगदीश हरे।
विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
स्वमी पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, सन्तन की सेवा॥
ॐ जय जगदीश हरे।
श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे।
स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥
ॐ जय जगदीश हरे।

अन्य मंत्र
- ॐ जय जगदीश हरे
- श्री गणेशजी की आरती
- आरती गजबदन विनायक
- आरती श्री गणपति जी
- आरती कुंजबिहारी की
- श्री बाँकेबिहारी की आरती
- आरती श्री हनुमानजी
- आरती श्री रामचन्द्रजी
- श्री रामायणजी की आरती
- शिवजी की आरती
- आरती श्री सत्यनारायणजी
- आरती श्री सूर्य जी
- श्री पुरुषोत्तम देव की आरती
- शनिदेव की आरती
- श्री नरसिंह भगवान की आरती
- आरती श्री गोवर्धन महाराज की
- श्री चित्रगुप्त जी की आरती
- आरती श्री अम्बा जी
- आरती श्री लक्ष्मी जी
- आरती श्री सरस्वती जी
- आरती श्री वैष्णो देवी
- आरती श्री गंगा जी
- आरती श्री दुर्गाजी
- आरती अहोई माता की
- एकादशी माता की आरती
- श्री पार्वती माता जी की आरती
- आरती ललिता माता की
- श्री तुलसी जी की आरती
- गायत्री माता आरती
- श्री खाटू श्यामजी की आरती
- रविवार आरती
- मंगलवार आरती
- बुधवार आरती
- गुरुवार आरती
- शुक्रवार आरती
- शनिवार आरती