October 30, 2024 5:32 AM

2024 March Month Vrat Parv Special Issue: मार्च माह व्रत पर्व विशेषाङ्क

'ज्योतिर्विद डी डी शास्त्री'

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest

‘ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा.II
ॐ नमः शिवाय…..सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा या उनसे संबंधित व्रत-त्योहार आदि से जुड़ा होता है.इसी कड़ी में यदि बात करें अंग्रेजी कैलेंडर के वर्ष के Third Month March महीने की तो व्रत-पर्वों के दृषिकोण से माह अत्यधिक महत्पूर्ण है मार्च मास में विजया एकादशी,महाशिवरात्रि,मास के मध्य में माघ फाल्गुन अमावस्या का शुभ संयोग बन रहा हैं,तदुपरान्त चैत्र संक्रांति,आमलकी एकादशी तथा श्रीरंग पंचमी के साथ इस मास का समापन होगा,इस माह में 14 मार्च को सूर्य नारायण कुम्भ राशि का गोचर पूर्ण कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.!

मार्च माह में 07,तारिक बुद्ध ग्रह मीन तथा शुक्र ग्रह कुम्भ राशि में 15,मार्च को मंगल कुम्भ राशि में 17,मार्च को शनि ग्रह कुंभ राशि में पूर्व दिशा में उदय हो रहे हैं,25 मार्च को बुद्ध ग्रह मेष राशि प्रवेश करेंगे तो Month end में 31,मार्च को शुक्र ग्रह गोचर में परिवर्तन कर अपनी उच्च मीन राशि में प्रवेश करेंगे.अंग्रेजी कैलेंडर के 3rd Month में कब कौन सा तीज-त्योहार पड़ेगा,आइए विस्तार से जानने के लिए देखते हैं फरवरी महीने का कैलेंडर…….

03 मार्च गण्डमूल प्रारम्भ
04 मार्च जानकी व्रत
05 मार्च रामदास नवमी
06 मार्च विजया एकादशी व्रत (स्मार्त)
07 मार्च विजया एकादशी व्रत (वैष्णव)
07 मार्च बुद्ध ग्रह 09:35,बजे मीन राशि में प्रवेश
07 मार्च शुक्र ग्रह 10:46,कुम्भ राशि में प्रवेश
08 मार्च पंचक आरंभ
08 मार्च महाशिवरात्रि ‘रुद्राभिषेक’ महत्व विशेषाङ्क
08 मार्च श्री महाशिवरात्रि व्रत,प्रदोष व्रत,
10 मार्च फाल्गुन (अमावस) अमावस्या
12 मार्च फूलेरा दूज,
12 मार्च श्री राम कृष्ण परमहंस जयंती
13 मार्च श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत
14 मार्च फूल संग्राद/फूलदेई पर्व
14 मार्च चैत्र/मीन संक्रांति,
14 मार्च सूर्य का मीन राशि में सभी राशियों पर प्रभाव
14 मार्च याज्ञवल्क्य जयंती
15 मार्च मंगल ग्रह कुम्भ राशि में और सभी राशियों पर प्रभाव
17 मार्च शनि ग्रह कुम्भ राशि में उदय और सभी राशियों पर प्रभाव
17 मार्च होलाष्टक में क्या करें क्या न करें व महत्व
17 मार्च होलाष्टक आरंभ
17 मार्च अन्नपूर्णा अष्टमी
20 मार्च आमलकी एकादशी
20 मार्च गण्डमूल प्रारम्भ
22 मार्च प्रदोष व्रत
24 मार्च होलिका दहन
24 होलिका दहन मुहूर्त,पूजन विधि,व कथा
25 मार्च साल का पहल चन्द्र ग्रहण टाइमिंग व आपकी राशि पर प्रभाव
25 मार्च फाल्गुन पूर्णिमा
25 मार्च होलाष्टक समाप्त,होली पर्व,
25 मार्च श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती
25 मार्च होलिका विभूति धारण,धुलिवन्दन,
26 मार्च वसन्तोत्सव
26 मार्च बुद्ध ग्रह 03:07,बजे मेष राशि में प्रवेश
27 मार्च संत तुकाराम जयंती
28 मार्च श्री गणेश चतुर्थी व्रत
28 मार्च संकष्टी चतुर्थी
29 मार्च श्री भगवान्नारायण जयंती
30 मार्च श्री रंग पंचमी
30 मार्च मेला नवचंडी मेरठ प्रारंभ
30 मार्च गण्डमूल प्रारम्भ,
31 मार्च एकनाथ षष्ठी
31 मार्च शुक्र ग्रह का अपनी उच्च राशि में प्रवेश,बनेगा मालब्य योग और आपकी राशि पर प्रभाव

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पित ‘Astro Dev’ YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook पर प्राप्त कर सकते हैं.!

नोट :- ज्योतिष अंकज्योतिष वास्तु रत्न रुद्राक्ष एवं व्रत त्यौहार से सम्बंधित अधिक जानकारी ‘श्री वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु सदन’ द्वारा समर्पितAstro Dev YouTube Channel & www.vaidicjyotish.com & Facebook Pages पर प्राप्त कर सकते हैं.II
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on whatsapp
Share on telegram
Share on email
Share on print
Share on pinterest